महिला वालीबॉल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
महिला वालीबॉल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 16 जनवरी 2010

कन्नूर विवि की खिताबी जीत

अखिल भारतीय अंतर विश्व विद्यालयीन महिला वालीबॉल के खिताबी मुकाबले में कन्नूर विवि केरला ने कड़े मुकाबले में कोट्यम विवि को ३-२ से मात देकर खिताब जीत लिया। इसी के साथ कन्नूर विवि ने साउथ चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया।

रविशंकर विश्वविद्यालय के मैदान में शाम के सत्र में खेले गए फाइनल मैच में कांटे के साथ रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। पहला सेट तो कोट्यम विवि ने २५-१८से जीत लिया, पर दूसरे सेट में कन्नूर विवि ने मुकाबला २५-१८ से जीता। तीसरे सेट में कांटे के मुकाबले के बाद कोट्यम ने मुकाबला २५-२३ से जीतकर २-१ की बढ़त ले ली। चौथे सेट में जब लग रहा था कि कोट्यम विवि यह सेट जीतकर मैच के साथ खिताब जीत लेगी, तभी कन्नूर विवि की खिलाडिय़ों ने जोरदार खेल दिखाते हुए यह सेट २५-२० से जीतकर मुकाबला २-२ की बराबरी पर ला दिया। अब पांचवें और अंतिम सेट में बड़ा ही रोचक और संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ। इस सेट में शुरू में कोट्यम विवि से ३ अंक लेकर बढ़त बना ली। लेकिन कन्नूर विवि ने वापसी करते हुए पहले बराबरी प्राप्त की। इसके बाद ९-९ की बराबरी के बाद कन्नूर विवि ने तीन अंक लेकर स्कोर १२-९ कर लिया। इसके बाद एक समय स्कोर १४-१३ हो गया, यहां पर कोट्यम की खिलाड़ी ने गलत सर्विस करके बॉल बाहर मार दी और सेट के साथ मैच कन्नूर विवि की ङाोली में चला गया।

इसके पहले सेमीफाइनल में कन्नूर विवि ने एसआरएम कांचीपुरम को पांच सेटों के मुकाबले में १९-२५, २७-२५, २२-२५, २५-२६, १९-१७ और एमजीयू कोट्यम ने अन्ना विवि चेन्नई को २५-१८, १३-२५, १८-२५, ९-२५ से मात दी। तीसरे और चौथे स्थान के लिए हुए मुकाबले में एसआरएम कांचीपुरम ने अन्ना विवि को सीधे सेटों में २५-१५, २५-२३, २५-१५ से मात देकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

शनिवार, 9 जनवरी 2010

रविवि-घासीदास विवि की जीत से शुरुआत

उत्तर-पूर्वी अंतर विवि महिला वालीबॉल में मेजबान रविवि के साथ गुरुघासी दास विवि ने भी अपने-अपने मैच जीत लिए। बस्तर विवि को दूसरे मैच में हार के साथ स्पर्धा से बाहर पड़ा।

रविवि के मैदान में चल रही स्पर्धा में मेजबान रविवि ने शाम के सत्र में फकीर विवि बालासोर को आसानी से २५-५, २५-८, २५-६ से मात दी। गुरुघासी दास विवि ने काशी विद्यापीठ को २५-१२, २५-२३, २५-१३ से हराया। पहले मैच में जीतने वाली बस्तर विवि की टीम को आज एलएमएल दरभंगा ने ४-२५, ६-२५, ६-२५ से मात देकर बाहर कर दिया। अन्य मैचों में एमडी रोहतक ने आगरा विवि को २५-७, २५-७, २५-६, से, लखनऊ ने ङाांसी को २५-१, २५-४, २५-७ से, मेरठ ने पूर्वांचल जैनपुर को २५-५, २५-३, २५-५ से, एचएनबी गढ़वाल ने अलीगढ़ को २५-१, २५-४, २५-१४ से, गुरुनानाक देव अमृतसर ने कानपुर को २५-७, २५-६, २५-६ से, वर्घमान ने दिल्ली को २५-२२, २५-१६, २५-२३ से, भागलपुर ने अवधि विवि को २५-२२, २५-२३, २५-१९ से और एमडी रोहतक ने जम्मू को २५-८, २५-१४, २५-१२ से मात दी। स्पर्धा में ९ जनवरी को सुबह के सत्र में ८ और शाम के सत्र में चार मैच खेल जाएंगे। स्पर्धा नाकआउट आधार पर हो रही है।

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में