अखिल भारतीय सिक्ख क्रिकेट में गुरुवार से क्वार्टर फाइनल मुकाबले प्रारंभ होंगे। बुधवार को खेले गए मैचों में डोंगरगढ़ और भिलाई ने अपने-अपने मैच जीते।
आउटडोर स्टेडियम में शहीद भाई तारु स्टडी सर्कल द्वारा आयोजित स्पर्धा में पहला मैच नवागढ़ और डोंगरगढ़ के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नवागढ़ की टीम 17.3 ओवरों में 63 रनों पर ही सिमट गई। मनिंदर सिंह ने 10 रन देकर चार विकेट लिए। 64 रनों की चुनौती डोंगरगढ़ ने 10.2 ओवरों में 4 विकेट खोकर प्राप्त कर ली। मलकीत सिंह ने 24 रनों की पारी खेली।
दूसरे मैच में सिंग इलेवन संबलपुर का सामना सिंग सूरमे भिलाई से हुआ। इस मैच में संबलपुर ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 150 रनों का स्कोर खड़ा किया। गुरप्रीत सिंह ने 60 रनों की पारी खेली और मैन आॅफ द मैच रहे। 151 रनों की चुनौती के सामने भिलाई की टीम 57 रनों पर ही ढेर हो गई। जितेन्द्र सिंह ने तीन, रॉबिन सिंह और वीरेन्द्र सिंह ने दो-दो विकेट लिए।
गुरुवार, 30 दिसंबर 2010
बुधवार, 29 दिसंबर 2010
राष्ट्रीय हैंडबॉल स्पर्धा के मुख्यमंत्री सरंक्षक
राजधानी रायपुर में होने वाली राष्ट्रीय हैंडबॉल स्पर्धा के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सरंक्षक होंगे। इसी के साथ वे समापन समारोह के मुख्यअतिथि भी होंगे।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश ओलंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने उन्होंने मंगलवार को मंत्रालय में मुलाकात करके स्पर्धा के बारे में पूरी जानकारी देने के साथ उनसे स्पर्धा का सरंक्षक बनने का आग्रह किया। इसी के साथ उनसे समापन समारोह में मुख्यअतिथि बनने का भी निवेदन किया। मुख्यमंत्री ने दोनों आग्रह स्वीकार करते हुए स्पर्धा के सरंक्षक बनने के साथ समापन के मुख्यअतिथि भी बनने की सहमति दे दी है। श्री होरा ने बताया कि राष्ट्रीय स्पर्धा 27 जनवरी से 31 जनवरी तक राजधानी के इंडोर स्टेडियम में होगी। स्पर्धा में देश के 27 राज्यों की टीमें खेलने आएंगी। स्पर्धा बालिका वर्ग में होगी जिसमें 486 खिलाड़ी खेलने आएंगी। उन्होंने बताया कि इस स्पर्धा के दूरदर्शन में सीधे प्रसारण का भी प्रयास किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश ओलंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने उन्होंने मंगलवार को मंत्रालय में मुलाकात करके स्पर्धा के बारे में पूरी जानकारी देने के साथ उनसे स्पर्धा का सरंक्षक बनने का आग्रह किया। इसी के साथ उनसे समापन समारोह में मुख्यअतिथि बनने का भी निवेदन किया। मुख्यमंत्री ने दोनों आग्रह स्वीकार करते हुए स्पर्धा के सरंक्षक बनने के साथ समापन के मुख्यअतिथि भी बनने की सहमति दे दी है। श्री होरा ने बताया कि राष्ट्रीय स्पर्धा 27 जनवरी से 31 जनवरी तक राजधानी के इंडोर स्टेडियम में होगी। स्पर्धा में देश के 27 राज्यों की टीमें खेलने आएंगी। स्पर्धा बालिका वर्ग में होगी जिसमें 486 खिलाड़ी खेलने आएंगी। उन्होंने बताया कि इस स्पर्धा के दूरदर्शन में सीधे प्रसारण का भी प्रयास किया जा रहा है।
इंदौर-इलाहाबाद फाइनल में
राष्ट्रीय अधिवक्ता क्रिकेट में इंदौर और इलाहाबाद के बीच बुधवार को सुबह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें ने मंगलवार को अपने-अपने सेमीफाइनल मैच जीते।
पहले सेमीफाइनल में इलाहाबाद ने सुप्रीम कोर्ट को रोमांचक मुकाबले में 8 रनों से परास्त किया। इस मैच में पहले खेलते हुए इलाहाबाद ने अनुराग श्रीवास्तव के 92 रनों के साथ नासिर अली के 33 रनों की मदद से 5 विकेट पर 2ॅ13 रन बनाए। आदित्य ने दो विकेट लिए। इसके जवाब में सुप्रीम कोर्ट की टीम 7 विकेट पर 205 रन ही बना सकी। आदित्य ने 74 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन उनकी पारी से भी टीम जीत तक नहीं पहुंच सकी। रजनीश ने 39 रनों की पारी खेली।
दूसरे सेमीफाइनल में इंदौर ने उड़ीसा को 4 लिकेट से मात दी। इस मैच में पहले खेलते हुए उड़ीसा ने 172 रन बनाए। मोहन ने 42 और गिरजा ने 33 रनों की पारी खेली। जितेन्द्र, मनीष और राकेश ने दो-दो विकेट लिए। इंदौर ने जीत के 173 रनों का लक्ष्य 32वें ओवर में 6 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। राकेश दुबे ने 42 और राकेश ने 43 रनों की पारी खेली।
स्पर्धा का फाइनल मैच अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सुबह 9 बजे से खेला जाएगा। मैच के बाद शाम को 4 बजे होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्यअतिथि राज्यपाल शेखर दत्त होंगे। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और नगरीय निकाय मंत्री राजेश मूणत उपस्थित रहेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट रॉबिन उथप्पा भी बुधवार को आएंगे।
पहले सेमीफाइनल में इलाहाबाद ने सुप्रीम कोर्ट को रोमांचक मुकाबले में 8 रनों से परास्त किया। इस मैच में पहले खेलते हुए इलाहाबाद ने अनुराग श्रीवास्तव के 92 रनों के साथ नासिर अली के 33 रनों की मदद से 5 विकेट पर 2ॅ13 रन बनाए। आदित्य ने दो विकेट लिए। इसके जवाब में सुप्रीम कोर्ट की टीम 7 विकेट पर 205 रन ही बना सकी। आदित्य ने 74 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन उनकी पारी से भी टीम जीत तक नहीं पहुंच सकी। रजनीश ने 39 रनों की पारी खेली।
दूसरे सेमीफाइनल में इंदौर ने उड़ीसा को 4 लिकेट से मात दी। इस मैच में पहले खेलते हुए उड़ीसा ने 172 रन बनाए। मोहन ने 42 और गिरजा ने 33 रनों की पारी खेली। जितेन्द्र, मनीष और राकेश ने दो-दो विकेट लिए। इंदौर ने जीत के 173 रनों का लक्ष्य 32वें ओवर में 6 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। राकेश दुबे ने 42 और राकेश ने 43 रनों की पारी खेली।
स्पर्धा का फाइनल मैच अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सुबह 9 बजे से खेला जाएगा। मैच के बाद शाम को 4 बजे होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्यअतिथि राज्यपाल शेखर दत्त होंगे। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और नगरीय निकाय मंत्री राजेश मूणत उपस्थित रहेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट रॉबिन उथप्पा भी बुधवार को आएंगे।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)