उत्तर-पूर्वी अंतर विवि महिला वालीबॉल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
उत्तर-पूर्वी अंतर विवि महिला वालीबॉल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 12 जनवरी 2010

पटियाला विवि नंबर वन


उत्तर-पूर्वी अंतर विवि महिला वालीबॉल के सुपर लीग सेमीफाइनल में पंजाबी विवि पटियाला ने अपने सभी तीनों मैच जीतकर स्पर्धा की नंबर वन टीम के खिताब पर कब्जा जमा लिया। मेजबान रविवि की टीम को चौथा स्थान मिला। उसे अपने सभी मैचों में हार मिली। हिमाचल की टीम दूसरे और गुरुनानक देव विवि की टीम तीसरे स्थान पर रही।


रविवि के मैदान में चल रही स्पर्धा के अंतिम दिन सुपर लीग में आज चार मुकाबले इन मुकाबलों में रविवि की गुरुनानक देव अमृतसर से मुकाबला हुआ। इस मैच में मेजबान टीम की खिलाड़ी कुछ नहीं कर पाई और अनुभवी गुरुनानक देव की टीम के सामने वह सीधे सेटों में हार गई। गुरुनानक देव ने यह मैच २५-१२, २५ृ१६, २५-१४ से जीता। रविवि को कल पहले मैच में हिमाचल से भी ३-० से हार मिली थी। रविवि को तीसरे मैच में पंजाबी विवि पटियाला ने भी आसानी से २५-४, २५-८, २५-६ से मात दी। रविवि को मात देकर पटियाला को नंबर वन का स्थान मिल गया। इसके पहले जहां उसने कल पहले मैच में गुरुनानक देव विवि को ३-१ से हराया था, वहीं आज सुबह के सत्र में पहले मैच हिमाचल को २५-१५, २५-१०, २५-१६ से मात दी।


स्पर्धा में दूसरे और तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में हिमाचल और गुरुनानक देव विवि में जोरदार मुकाबला हुआ। पहले दो सेट तो हिमाचल ने कड़े मुकाबले में २५-२२, २५-१७ से जीते, पर तीसरा सेट जीतने में उसे पसीना आ गया। इस सेट में एक समय १२-१४ से पीछे चल रही गुरुनानक देव की टीम ने पहले १४-१४ की बराबरी प्राप्त की, फिर इसके बाद एक-एक अंक के लिए जोरदार मुकाबला हुआ। एक टीम एक अंक से आगे होती तो दूसरी टीम अंक लेकर बराबरी पर आ जाती, अंत में हिमाचल ने गुरुनानक देव को २४ अंक पर रोकर यह सेट २६-२४ से जीतने के साथ मैच ३-० से जीत लिया। इसी के साथ हिमाचल को दूसरा और गुरुनानक देव को स्थान मिला। अब ये चारों टीमें यहां पर १३ जनवरी से प्रारंभ होने वाली अखिल भारतीय स्पर्धा में भाग लेंगी। इस स्पर्धा में इन चार टीमों के साथ एमजीयू कोटायम केरला, कनूर विवि कनूर, अन्ना विवि चेन्नई और एसआरएम काच्चीपुरम की टीमें भाग लेंगी। स्पर्धा में शामिल होने से टीमें आ गई है। रविवि की टीम को पहली बार इस स्पर्धा में खेलने की पात्रता मिली है।

सोमवार, 11 जनवरी 2010

रविवि पहली बार सेमीफाइनल में

उत्तर-पूर्वी अंतर विवि में मेजबान रविशंकर विश्वविद्यालय का आज क्वार्टर फाइनल में कोलकाता विवि से मुकाबला हुआ। यह मुकाबला बेहद रोमांचक और कांटे का रहा। इसमें रविवि ने पहला सेट तो २५-१८ से जीता, पर दूसरा सेट १९-२५ से गंवा दिया। तीसरे सेट में फिर रविवि के हाथ सफलता लगी और यह सेट उसने २५-२२ से जीतकर २-१ की बढ़त बना ली। ऐसे में कोलकाता ने वापसी करते हुए चौथे सेट में रविवि को २५-८ से मात देकर २-२ की बराबरी प्राप्त कर ली। पांचवें और अंतिम सेट में कांटे का मुकाबला हुआ। कभी रविवि की टीम आगे तो कभी कोलकाता की टीम आगे हो जाती। मैच के अंतिम क्षणों तक रोमांचक कायम रहा और अंत में मेजबान टीम ने अपनी खिलाडिय़ों प्रतीक्षा साठे, रश्मि थामस, प्रियंका वर्मा और बुस्टर द्रोपती के लाजवाब खेल की मदद से यह सेट १५-१३ से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। ३-२ से मिली जीत के साथ ही रविवि की टीम पहली बार स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंची। इसी के साथ रविवि को अखिल भारतीय स्पर्धा में भी खेलने की पहली बार पात्रता मिली। यह स्पर्धा उत्तर-पूर्वी स्पर्धा के समापन के बाद १३ जनवरी से रविवि के मैदान पर ही खेली जाएगी। क्वार्टर फाइनल में जीत से बाद शाम के सत्र में हुए सेमीफाइनल के लीग मुकाबलों में रविवि को पहले ही मैच में हिमाचल के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में रविवि को हिमाचल विवि शिमला ने २५-८, २५-११, २५-१५ से मात दी। दूसरे सेमीफाइनल लीग में गुरुनानक देव विवि अमृतसर ने पंजाबी विवि पटियाला को ३-१ से हराया।
इसके पहले सुबह के सत्र में खेले गए क्वार्टर फाइनल मैचों में हिमाचल विवि ने कुरुक्षेत्र विवि को २५-२१, २१-२५, २३-२५, २५-२२, १५-१२ से , पंजाबी विवि पटियाला ने रांची विवि को २५-१७, २३-२५, २५-१३, २५-२१ और गुरुनानक देव विवि अमृतसर ने पंजाब विवि चंडीगढ़ को २५-२०, २०-२५, २५-२०, २२-२५, १५-२३ से मात दी। मेजबान रविवि के खेल संचालक प्रकाश सिंह ठाकुर ने बताया कि स्पर्धा में सेमीफाइनल मैच लीग हो रहे हैं। आज शाम के सत्र में दो लीग मैच खेले गए। बाकी लीग मैच ११ जनवरी की सुबह को खेले जाएंगे। शाम के सत्र में फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण का कार्य्रम होगा।

रविवि की सफलता से प्रदेश संघ में उत्साह

रविवि की टीम को मिली सफलता से प्रदेश वालीबॉल संघ में उत्साह है। संघ के महासचिव मो। अकरम खान ने कहा कि रविवि की सफलता से यह बात साबित होती है कि प्रदेश में वालीबॉल की लोकप्रियता बढ़ी है और खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश संघ वालीबॉल के खिलाडिय़ों को अच्छे कोच दिलाने के दिशा में भी काम कर रहा है। पहली बार ग्वालियर में राष्ट्रीय स्पर्धा से पहले प्रदेश की टीमों को संवारने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक चंदर सिंह की सेवाएं ली गई थी। इस वजह से टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा।

रविवार, 10 जनवरी 2010

रविवि क्वार्टकर फाइनल में

उत्तर-पूर्वी अंतर विवि महिला वालीबॉल में मेजबान रविवि प्रीक्वार्टर फाइनल में दरभंगा विवि को कड़े मुकाबले में 3-2 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया। उधर घासीदास को दूसरे ही चक्र में लखनऊ विवि से मात खानी पड़ी।
रविवि के मैदान में चल रही स्पर्धा में मेजबान रविवि का शाम के सत्र में प्रीक्वार्टर फाइनल में दरभंगा विवि से मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में पहले दो सेट तो मेजबान ने गंवा दिए। ऐसे में जबकि लग रहा था कि रविवि की टीम सीधे सेटों में हारकर बाहर हो जाएगी, तब रविवि की खिलाडिय़ों ने वापसी करते हुए एक सेट जीत लिया। अगला सेट जीतने के बाद रविवि ने पांचवां सेट जीतकर मैच भी जीत लिया।
इसके पहले सुबह से सत्र में रविवि ने दूसरे चक्र के मैच में कुमाऊ विवि नैनीताल से भी कड़े संघर्ष के बाद मैच जीता था। इस मैच में रविवि को पहले सेट में २१-२५ से मात खानी पड़ी। पहला सेट गंवाने के बाद रविवि की खिलाडिय़ों ने वापसी की और लगातार तीनों सेट जीतरकर मैच जीत लिय। दूसरे सेट में कांटे का मुकाबला हुआ और यह सेट रविवि ने २५-२१ से जीता। तीसरा सेट २५-११ से जीतने के बाद चौथे सेट में रविवि को फिर से नैनीताल के खिलाडिय़ों को मात देने में पसीना बहाना पड़ा। यह सेट भी जोरदार रहा और कभी रविवि की टीम आगे तो कभी नैतीनात की टीम आगे होते रही, अंत में रविवि ने यह सेट २५-२० से जीतने के साथ मैच २१-२५, २५-२१, २५-११, २५-२० से जीत लिया।
पहले मैच में जीतने वाली घासीदास विवि की टीम को आज दूसरे ही मैच में मात खानी पड़ी। उसका मुकाबला लखनऊ से हुआ। इस मैच में लखनऊ की टीम सीधे सेटों में २५-७, २५-१२, २५-१६ से जीती। स्पर्धा के अन्य मैचों में बंगाल विवि बालासाकर ने टीएम भागलपुर को २५-६, २५-१६, २५-१३ , रांची ने मेरठ विवि को २३-२५, २५-२३, २५-१७, २५-१२, एचएनबी गढ़वाल श्रीनगर ने एमडीपी रोहिलखेड़ बरेली को २५-८, २५-१६, २५-२० हिमाचल ने एमडीयू रोहतक को २५ृ-१८, २५-२३, २५-१९ , ललित एनएम दरभंगा ने डीडीयब गोरखपुर को २५-४, २५-९, २५-११ और गुरुनानक देव विवि अमृतसर ने वर्धमान को २५-१४, २५-२१, २७-२५ से मात दी।

मंगलवार, 5 जनवरी 2010

देश के ४० विवि की टीमें रायपुर खेलने आएंगी

रविशंकर विश्व विद्यालय की मेजबानी में होने वाली उत्तर-पूर्वी अंतर विवि महिला वालीबॉल चैंपियनशिप में खेलने के लिए देश के ४० विश्व विद्यालयों की टीमें आएंगी। इन टीमों के बीच मुकाबले के बाद रायपुर में ही १३ जनवरी से अखिल भारतीय स्पर्धा भी होगी।

यह जानकारी पत्रकार वार्ता में देते हुए रविवि शारीरिक शिक्षा विभाग के संचालक प्रकाश सिंह ठाकुर ने बताया कि रविवि की मेजबानी में पहली बार हो रही इस स्पर्धा की तैयारी रविवि के मैदान में चल रही है। स्पर्धा के लिए चार मैदान बनाए जा रहे हैं। स्पर्धा में पहले दिन जहां ६ मैच होंगे, वहीं इसके बाद प्रतिदिन ८ मैच खेले जाएंगे। स्पर्धा में शामिल होने वाली सभी ४० विवि की टीमों की मंजूरी मिल गई है। टीमों के आने का सिलसिला ६ जनवरी से प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि स्पर्धा के संचालन के लिए कई समितियों का गठन किया गया है। सभी समितियों में रविवि स्पोट्र्स बोर्ड के सदस्यों को रखा गया है।

उन्होंने पूछने पर बताया कि इसके पहले रविवि ने २००४ में उत्तर-पूर्वी अंतर विवि कबड्डी और २००६ में खो-खो और २००७ में नेटबॉल की मेजबानी की है। जहां तक वालीबॉल का सवाल है तो करीब एक दशक पहले पुरुष वालीबॉल स्पर्धा का आयोजन किया गया था।

उन्होंने बताया कि स्पर्धा का उद् घाटन ७ जनवरी को १२ बजे रविवि के मैदान में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल मंत्री लता उसेंडी करेंगी। इस अवसर पर संसदीय सचिव विजय बघेल, पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर राजेश चौहान, पूर्व ओलंपियन मुक्केबाज राजेन्द्र प्रसाद के साथ धरसीवां के विधायक देवजी पटेल भी उपस्थित रहेंगे। स्पर्धा के ११ जनवरी को होने वाले समापन समरोह के मुख्य अतिथि सांसद रमेश बैस होंगे। अध्यक्षता प्रदेश के कृषि मंत्री चन्दशेखर साहू करेंगे।

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में