अंतर स्कूल फुटबॉल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अंतर स्कूल फुटबॉल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 14 जुलाई 2009

राजधानी में अंतर स्कूल फुटबॉल अगले माह

शेरा क्रीड़ा समिति द्वारा राजधानी में २८ जुलाई से करवाई जाने वाली सेवन-ए-साइड फुटबॉल चैंपियनशिप के बार अंतर स्कूल राज्य चैंपियनशिप का आयोजन खेल दिवस २९ अगस्त से किया जाएगा। इसी के साथ क्लब ने अपने साल भर के आयोजन का कैलेंडर भी जारी किया है।

यह जानकारी देते हुए क्लब के मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि क्लब ने इस साल के खेल कैलंडर में सबसे पहले २८जुलाई से सेवन-ए-साइड चैंपियनशिप का आयोजन होगा। इस आयोजन के बाद १५ अगस्त से फुटबॉल स्कूल शुरू होगा। २९ अगस्त से २० सिंतबर तक राज्य स्तरीय अंतर स्कूल के साथ अंतर कॉलेज चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। २० अगस्त को खेल दिवस के दिन एक प्रदर्शन मैच मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर होगा। २० सिंतबर को जिस दिन फुटबॉल चैंपियनशिप का समापन होगा, उसी दिन से ३१ दिसंबर तक क्लब की टीम प्रदेश भर में होने वाली चैंपियनशिप में खेलने जाएगी। इसी के साथ क्लब के खिलाड़ी जिले की टीमों के ट्रायस में भी शामिल होंगे। २५ सिंतबर से ८ अक्टूबर तक सेवन -ए-साइड नगर स्तरीय ओपन चैंपियनशिप एवं अंतप विभागीय फुटबॉल चैंपियनशिप का भी आयोजन किया जाएगा।

श्री प्रधान ने बताया कि एक जनवरी से फरवरी तक प्रदेश में होने वाली फुटबॉल की अखिल भारतीय स्पर्धाओं में भी क्लब की टीम खेलने जाएगी। उन्होंने बताया कि फिर से अगले साल १० अप्रैल से लेकर ३० जून तक ८२ दिनों का प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। अगले साल एक बार फिर से ज्यादा खिलाडिय़ों को रखने का लक्ष्य रखेंगे।

सोमवार, 13 जुलाई 2009

फुटबॉल खेलने मची होड़

राजधानी रायपुर में होने वाली अंतर स्कूल फुटबॉल चैंपियनशिप में खेलने के लिए स्कूली टीमों में होड़ मची हुई है। अब तक २० स्कूलों की ६० टीमों ने पंजीयन करवा लिया है। स्कूली टीमों का उत्साह देखते हुए आयोजक शेरा क्रीड़ा समिति ने चैंपियनशिप की तिथि २० से बढ़ाकर २८ जुलाई कर दी है। आयोजकों का ऐसा मानना है कि ज्यादा टीमें होने की वजह से तैयारी भी वैसी करनी होगी। चैंपियनशिप में करीब ४० स्कूलों की १२० से ज्यादा टीमों के शामिल होने की संभावना है।

यह जानकारी देते हुए शेरा क्लब के मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि क्लब ने प्रयोग के तौर पर सेवन-ए-साइड फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया था। इस चैंपियनशिप पहले साल ही मिली सफलता के बाद इसको नियमित कर दिया गया है। अब इस चैंपियनशिप को चौथे साल में और ज्यादा भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि चैंपियनशि में ४० से ज्यादा स्कूलों की १२० से ज्यादा टीमें खेलेंगी। हर स्कूल से कम से कम तीन टीमें खेलेंगी ही। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप अंडर १४ साल, १७ साल और १९ साल के वर्ग समहू में होगी। उन्होंने बताया कि पहली बार महिला टीमों के लिए भी चैंपियनशिप करवाई जा रही है। चैंपियनशिप पहले लाकआउट होगी, इसके बाद हर वर्ग की ६-६ टीमों के बीच लीग मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे। पिछले साल १४ साल वर्ग में विवेकानंद विद्या पीठ विजेता और राजकुमार कॉलेज की टीम उपविजेता बनी थी। इसी तरह से १७ साल वर्ग में वामनराव लाखे स्कूल विजेता और विवेकानंद विद्या पीठ की टीम उपविजेता बनी थी। सीनियर वर्ग में बैरनबाजार होलीक्रास स्कूल की ही टीमें विजेता और उपविजेता बनी थी।
श्री प्रधान ने बताया कि अब तक चैंपियनशिप के लिए २० स्कूलों की ६० टीमों ने पंजीयन करवा लिया है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर स्कूली की टीमों तीन वर्गों में प्रवेश ले रही हैं। नए स्कूलों की टीमों में ज्यादा उत्साह है। उन्होंने बताया कि टीमों के उत्साह को देखते हुए ही अब चैंपियनशिप को २० जुलाई के स्थान पर २८ जुलाई से प्रारंभ करवा जाएगा। उन्होंने बताया कि एक तो ज्यादा टीमों के हिसाब से तैयारी करनी पड़ेगी फिर बजट भी बढ़ जाएगा, ऐसे में उसकी भी व्यवस्था करनी पड़ेग।

उन्होंने पूछने पर मिक्स फुटबॉल चैंपियनशिप सबसे अंत में करवाई जाएगी। इसके लिए अंडर १४ साल के लड़कों की चैंपियनशिप में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को रखा जाएगा। लड़कियों की टीमें चूंकि कम हैं ऐसे में इसके लिए तय की गई चार टीमों में अंडर १४ और इससे ज्यादा उम्र की लड़कियों को भी खेलने की इजजात रहेगी।

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में