राज्य सब जूनियर बास्केटबॉल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राज्य सब जूनियर बास्केटबॉल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 19 अगस्त 2011

भिलाई को दोहरा खिताब

राज्य सब जूनियर बास्केटबॉल में भिलाई ने बालकों के साथ बालिका वर्ग का खिताब जीत लिया। यह 10वां अवसर है जब खिताब पर भिलाई के कब्जा किया है।

पहले फाइनल में बालिका टीम ने भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम ने दुर्ग जिला को 77-58 अंकों से पराजित किया। भिलाई की ओर से रागिनी झा ने 13, पी दिव्या ने 12, रिया वर्मा ने 14, रमी वानखेड़े ने 10, मनीषा गुर्जर ने 08 एवं वन्दना आर्य ने 08 अंक बनाये। जबकि दुर्ग की ओर से विमला इक्का ने 12, मनीषा ने 10, महिमा भारद्धाज ने 12 अंक बनाये। बालक वर्ग के फाइनल में भिलाई इस्पात संयंत्र ने राजनांदगांव को 52-38 अंकों से पराजित कर खिताब जीता। विजेता टीम के लिए पी राजेश ने 11, ए गणेश ने 10, अमित यादव ने 04 , कन्हैया ने 08 अंक बनाए।

गुरुवार, 20 मई 2010

भिलाई का दोहरे खिताब पर कब्जा

राज्य सब जूनियर बास्केटबॉल मे भिलाई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना खिताब बरकरार रखा। बालक एवं बालिका वर्ग में यह भिलाई की लगातार ९वीं जीत है।
बिलासपुर में खेली गई इस स्पर्धा के बारे में जानकारी देते हुए बालिका टीम के कोच राजेश पटेल ने बताया कि बालिका वर्ग के फाइनल में भिलाई ने दुर्ग की टीम को आसानी से ६५-४८ से मात देकर ९ वां खिताब अपने नाम किया। फाइनल में पूरी तरह से भिलाई का दबदबा रहा। रिया वर्मा ने १६, पी. दिव्याने १२, रश्मि वानखेड़े ने १०, आरती सिंहने ८, के. राजलक्ष्मी, तिु गुप्ता ने ६-६ अंक बनाए।
बालक वर्ग का खिताबी मुकाबला भिलाई और राजनांदगांव के बीच खेला गया। इस मैच में भिलाई ने कड़े मुकाबले में राजनांदगांव को ३६-२९ से मात देकर खिताब जीता। इसके पहले भिलाई से सेमीफाइनल में बिलासपुर को ४६-१६ और क्वार्टर फाइनल में दुर्ग नगर निगम को ३९-१० से मात दी थी। स्पर्धा का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से किया गया। विजेता टीमों को १०-१० हजार की नकद राशि दी गई।

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में