अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रायपुर के रूस्तम सारंग का चयन एक बार फिर से भारतीय भारोत्तोलन टीम में किया गया है। यह टीम सैफ खेलों में खेलने के लिए ढाका गई है। रूस्तम से वहां भी पदक भी जीतने की उम्मीद है। रूस्तम ने हाल ही में कामनवेल्थ खेलों में पदक जीता था। इसके पहले वे जूनियर विश्व चैंपियनशिप में भी पदक जीत चुके हैं।
रूस्तम के कोच और पिता विक्रम पुरस्कार प्राप्त बुधराम सारंग ने बताया कि आज से ढाका में प्रारंभ हुए ११वें सैफ खेलों में खेलने के लिए अंतिम समय में भरतीय टीम यहां से रवाना हुई। इस टीम में रायपुर के एक मात्र खिलाड़ी रूस्तम सारंग का भी चयन किया गया है। भारतीय टीम में रूस्तम के सात पुलिस विभाग के एक और खिलाड़ी दिल्ली के श्रीनिवास का भी चयन किया गया है। रूस्तम छत्तीसगढ़ पुलिस में कार्यरत है। उनके चयन पर जय सतनाम व्यायाम शाला के खिलाडिय़ों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।