
राजधानी के वरिष्ठ खेल अधिकारी राजेन्द्र डेकाटे ने बताया कि खेल विभाग द्वारा राजधानी में २१ खेलों का प्रशिक्षण शिविर विभिन्न मैदानों में लगाया गया है। इसी के साथ जिले के पांच विकासखंडों में भी कुछ खेलों का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। इन शिविर में १८ सौ खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कई खेलों के खिलाड़ी अब नियमित रूप से प्रशिक्षण लेने के इच्छुक है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर तो सात जून को समाप्त हो जाएँगे। पूर्व में ये शिविर ३१ मई को समाप्त होने थे, पर खिलाडिय़ों की रूचि को देखते हुए शिविरों का समय एक सप्ताह बढ़ाया गया। सात को समापन करना था पर खेल मंत्री के न रहने के कारण समापन समारोह ११ जून को शाम ५ बजे नेताजी स्टेडियम में रखा गया है। इस समारोह में खिलाडिय़ों को खेल मंत्री लता उसेंडी सम्मानित करेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें