बोरा साम्भर क्रिकेट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बोरा साम्भर क्रिकेट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बुधवार, 13 जनवरी 2010
रायपुर रेलवे उपविजेता
अखिल भारतीय बोरा साम्भर क्रिकेट स्पर्धा में रायपुर की रेलवे टीम उपविजेता रही। फाइनल में रायपुर को बिलासपुर रेलवे से मात खानी पड़ी। यह पहला मौका है जब छत्तीसगढ़ की दो टीमें फाइनल में पहुंची। स्पर्धा के बारे में जानकारी देते हुए अमरजीत सिंह कलसी ने बताया कि फाइनल में रायपुर की टीम ने मजाहिद हक के नाबाद शतक की मदद से ७ विकेट के नुकसान पर २०९ बनाए। पंकज नायडु ने ३७ और सूरजभान ने २५ रनों की पारी खेली। इसके जवाब में बिलासपुर रेलवे की टीम ने ८ विकेट गंवा कर जीत का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। एक समय बिलासपुर ने ९३ रनों पर आठ विकेट गंवा दिए थे। बाद में उनके निचले क्रम के बल्लेबाजों ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।
लेबल:
बोरा साम्भर क्रिकेट
सदस्यता लें
संदेश (Atom)