ओपी जिंदल मेमोरियल अखिल भारतीय आमंत्रण कबड्डी चैम्पियनशिप में आज खेले गए मैचों के बाद अब अंतिम मुकाबले की घड़ी आ गई है। फाइनल मैच २२ जनवरी को खेला जाएगा। मैचों के बाद पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम होगा।
रायगढ़ के ओपी जिंदल स्कूल परिसर में खेली जा रही प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में ९ राज्यों की १४ और महिला वर्ग में ६ राज्य की १० टीमें खेलने आई है। पुरुष वर्ग में दूसरे दिन खेले खेले गए मैचों में उत्तरप्रदेश (३६) ने मध्यप्रदेश (८) को २४ अंकों से हराया। कोरबा (३१) ने तमनार (१८) को २३ अंकों से हराया। बैंक आफ बड़ौदा (३१) ने बिलासपुर (९) को ८ अंकों से हराया। साइं सेंटर गुजरात (५१) ने जेएसपीएल (२०) को ३० अंकों से हराया। हरियाणा (३७) ने जांजगीर (१३) को २४ अंकों से हराया। रायगढ़ (११) ने उत्तरांचल (४६) को ३५ अंकों के अंतर से हराया। कोरबा (६२) ने चंडीगढ़ (५) को ५७ अंकों के अंतर से शानदार ढंग से हराया। बैंक आफ बड़ौदा (२४) ने ङाारखण्ड (१८) को ६ अंकों से हराया।
महिला वर्ग के मैचों में पुणे (७०) ने रायगढ़ (३१) को ४९ अंकों के अंतर से हराया। कोरबा (६१) ने मध्यप्रदेश (१५) को ४६ अंकों से हराया। पुणे (६०) ने जांजगीर (२२) को ३८ अंकों से हराया। पश्चिम बंगाल (६५) ने मध्यप्रदेश (११) को ५४ अंकों से हराया। कोरबा (२७) ने हरियाणा (२६) को १ अंक के अंतर से हराया। पुणे (४२) ने ङाारखण्ड (१४) को २८ अंकों से हराया। जांजगीर (४०) ने रायगढ़ (३८) को २ अंकों से हराया।
अन्य मैचों में छत्तीसगढ़ पुलिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ङाारखण्ड की टीम को ६२-२४ अंकों से हराया। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ पुलिस ने रायगढ़ को ६६-२० अंकों से हराया। ङाारखण्ड की टीम ने जांजगीर को ३५-३१ अंकों से हराया। अंतिम मैच पश्चिम बंगाल और हरियाणा के मध्य हुआ, जिसमें पश्चिम बंगाल ने हरियाणा को ३६-१६ अंकों से हराया।
महिला वर्ग में १० टीम हिस्सा ले रही हैं। प्रतिभागी टीमों में पुणे (महाराष्ट्र), पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ पुलिस, रायगढ़, जांजगीर, भिलाई, ङाारखण्ड, कोरबा, हरियाणा और मध्यप्रदेश शामिल हैं। पुरुष वर्ग में ९ राज्यों की टीमें हिस्सा लेने आई हैं। प्रतिभागी टीमों में छत्तीसगढ़ (रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर, कोरबा, तमनार, जेएसपीएल), मध्यप्रदेश, उत्तरांचल, हरियाणा, गुजरात (साईं सेंटर गुजरात), ङाारखण्ड, बैंक आफ महाराष्ट्र (महाराष्ट्र), चंडीगढ़ एवं पश्चिम बंगाल शामिल हैं।
अखिल भारतीय आमंत्रण कबड्डी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अखिल भारतीय आमंत्रण कबड्डी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शुक्रवार, 22 जनवरी 2010
गुरुवार, 21 जनवरी 2010
हरियाणा ने जिंदल स्टील को हराया।
4 दिनों तक चलने वाला ओपी जिंदल मेमोरियल अखिल भारतीय आमंत्रण कबड्डी चैम्पियनशिप 2010 रायगढ़ के ओपी जिंदल स्कूल परिसर में खेला जा रहा है। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 9 राज्यों की 14 और महिला वर्ग में 6 राज्य की 10 टीमें खेलने आई है।
पुरुष वर्ग के परिणाम- उद्घाटन मैच के उपरान्त पुरुष वर्ग में 4 मैच खेल गए। उद्घाटन मैच के अंतर्गत पुरुष वर्ग में हरियाणा की टीम ने जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड को 55-14 अंकों से हराया। विजेता टीम शुरू से ही दबाव बनाए हुए थी। उसने शानदार खेल प्रदर्शन कर दर्शक दीर्घा में रोमांच अंत तक बनाए रखा। पुरुष वर्ग मैचों की श्रंृखला में झारखण्ड (19) को बिलासपुर (25) ने 6 अंकों के अंतर से हराया। पश्चिम बंगाल (60) ने चंडीगढ़ (12) को 48 से हराया। साईं सेंटर गांधीनगर गुजरात की टीम (46) ने जांजगीर-छग (14) को 32 अंकों के अंतर से हराया। इसी तरह पश्चिम बंगाल (45) ने तमनार-छग (10) को 35 अंकों से हराया।
महिला वर्ग के परिणाम- उद्घाटन मैच के अंतर्गत महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ पुलिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखण्ड की टीम को 62-24 अंकों से हराया। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल प्रदर्शन किया। इसके बाद महिला वर्ग में भी 4 मैच खेले गए। उद्घाटन के उपरान्त महिला वर्ग का पहला मैच हरियाणा और भिलाई के मध्य खेला गया, जिसमें हरियाणा ने भिलाई को 39-21 अंकों से हराया। छत्तीसगढ़ पुलिस ने रायगढ़ को 66-20 अंकों से हराया। झारखण्ड की टीम ने जांजगीर छग को 35-31 अंकों से हराया। महिला वर्ग में पहले दिन का अंतिम मैच पश्चिम बंगाल और हरियाणा के मध्य हुआ, जिसमें पश्चिम बंगाल ने हरियाणा को 36-16 अंकों से हराया।
प्रतिभागी टीम: महिला वर्ग में छह राज्यों की 10 टीम हिस्सा ले रही हैं। प्रतिभागी टीमों में पुणे (महाराष्ट्र), पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ पुलिस, रायगढ़, जांजगीर, भिलाई, झारखण्ड, कोरबा, हरियाणा और मध्यप्रदेश शामिल हैं। पुरुष वर्ग में 9 राज्यों की टीमें हिस्सा लेने आई हैं। प्रतिभागी टीमों में छत्तीसगढ़ (रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर, कोरबा, तमनार, जेएसपीएल), मध्यप्रदेश, उत्तरांचल, हरियाणा, गुजरात (साईं सेंटर गुजरात), झारखण्ड, बैंक आफ महाराष्ट्र (महाराष्ट्र), चंडीगढ़ एवं पश्चिम बंगाल शामिल हैं।
बुधवार, 20 जनवरी 2010
छत्तीसगढ़ जीता
जिंदल मेमोरियल अखिल भारतीय आमंत्रण कबड्डी चैम्पियनशिप के पहले मैच में छत्तीसगढ़ ने जीत से शुरात की। ४ दिनों तक चलने वाली चैम्पियनशिप में मैच ओपी जिंदल स्कूल में तीन मैदानों में खेले जा रहे हैं।
उद्घाटन मैच में हरियाणा की टीम ने जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड को ५५-१४ अंकों से हराया। विजेता टीम शुरू से ही दबाव बनाए हुए थी। उसने शानदार खेल प्रदर्शन कर दर्शक दीर्घा में रोमांच अंत तक बनाए रखा। उद्घाटन मैच के अंतर्गत महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ पुलिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ङाारखण्ड की टीम को ६२-२४ अंकों से हराया। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल प्रदर्शन किया।
शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने चैम्पियनशिप का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता खरसिया विधायक नंदकुमार पटेल ने की। इस अवसर पर जेएसपीएल के एक्जीक्युटिव डायरेक्टर ए।के. मुखर्जी, एक्जीक्युटिव डायरेक्टर (सीमेंट डिवीजन) जीडीएस सोहल, उपस्थित थे।
फेब्रिकेशन शाप) श्री पीएस राणा, कबड्डी फेडरेशन आफ इंडिया के सचिव श्री विपीन कुमार सिंह, जिला अमे योर कबड्डी संघ रायगढ़ के अध्यक्ष श्री रघुवीर वाधवा एवं सचिव राजेश पटनायक विराजमान थे। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष श्री धरम लाल कौशिक ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे प्रदेश में कबड्डी खेल को बढ़ावा देने में ओपी जिंदल मेमोरियल अखिल भारतीय आमंत्रण कबड्डी चैम्पियनशिप एक मील का पत्थर साबित होगी। रायगढ़ संस्कृति और कला का ध्वजवाहक नगर है। यह बहुत ही अ छी बात है कि कबड्डी और इसके खिलाडिय़ों को यहां के लोग ऐसे खेल आयोजनों के माध्यम से संरक्षण प्रदान कर रहे हैं।
उद्घाटन मैच में हरियाणा की टीम ने जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड को ५५-१४ अंकों से हराया। विजेता टीम शुरू से ही दबाव बनाए हुए थी। उसने शानदार खेल प्रदर्शन कर दर्शक दीर्घा में रोमांच अंत तक बनाए रखा। उद्घाटन मैच के अंतर्गत महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ पुलिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ङाारखण्ड की टीम को ६२-२४ अंकों से हराया। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल प्रदर्शन किया।
शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने चैम्पियनशिप का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता खरसिया विधायक नंदकुमार पटेल ने की। इस अवसर पर जेएसपीएल के एक्जीक्युटिव डायरेक्टर ए।के. मुखर्जी, एक्जीक्युटिव डायरेक्टर (सीमेंट डिवीजन) जीडीएस सोहल, उपस्थित थे।
फेब्रिकेशन शाप) श्री पीएस राणा, कबड्डी फेडरेशन आफ इंडिया के सचिव श्री विपीन कुमार सिंह, जिला अमे योर कबड्डी संघ रायगढ़ के अध्यक्ष श्री रघुवीर वाधवा एवं सचिव राजेश पटनायक विराजमान थे। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष श्री धरम लाल कौशिक ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे प्रदेश में कबड्डी खेल को बढ़ावा देने में ओपी जिंदल मेमोरियल अखिल भारतीय आमंत्रण कबड्डी चैम्पियनशिप एक मील का पत्थर साबित होगी। रायगढ़ संस्कृति और कला का ध्वजवाहक नगर है। यह बहुत ही अ छी बात है कि कबड्डी और इसके खिलाडिय़ों को यहां के लोग ऐसे खेल आयोजनों के माध्यम से संरक्षण प्रदान कर रहे हैं।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)