फर्राटा चैंपियन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
फर्राटा चैंपियन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 19 जनवरी 2010

उमा फर्राटा चैंपियन

विप्र कॉलेज की वार्षिक खेलकूद स्पर्धा में एमपीएड की छात्रा उमा रोथान ने १०० मीटर की फर्राटा दौड़ जीती। बीपीएड की छात्रा अनंदिता मंडल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रों की स्पर्धा में मोहसीन खान विजेता और आशीष बघेल उपविजेता रहे। २०० मीटर दौड़ में उमा ने फिर से बाजी मारते हुए स्वर्ण अपने नाम कर लिया। अनंदिता मंडल दूसरे स्थान पर रहीं। छात्रों में गजाधर वर्मा पहले और रूद्रेश श्रीवास्तव दूसरे स्थान पर रहे। क्रिकेट मैच के फाइनल में कम्प्यूटर संकाय ने खिताब जीता शिक्षा विभाग से मिले ५१ रनों की चुनौती को दो विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में