छत्तीसगढ़ क्रिकेट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
छत्तीसगढ़ क्रिकेट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 21 सितंबर 2011

छत्तीसगढ़ को फालोआन

छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम को विदर्भ के खिलाफ दूसरे मैच में फालोआन का सामना करना पड़ा। विदर्भ की पहली पारी के 401 रनों के जवाब में छत्तीसगढ़ की पारी 173 रनों पर ही सिमट गई।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया ने बताया कि नागपुर में चल रहे दूसरे मैच में छत्तीसगढ़ ने विदर्भ बी के विरूद्ध टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया जिसमें विदर्भ बी की टीम पहली पारी में 401 रन बनाकर आल आउट हो गई। जिसमें गौरव उपाध्याय ने सर्वाधिक 87 रन तथा शिव सुन्दर दास ने 60 रन बनाए। छत्तीसगढ़ की ओर से सतनाम सिंह ने 5 विकेट लिए। छत्तीसगढ़ का पहली पारी में 173 रन बनाकर आॅल आउट हो गई। जिसमें सतनाम सिंह ने सर्वाधिक 51 रन बनाये। विदर्भ बी की ओर से गौरव उपाध्याय ने 5 विकेट लिए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक फ ालोआन खेल रही छत्तीसगढ़ का स्कोर 22 रन बिना को विकेट खोये रहा। दूसरी ओर टीम ए व टीम बी के मध्य मैच वर्षा से प्रभावित रहा टीम ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम ए ने पहली पारी 95 रन 7 विकेट पर बना लिए हैं। जिसमें पीयुष मौरवी सर्वाधिक 16 रन तथा सन्नी दास 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।

शुक्रवार, 15 जुलाई 2011

छत्तीसगढ़ की अंडर 22 क्रिकेट टीम प्लेट ग्रुप में

छत्तीसगढ़ क्रिकेट की अंडर 22 टीम को प्लेट ग्रुप में खेलने की पात्रता मिल गई है। यह पहला मौका है जब प्रदेश की टीम को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया ने बताया कि टीम ने यह स्थान पाने के लिए काफ ी मेहनत की है। टीम को बीसीसीआई ने प्लेट ग्रुप में स्थान इसलिए दिया है क्योंकि छत्तीसगढ़ की टीम अंडर 22 में विजेता बनी है। पिछले साल एसोसिएट मेम्बर्स टूर्नामेंट में टीम ने फाइनल में बिहार को हराकर खिताब जीता था। यह स्पर्धा रायपुर में खेली गई थी। टीम के खिलाड़ी प्लेट ग्रुप में खेलने के लिए काफ ी उत्साहित हैं, तथा इसके लिए संघ ने टीम के लिए प्रशिक्षण का कार्यक्रम बनाया है। टीम का फिटनेस कैम्प 8 अगस्त से लगेगा जिसमें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से टेÑनरोंं द्वारा टीम को प्रशिक्षण दिया जाएगा। टीम पूरी तैयारी के साथ खेलने जाएगी।
टीम का चयन करने के लिए 17 से 19 सितंबर तक चयन ट्रायल किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों का 21 सितंबर से 10 अक्टूबर तक प्रशिक्षण शिविर लगेगा, जिसके अर्न्तगत तीन दिवसीय मैच भी खेले जाएंगे। टीम का पहला मैच 14 अक्टूबर से होगा जिसमें वह मेजबान गोवा से भिड़ेगी इसके पश्ताच टीम असम, हरियाणा, विदर्भ तथा अंतिम मैच जम्मू से उनकी मेजबानी में खेलेगी। सारे मैच चार दिवसीय होंगे। यदि टीम पहले दो स्थान पर जगह बनाने में कामयाब होती है तो टीम एलीट ग्रुप में स्थान बना लेगी।

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में