सोमवार, 1 फ़रवरी 2010

छत्तीसगढ़ के रूस्तम को कांस्य

ढाका में चल रहे सैफ खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी रूस्तम सारंग ने कांस्य पदक जीता। इसके पहले रूस्तम ने पिछले माह ही कामनवेल्थ में स्वर्ण पदक जीता था। यह जानकारी देते हुए उनके कोच और पिता विक्रम पुरस्कार प्राप्त बुधराम सारंग ने बताया कि रूस्तम ने ६२ किलो वजन वर्ग में ११८ किलो स्नैच और १४० किलो वजन क्लीन एंड जर्क में उठाया। रजत पदक जीतने वाला खिलाड़ी ओंकार अवतारी भी भारत का है। उन्होंने ११६ किलो स्नैच और १४२ किलो क्लीन एंड जर्क में वजन उठाया। स्वर्ण पदक पाकिस्तान के खिलाड़ी के हाथ लगा।

छत्तीसगढ़ को दोहरा रजत

वेस्ट जोन राष्ट्रीय जूनियर साफ्टबॉल में छत्तीसगढ़ को बालकों के साथ बालिका वर्ग में भी रजत पदक मिला। छत्तीसगढ़ की टीम दोनों वर्गों के फाइनल में पहुंच, लेकिन स्वर्ण से चूक गई।
अमरावती में खेली गई इस स्पर्धा के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश साफ्टबॉल संघ के ओपी शर्मा ने बताया कि बालक वर्ग में छत्तीसगढ़ ने गुजरात और आईओसी की टीमों को मात देकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। यहां पर छत्तीसगढ़ ने मप्र को ९-४ से परास्त कर फाइनल में स्थान बनाया। फाइनल में छत्तीसगढ़ का मुकाबला महाराष्ट्र से हुआ। यहां पर अनुभव की कमी के कारण छत्तीसगढ़ की टीम हार गई।

बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ ने गुजरात और राजस्थान को १०-० एवं मप्र को कड़े मुकाबले में ८-७ से परास्त कर दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता।

प्रदेश की विजेता टीमों में दिनेेश नेताम, सुशील, वीरू बाग, मुन्ना सिंह, वी. मोहन राव, दीपक कुमार सारंग नेताम, शिवम चतुर्वेदी, सचिन पात्रे, दीपक पांडे, जितेन्द्र दिगम्बर सिंह, यश पुजारी, मुकेश कुमार। बालिका टीम में नेहा तिड़के, कविता सोनी, तुलसी, मनीषा साहू,दामिनी ध्रुव, आशिया मधु, प्रीति, ज्योति, सीमा, जूली वर्मा, करिश्मास कीर्ति शामिल हैं। टीम के कोच टीएन रेड्डी, प्रदीप साहू, अमित वरू और मैनेजेर मनीषा सिंग थीं। प्रदेश इन टीमों का यहां लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया।

रब्बानी कामठी फाइनल में

अखिल भारतीय हिन्द स्पोर्टिंग फुटबॉल के दूसरे एकतरफा सेमीफाइनल में रब्बानी कामठी ने एमआरसी जमालपुर को आसानी से ४-० से मात देकर फाइनल में स्थान बना लिया। यहां अब उसकी खिताबी भिड़ंत दो फरवरी को पुणे फुटबॉल क्लब से होगी। आज के मुकाबले में एक खिलाड़ी घायल हो गया।

लाखेनगर के मैदान में खेले गए स्पर्धा के दूसरे सेमीफाइनल में मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा रहा। इस मैच में खेल के ९वें मिनट में ही १७ नंबर की जर्सी वाले खिलाड़ी नावेद खान ने मैच का पहला गोल किया। इस गोल के बाद जमालपुर ने बराबरी पाने पूरा जोर तो लगया पर उसके खिलाड़ी रब्बानी की मजबूत रक्षापंक्ति को भेद नहीं पाए। मैच में दूसरा गोल खेल के २६वें मिनट में तवारेस ने किया। पहले हॉफ में रब्बानी की टीम २-० से आगे रही।

दूसरे हॉफ में खेल प्रारंभ होने पर रब्बानी का एक खिलाड़ी जमालपुर के एक खिलाड़ी से बॉल पर कब्जा करने के चक्कर में टकरा कर गिर गया। गिरने के कारण इस खिलाड़ी को गंभीर चोट लग गई। इस खिलाड़ी तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। खिलाड़ी ही हालत खतरे से बाहर है।

खिलाड़ी के घायल होने पर मैच में करीब १५ मिनट तक बाधा पड़ी। इसके बाद मैच प्रारंभ हुआ तो रब्बानी के लिए आसिफ अंसारी ने ३९वें और ४९वें मिनट में गोल किए। मैच का फैसला रब्बानी के पक्ष में ४-० से रहा।

स्पर्धा में कल विश्राम का दिन है। फाइनल मैच दो फरवरी को खेला जाएगा। स्पर्धा में विजेता टीम को एक लाख उपजिवेता को ५० हजार, तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को ३० हजार और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को २० हजार रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा।

मैदान बनाने मदद करेंगे: सामी

स्पर्धा में आज केन्द्रीय मंत्री वी. नारायण सामी आएं। उन्होंने हिन्द स्पोर्टिंग एसोसिएशन की मांग पर कहा कि नगर निगम के साथ मिलकर एक प्रस्ताव बनाकर केन्द्र सरकार को भेजा जाए तो मैदान बनाने के लिए मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश आज भारत में क्रिकेट ज्यादा खेला जाता है, फुटबॉल को भारत का नंबर वन खेल होना चाहिए। फुटबॉल का खेल पूरे देश में खेला जाता है। इस खेल में बंगाल के साथ दक्षिण का दबदबा है। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव मिर्जा इरशाद बेग ने भी भरोसा दिलाया कि केन्द्र से मैदान बनाने के लिए मदद की जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेन्द्र साहू भी उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में