जिला बैडमिंटन स्पर्धा में जुटे २०० खिलाड़ी
राज्य बैडमिंटन स्पर्धा में खेलने जाने वाली रायपुर जिले की जूनियर टीम में स्थान पाने के लिए राजधानी के खिलाडिय़ों में होड़ मची है। अंडर १० से १६ साल के वर्ग में करीब २०० खिलाड़ी मैदान में हैं।
सप्रे बैडमिंटन हॉल में शाम से प्रारंभ हुई चैंपियनशिप में खेलने के लिए भारी संख्या में खिलाड़ी आए। जिला संघ के अनुराग और कविता दीक्षित ने बताया कि अंडर १३ साल वर्ग में बालकों को ६४ खिलाडिय़ों का फिक्चर बनाना पड़ा है। इस वर्ग में ३२ बालिका मैदान में हैं। इसी तरह से अंडर १० साल वर्ग में २४ बालक, १६ बालिकाएं, अंडर १६ साल में ५० से ज्यादा बालक और १६ बालिकाएं टीम में स्थान पाने के लिए मैदान में हैं। यह चैंपियनशि खिलाडिय़ों की ज्यादा संख्या के कारण तीन दिनों तक करवाई जाएगी। राज्य चैंपियनशिप कोरिया में २० अगस्त से होगा।
जिला चैंपियनशिप का उद्घाटन छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अखिल घगट ने किया। पहले दिन खेले गए मैचों में अंडर १० साल बालक वर्ग में अजनेश गुप्ता ने इशान भटनागर को २१-४, २१-१२, प्रिंस नत्थानी ने असत देशमुख को २१-५, २१-१५, मोहित राज शर्मा ने मोहित साहू को २१-६, २१-५ से हराया। अंडर १३ बालिका वर्ग में अर्पणा पटेल ने अनुष्का खेतान को २१-६, २१-६, अरूणा चौहान ने शारबी साहू को २१-४, २१-१०,करिश्मा चौधरी ने प्रिया अग्रवाल को २१-७, २१-१२, एश्वर्या यदु ने करिश्मा चौधरी का २१-९, २१-५ से मात दी। अंडर १६ साल बालिका वर्ग के एक मैच में अनुशा पिल्ले ने अर्पणा पटेल को २१-३, २१-५ से हराया। अंडर १३ बालक वर्ग में अनुज अग्रवाल ने मोहित साहू को २१-७, २१-८, आदित्य सेठ ने संस्कार अम्बरानी को २१-९, २१-७, सुमंत ने मानव जैन को २१-१४, २१-१२ से सिद्धार्थ सिंह ने अविरल राठी को २१-१४, २१-८ से हराया।
रविवार, 2 अगस्त 2009
शनिवार, 1 अगस्त 2009
एक खेल के दो नेशनल छत्तीसगढ़ में
छत्तीसगढ़ में नए खेल रोप स्किपिंग को स्थापित करने के लिए शिक्षा विभाग के साथ अब विद्या भारती ने भी कमर कस ली है। एक तरफ स्कूली राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन यहां होना है, तो दूसरी तरफ विद्या भारती ने भी अपने स्कूलों की राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन यहां करने का फैसला किया है। विद्या भारती इस खेल को लेकर कुछ ज्यादा ही गंभीर है। उसने इस खेल को यहां पर स्थापित करने के लिए बिलासपुर के साथ रायपुर में भी एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया और शिविर में खेल शिक्षकों के साथ खिलाडिय़ों को खेल की जानकारी देने के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निर्देश शर्मा को बुलाया गया था।
विद्या भारतीय अखिल भारतीय शिक्षण संस्था देश का ऐसा संस्थान है जिसमें खेलों की अपनी अगल से राष्ट्रीय चैंपियनशिप होती है। इस चैंपियनशिप में विद्या भारती ने हर राज्य के स्कूलों की टीमें भाग लेती हैं। संस्थान द्वारा उन सभी खेलों की चैंपियनशिप का आयोजन अलग से किया जाता है जिन खेलों की चैंपियनशिप का आयोजन राष्ट्रीय स्कूल फेडरेशन करता है। विद्या भारती संयोजक वीजी भिसे ने बताया कि इस बार छत्तीसगढ़ को रोप स्किपिंग की मेजबानी दी गई है। श्री भिसे जहां विद्या भारती के संयोजक हैं, वहीं वे छत्तीसगढ़ रोप स्किपिंग संघ के अध्यक्ष भी हैं। लंबे समय तक प्रदेश के कॉलेजों में क्रीड़ा अधिकारी रहने वाले श्री भिसे की पहल पर ही छत्तीसगढ़ में विद्या भारती की राष्ट्रीय रोप स्किपिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन से पहले अपने संस्थान के स्कूलों के खिलाडिय़ों को इस खेल से परिचित कराने के लिए पहले बिलासपुर में दो दिनों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, फिर रायपुर में भी सस्वती स्कूल में एक दिन का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। इस सिविर का मकसद सरस्वती स्कूलों के साथ प्रदेश के दूसरे स्कूलों के खेल शिक्षकों को रोप स्किपिंग की जानकारी देना था। बिलासपुर के शिविर में जहां ३५ से ज्यादा खेल शिक्षक आए, वहीं रायपुर के शिविर में सरस्वती स्कूल के खेल शिक्षक और खिलाड़ी शामिल हुए, लेकिन स्कूली शिक्षा विभाग में सूचना देने के बाद भी कोई खेल शिक्षक नहीं आया।
बहरहाल श्री भिसे से पूछने पर बताया कि उनके प्रशिक्षण शिविर का मकसद पूरा हो गया है, और अब राष्ट्रीय चैंपियनशिप से पहले प्रदेश के सरस्वती स्कूलों के खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनकी राष्ट्रीय चैंपियनशिप रायपुर में होगी, और यह चैंपियनशिप राष्ट्रीय स्कूली खेलों के ठीक तीन दिन पहले होगी। इस चैंपियनशिप में २९ राज्यों की विद्या भारतीय के स्कूलों की टीमें शामिल होंगी। यह चैंपियनशिप अंडर १७ और १९ साल वर्ग में होगी। श्री भिसे ने पूछने पर बताया कि देश में १६ हजार हाई स्कूलों सहित करीब ३५ हजार स्कूल विद्या भारती शिक्षण संस्थान के हैं। इन स्कूलों में ३२ लाख विद्यार्थी अध्ययन करते हैं। इधर छत्तीसगढ़ के शिक्षा विाग ने रोप स्किपिंग की जो मेजबानी ली है, उसका आयोजन बिलासपुर या फिर राजनांदगांव में किया जाएगा। शिक्षा विभाग की इस आयोजन को लेकर कोई तैयारी नहीं है। विभाग ने अब तक इस नए खेल की जानकारी देने के लिए कोई पहल भी नहीं की है।
लेबल:
छत्तीसगढ़,
रोप स्किपिंग,
विद्या भारती
आदर्श की जीत में गगन की हैट्रिक
वीके चौबे स्मृति अंतर स्कूल सेवन-ए-साइड फुटबॉल में आदर्श स्कूल टाटीबंध की जीत में गगन दीप सिंह ने हैट्रिक लगाई। यह मैच आदर्श ने ३-० से जीता। एक अन्य मैच में आदर्श स्कूल मोवा की टीम ने ने कड़े मुकाबले के बाद टाईब्रेकर में जीत प्राप्त की। अन्य मैचों में द्रोणाचार्य और भारत माता स्कूल ने भी अपने-अपने मैच जीते।
शेरा क्रीड़ा समिति द्वारा सप्रे स्कूल में आयोजित चैंपियनशिप में शाम को अंतिम मैच अंडर १९ साल का आदर्श स्कूल टाटीबंध और सुंदर लाल शर्मा के बीच खेला गया। एकतरफा रहे इस मैच में आदर्श को गगन दीप सिंह ने लगातार तीन गोल करके जीत दिलाई। यह चैंपियनशिप की पहली हैट्रिक है।
इसके पहले अंडर १४ साल का पहला मैच जेएन पांडे और माता सुंदरी स्कूल के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में पांडे स्कूल को एक मात्र गोल से जीत मिली। यह गोल दूसरे हॉफ के ३२वें मिनट में हरी ने किया। इस वर्ग का दूसरा मैच भी बहुत रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहा। आदर्श स्कूल ने इसमें द्रोणाचार्य स्कूल को २-१ से मात दी। मैच में निर्धारित समय तक मुकाबला १-१ से बराबर रहा। मैच का पहला गोल द्रोणाचार्य के सैय्यद ने खेल के सातवें मिनट में ही किया। इसके बाद बराबरी पाने के लिए आदर्श ने जो जोर लगाया तो उसे जाकर दूसरे हॉफ में तब सफलता मिली, जब वसीम अली ने गोल किया। इसके बाद दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी और मैच का फैसला करने के लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। इसमें आदर्श ने २-१ से बाजी मारी।
चैंपियनशिप में तीसरा मैच अंडर १७ साल में भारत माता स्कूल और हिन्दु हाई स्कूल के बीच खेला गया। इस मैच में भारत माता के पार्थ ने ९वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को १-० से आगे कर दिया। पहले हॉफ में यही स्कोर रहा। दूसरे हॉफ में भारत माता के लिए दूसरा गोल ३७वें मिनट में देवेन्द्र सिंह ने किया। मैच के ४५वें मिनट में हिन्दु स्कूल के लिए कमल ने एक गोल किया। इसके बाद टीम ने बराबरी पाने का प्रयास किया, पर उसे सफलता नहीं मिली और मैच भारत माता ने २-१ से जीत लिया।
ओवरएज खिलाडिय़ों पर गाज
चैंपियनशिप में ओवरएज खिलाडिय़ों को रखने वाले स्कूलों की कड़ाई से जांच की जा रही है और ऐसे खिलाडिय़ों को बाहर का रास्ता का दिखाया जा रहा है। इसी के साथ कई स्कूल खिताब जीतने की चाह में बाहर के खिलाडिय़ों को भी खिला रहे हैं। ऐसे खिलाडिय़ों को भी आयोजक क्लब के संस्थापक मुश्ताक अली प्रधान बाहर का रास्ता दिखाने का काम कर रहे हैं। शुक्रवार को सुंदर लाल शर्मा स्कूल की अंडर १९ की टीम में दो खिलाड़ी बाहर के थे। सभी खिलाडिय़ों को बुलाकर उनकी जन्मतिथि के साथ स्कूल में प्रवेश का नंबर पूछा गया तो कोई भी खिलाड़ी प्रवेश का नंबर नहीं बता पाया। बाद में उनको कहा गया कि उनकी टीम में जो दो खिलाड़ी बाहर के हैं उनको वे खुद बाहर कर दें अगर सामने वाली टीम से आपति की तो टीम को बाहर कर दिया जाएगा। ऐसे में टीम ने खुद ही उन दो खिलाडिय़ों को बाहर किया। मुश्ताक अली ने बताया कि किसी भी कीमत पर ओवरएज के साथ स्कूल के बाहर के खिलाडिय़ोंको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
शेरा क्रीड़ा समिति द्वारा सप्रे स्कूल में आयोजित चैंपियनशिप में शाम को अंतिम मैच अंडर १९ साल का आदर्श स्कूल टाटीबंध और सुंदर लाल शर्मा के बीच खेला गया। एकतरफा रहे इस मैच में आदर्श को गगन दीप सिंह ने लगातार तीन गोल करके जीत दिलाई। यह चैंपियनशिप की पहली हैट्रिक है।
इसके पहले अंडर १४ साल का पहला मैच जेएन पांडे और माता सुंदरी स्कूल के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में पांडे स्कूल को एक मात्र गोल से जीत मिली। यह गोल दूसरे हॉफ के ३२वें मिनट में हरी ने किया। इस वर्ग का दूसरा मैच भी बहुत रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहा। आदर्श स्कूल ने इसमें द्रोणाचार्य स्कूल को २-१ से मात दी। मैच में निर्धारित समय तक मुकाबला १-१ से बराबर रहा। मैच का पहला गोल द्रोणाचार्य के सैय्यद ने खेल के सातवें मिनट में ही किया। इसके बाद बराबरी पाने के लिए आदर्श ने जो जोर लगाया तो उसे जाकर दूसरे हॉफ में तब सफलता मिली, जब वसीम अली ने गोल किया। इसके बाद दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी और मैच का फैसला करने के लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। इसमें आदर्श ने २-१ से बाजी मारी।
चैंपियनशिप में तीसरा मैच अंडर १७ साल में भारत माता स्कूल और हिन्दु हाई स्कूल के बीच खेला गया। इस मैच में भारत माता के पार्थ ने ९वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को १-० से आगे कर दिया। पहले हॉफ में यही स्कोर रहा। दूसरे हॉफ में भारत माता के लिए दूसरा गोल ३७वें मिनट में देवेन्द्र सिंह ने किया। मैच के ४५वें मिनट में हिन्दु स्कूल के लिए कमल ने एक गोल किया। इसके बाद टीम ने बराबरी पाने का प्रयास किया, पर उसे सफलता नहीं मिली और मैच भारत माता ने २-१ से जीत लिया।
ओवरएज खिलाडिय़ों पर गाज
चैंपियनशिप में ओवरएज खिलाडिय़ों को रखने वाले स्कूलों की कड़ाई से जांच की जा रही है और ऐसे खिलाडिय़ों को बाहर का रास्ता का दिखाया जा रहा है। इसी के साथ कई स्कूल खिताब जीतने की चाह में बाहर के खिलाडिय़ों को भी खिला रहे हैं। ऐसे खिलाडिय़ों को भी आयोजक क्लब के संस्थापक मुश्ताक अली प्रधान बाहर का रास्ता दिखाने का काम कर रहे हैं। शुक्रवार को सुंदर लाल शर्मा स्कूल की अंडर १९ की टीम में दो खिलाड़ी बाहर के थे। सभी खिलाडिय़ों को बुलाकर उनकी जन्मतिथि के साथ स्कूल में प्रवेश का नंबर पूछा गया तो कोई भी खिलाड़ी प्रवेश का नंबर नहीं बता पाया। बाद में उनको कहा गया कि उनकी टीम में जो दो खिलाड़ी बाहर के हैं उनको वे खुद बाहर कर दें अगर सामने वाली टीम से आपति की तो टीम को बाहर कर दिया जाएगा। ऐसे में टीम ने खुद ही उन दो खिलाडिय़ों को बाहर किया। मुश्ताक अली ने बताया कि किसी भी कीमत पर ओवरएज के साथ स्कूल के बाहर के खिलाडिय़ोंको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)