राज्य जूडो चैंपियनशिप लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राज्य जूडो चैंपियनशिप लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 29 जून 2009

भिलाई को ४ स्वर्ण

राज्य जूडो चैंपियनशिप में भिलाई की टीम ने चार स्वर्ण पदकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। भिलाई के खाते में एक रजत और दो कांस्य पदक भी आया।
राज्य जूनियर जूडो चैंपियनशिप का आयोजन खेल विभाग द्वारा रायगढ़ में किया गया था। इस इनामी राशि वाली चैंपियनशिप में भिलाई के लिए अंकिता सिंह ने ओपन वेट में स्वर्ण जीता। इसके अलावा श्राव्या राव ने ४० किलो वजन वर्ग में, पीयूष नारंग ने ५० किलो वजन में और राबिन सिंह ने ६६ किलो वजन समूह में स्वर्ण पदक जीते। ४५ किलो वजन वर्ग में लोकेश्वर देवांगन ने रजत और ४८ किलो वजन वर्ग में पायल हिरवानी के साथ सूरज चौहान ने कांस्य पदक जीते। इन सभी खिलाडिय़ों के प्रशिक्षक वीआर प्रेमी हैं।

बुधवार, 24 जून 2009

रायपुर ओवरआल चैंपियन


राज्य जूडो चैंपियनशिप में रायपुर की टीम ने ७ स्वर्ण सहित १८ पदक जीतकर ओवरआल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया।


रायगढ़ में खेल विभाग द्वारा १९ से २१ जून तक आयोजित इस चैंपियनशिप में रायपुर के लिए अभय केशरवानी, नरेन्द कुमार वर्मा, भीषम वर्मा, आदित्य सिंह ठाकुर, सती बाघमार, आशना और मेहंदी यादव ने स्वर्ण, अविनाश त्रिपाठी, गोविंद दीवान, के. हेमंत कुमार, भुनेश्वर सिंहा, भारती साहू, वैशाली, अंतरा सारथी ने रजत, अमोल तिवारी, अजय राय, सूरज वर्मा और राजेन्द्र साहू ने कांस्य पदक जीते। चैंपियनशिप में रायपुर जहां पहले स्थान पर रहा, वहीं भिलाई ९ पदकों के साथ दूसरे और बस्तर ४ स्वर्ण सहित ६ पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। पहले स्थान पर रहने वाले खिलाडिय़ों को एक हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाालें को सात सौ पचास और तीसरे स्थान पर रहने वालों को पांच सौ का नगद इनाम दिया गया।

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में