त्रिकोणीय क्रिकेट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
त्रिकोणीय क्रिकेट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 19 जनवरी 2010

चेम्बर क्रिकेट में जीता

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने त्रिकोणीय क्रिकेट मुकाबला जीत लिया। पहले मैच में चेम्बर की टीम ने मोटर मर्चेन्ट की टीम को ९ विकेट से हराया। इस मैच में मोटर मर्चेन्ट ने १३२ रन बनाए। जसविंदर सिंग ने ४७ रन बनाए। इसके जवाब में चेम्बर की टीम ने अनिल नचरानी के ५३ रनों के साथ विजय होतवानी के ५० रनों की मदद से मैच ९ विकेट से जीत लिया। दूसरे मैच में चेम्बर ने उरला इंडस्ट्रीज की टीम को हराया। इस मैच में उरला ने ५ विकेट पर १०० रन बनाए। जवाब में चेम्बर की टीम ने ४ विकेट खोकर ही जीत का लक्ष्य प्राप्त कर लिया।

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में