अंतर शालेय-अंतर कॉलेज फुटबॉल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अंतर शालेय-अंतर कॉलेज फुटबॉल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 15 जुलाई 2011

पहली बार वेटरन फुटबॉल

राजधानी के पुराने फुटबॉल खिलाड़ियों को मैदान से जोड़ने के लिए जिला फुटबॉल संघ ने पहली बार वेटरन फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन करने का फैसला किया है। यह स्पर्धा सेवन-ए-साइड होगी जो कि एक अगस्त से खेली जाएगी।
यह जानकारी देते हुए जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि स्पर्धा 35 से 60 साल के खिलाड़ियों के लिए आयोजित की जा रही है। खिलाड़ियों को इसके लिए जिला संघ से पंजीयन कराना होगा। पंजीकृत खिलाड़ियों की संख्या के हिसाब से टीमें बनाई जाएगी। जिन खिलाड़ियों का नाम पर्ची में जिस टीम के लिए निकलेगा, उस टीम से खिलाड़ियों को खेलना पड़ेगा। इस स्पर्धा के बाद अंतर क्लब लीग स्पर्धा का आयोजन 20 अगस्त से किया जाएगा। जिला की अंडर 14, 16 और 19 बालक-बालिका टीमों का चयन राज्य स्पर्धा के लिए अगस्त के तीसरे सप्ताह में किया जाएगा।
श्री प्रधान ने बताया कि जिले से पंजीकृत क्लब अगर किसी अमान्यता प्राप्त स्पर्धा में खेलते पाए जाएंगे तो उन क्लबों पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। किसी भी संस्था को आयोजन के लिए जिला फुटबॉल संघ के रेफरियों की ही सेवाएं लेनी होगी, बाहर से सेवाएं लेने वाली संस्थाओं पर कार्रवाई की जाएगी।

शनिवार, 12 सितंबर 2009

भारत माता-विवेकानंद अंतिम ८ में

नीरज अग्रवाल स्मृति अंतर शालेय-अंतर कॉलेज फुटबॉल में भारत माता स्कूल और विवेकानंद विद्या पीठ ने अपने-अपने लीग मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया। स्कूल वर्ग के तीनों क्वार्टर फाइनल मैच शनिवार को खेले जाएंगे।

शेरा क्रीड़ा समिति द्वारा सप्रे स्कूल के मैदान में खेली जा रही इस स्पर्धा में पहला मैच भारत माता स्कूल का आदर्श विद्यालय से हुआ। इस मैच में भारत माता स्कूल का पूरा दबदबा रहा। मैच का पहला गोल खेल के चौथे मिनट में ही निखिल शर्मा ने किया। पहले हॉफ में भारत माता की टीम १-० से आगे रही। मैच का दूसरा गोल दूसरे हॉफ के ३४ वें मिनट में अंकित शुक्ला ने किया।

दूसरे मैच में आरकेसी बी और विवेकानंद के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इस मैच में आरकेसी के लिए अंकित सिंहदेव ने खेल के १२वें मिनट में पहला गोल किया। विवेकानंद को चन्द्रदेव ने १७ वें मिनट में बराबरी दिलाई। इसके बाद रोमांचक मुकाबले का दौर प्रारंभ हुआ। विवेकानंद ने ताबड़तोड़ हमले किए और कई मौके गंवाने के बाद अंतत: खेल समाप्त होने के दो मिनट पहले ही चन्द्रदेव की आरकेसी की रक्षापंक्ति को भेदने में सफल हुए और विवेकानंद ने मैच २-१ से जीतकर अंतिम ८ में स्थान बना लिया। अगर मैच ड्रा हो जाता तो गोल औसत में बेहतर रहने के कारण आरकेसी को क्वार्टर फाइनल में स्थान मिल जाता।

मंगलवार, 1 सितंबर 2009

आदर्श-सेंटपाल जीते



स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति अंतर शालेय-अंतर कॉलेज फुटबॉल चैंपियनशिप में आदर्श स्कूल देवेन्द्र नगर और सेंटपाल ने अपने-अपने मैच आसानी से जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
शेरा क्रीड़ा समिति द्वारा सप्रे स्कूल के मैदान में खेली जा रही इस चैंपियनशिप में पहला मैच आदर्श स्कूल देवेन्द्र नगर और गुजराती स्कूल के बीच खेला गया। इस मैच में पहला गोल खेल के सातवें ही मिनट में गुजराती स्कूल के हार्दिक पटेल ने मारा। इस गोल के पांच मिनट बाद ही आदर्श को निखिल पटेल ने बराबरी दिला दी। पहले हॉफ में मुकाबला १-१ से बराबरी पर रहा। दूसरे हॉफ में निखिल पटेल ने ही आदर्श के लिए दूसरा गोल किया। यही गोल विजयी गोल साबित हुआ।

दूसरे मैच में सेंटपाल से सुंदर लाल शर्मा को ३-१ से मात दी। इस मैच में सुंदरलाल के सियाराम ने दूसरे मिनट में गोल करके अपनी टीम का खाता खोला। इस गोल के दो मिनट बाद ही आस्टिन ने अपनी टीम को बराबरी दिला दी। सेंटपाल के लिए दूसरा गोल अजय ने खेल के १२वें मिनट में किया। पहले हॉफ में सेंटपाल की टीमस २-१ से आगे थी। दूसरे हॉफ में मिली पेनाल्टी को आस्टिन ने गोल में बदला और अपनी टीम को ३-१ से जीत दिलाई।
आयोजक क्लब के मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि चैंपियनशिप में मंगलवार को तीन मैच होंगे। पहला मैच लिटिल फ्लावर का सप्रे से, दूसरा आरकेसी का देशबन्धु से और तीसरा शिशु निकेतन का भारत माता से होगा।

रायपुर की टीम कोरबा रवाना


राज्य सब जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप में खेलने के लिए रायपुर जिले की फुटबॉल टीम कोरबा के लिए रवाना हो गई। वहां पर १ से ४ सितंबर तक मुकाबले होंगे। यह जानकारी देते हुए रायपुर जिला फुटबॉल संघ के सचिव दिवाकर थिटे ने बताया कि चयन ट्रायल में आए ३५ फाइनल खिलाडिय़ों में से ही अंतिम १६ खिलाडिय़ों का चयन करके टीम भेजी गई है। टीम पिछले साल की विजेता है और इस बार भी टीम से खिताब जीतने की उम्मीद है। टीम इस प्रकार है- डालचंद बंजारे, देवेन्द्र बघेल, शिव भजंन कुजूर, राजेश सिंह, मनीष नागेश, सौरभ किशोर, प्रवीण सिदार, मुकुल बुंदेल, धीरेन्द्र राजा दीप, सुनील तांडी, प्रभजोत सिंह, विष्णु शर्मा, शिवानंद मिश्रा, पवनदीप सिंग, प्रभुजीत सिंह। कोच शिरिष कुमार यादव, मैनेजर धगन दास लहरे हैं।

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में