राष्ट्रीय सीनियर कबड्डी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राष्ट्रीय सीनियर कबड्डी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 10 जनवरी 2010

छत्तीसगढ़ ने राजस्थान को पीटा


प्रगति क्लब पंडरी में मैदान चारों तरफ दर्शकों से खचा-खचा भरा है और छत्तीसगढ़ की खिलाडिय़ों का दम-खम देखकर दर्शक रोमांचित है। सभी दर्शन अपने राज्य की खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ा रहा है। खिलाड़ी दर्शकों की वाह-वाही के बीच जोरदार खेल दिखाती और राजस्थान को मात देकर देन में सफल हो जाती है। मेजबान खिलाडिय़ों ने यह मैच आसानी से जीत लिया।


यह नजारा नजर यहां चल रही राष्ट्रीय सीनियर कबड्डी स्पर्धा में। शाम के सत्र में जैसे ही छत्तीसगढ़ के मैच होने की घोषणा हुई, सभी दर्शक उसी मैदान की तरफ चल पड़े। जैसेै ही छत्तीसगढ़ की खिलाड़ी मैदानी में उतरी सभी दर्शक उनका हौसला बढ़ाने लगे। इसके पहले चूंकि छत्तीसगढ़ की पुरुष टीम अपने पहले मैच में हार गई थी, ऐसे में सभी खेल प्रेमियों के साथ प्रदेश के खेल संघ के पदाधिकारियों की सारी उम्मीद महिला टीम से ही थी। महिला टीम ने सभी की उम्मीदों को पूरी करते हुए ऐसा खेल दिखाया जिसका जवाब राजस्थान की खिलाडिय़ों के पास नहीं था। जब भी छत्तीसगढ़ लेकर आती दर्शकों की भीड़ शोर करने लगती और उनके खेल की प्रशंसा करने से दर्शन नहीं चूकते। दर्शकों के साथ प्रशिक्षकों की रणनीति की मदद से अंतत छत्तीसगढ़ ने यह मैच २७-२० से जीत लिया।


महिला वर्ग के एक अन्य मैच में गुजरात को मप्र से हार का सामना करना पड़ा। इसके पहले गुजरात को कल भी पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। आज मप्र ने उसे आसानी से ६४-२४से मात दी।

पुरुष वर्ग में बीएसएनएल की टीम ने अपना विजयक्रम जारी रखते हुए आज गुजरात को ३-१९ से मात दी। इसी टीम ने पहले मैच छत्तीसगढ़ को हराया था। प्रदेश कबड्डी संघ के महासचिव रामबिसाल साहू ने बताया कि स्पर्धा में आज देर तक मैच होंगे, इसके बाद फाइनल मुकाबले कल शाम को हांगे।

शनिवार, 9 जनवरी 2010

मेजबान छत्तीसगढ़ पहले मैच ही हारा

राष्ट्रीय सीनियर कबड्डी के पहले ही मैच में मेजबान छत्तीसगढ़ को बीएसएनएल से मात खानी पड़ी। महिला वर्ग का पहला मैच गोवा ने कड़े मुकाबले में जीता।

प्रगति मैदान में आज से प्रारंभ हुई स्पर्धा में पुरुष वर्ग में पहला मैच मेजबान छत्तीसगढ़ और बीएसएनएल के बीच खेला गया। इस मैच में मेजबान को २१-५७ से मात खानी पड़ी। महिला वर्ग के पहले मैच में गोवा से कड़े संघर्ष के बाद गुजरात को ३७-३६ से परास्त किया।

इसके पहले स्पर्धा का उद्घाटन मुख्यअतिथि सांसद रमेश बैस ने किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि खेलों के प्रति भी लोग में जागृति आ रही है। छत्तीसगढ़ में लगातार राष्ट्रीय खेल हो रहे हैं। प्रदेश तीरंदाजी संघ का अध्यक्ष होने के नाते मैंने भी पिछले साल यहां पर जूनियर राष्ट्रीय स्पर्धा का आयोजन करवाया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि कबड्डी ही एक ऐसा खेल है जिसमें किसी खेल सामान की जरूरत नहीं होती है, बाल्कि यह खेल आमने-सामने खेला जाता है। इस देशी खेल को देखने के लिए दर्शक भी ज्यादा जुटते हैं। उद्घाटन कार्यक्रम में विजय बघेल, गोपालकृष्ण अग्रवाल, नंद कुमार साहू के साथ प्रदेश कबड्डी संघ के अध्यक्ष अशोक चौधरी और महासचिव रामविसाल साहू के साथ संघके पदाधिकारी और खिलाड़ी उपस्थित थे।

८ राज्यों की टीमें मैदान में

स्पर्धा में मेजबान छत्तीसगढ़ के साथ गोवा, राजस्थान, महाराष्ट्र, मप्र, गुजरात, विदर्भ और बीएसएनएल की टीमें खेल रही हैं।

रैली देखने उमड़े लोग

स्पर्धा के प्रारंभ होने से पहले सभी राज्यों के खिलाडिय़ों की एक बैड बाजे के साथ प्रगति मैदान से निकाली गई। यह रैली पंडरी बस स्टैंड तक गई और वापस आई। इस रैली को देखने के लिए लोग उमड़ पड़े। खिलाडिय़ों को रास्ते में दुकानदारों से मिठाई के साथ बिस्कुट भी खिलाए। रैली के वापस आने पर मैदान में खिलाडिय़ों ने मार्च पास्ट कियी जिसकी अतिथियों ने सलामी ली। खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाने का काम प्रदेश की राष्ट्रीय खिलाड़ी कविता पटले ने किया।

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में