अंतर शालेय वालीबॉल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अंतर शालेय वालीबॉल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 16 अक्टूबर 2010

दानी का खिताब पर कब्जा

अंतर शालेय वालीबॉल के खिताबी मुकाबले में दानी स्कूल ने सीधे सेटों में नवीन सरस्वती कन्या विद्यालय पुरानी बस्ती को मात देकर खिताब जीत लिया।
सिटी स्पोट्र्स क्लब द्वारा आयोजित स्पर्धा के बालिका वर्ग के फाइनल में दानी स्कूल ने २५-१४, २५-७ से जीत प्राप्त की। दानी स्कूल के सामने सरस्वती स्कूल की टीम ठहर ही नहीं सकी।
बालक वर्ग का खिताबी मुकाबला वामनराव लाखे और विवेकानंद विद्यापीठ के बीच खेला गया। इस मैच में लाखे स्कूल ने जोरदार खेल दिखाते हुए २५-२१, २५-१३ से मैच के साथ खिताब भी जीत लिया। फाइनल मैचों के बाद सांसद रमेश बैस ने विजेता टीमों को पुरस्कार बांटे।

गुरुवार, 14 अक्टूबर 2010

दानी स्कूल फाइनल में

अंतर शालेय वालीबॉल में दानी स्कूल ने सालेम स्कूल को मात देकर फाइनल में स्थान बनाया। यहां उसका मुकाबला नवीन सरस्वती स्कूल से होगा।
सिटी स्पोट्र्स क्लब द्वारा आयोजित स्पर्धा के बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में दानी स्कूल ने सालेम स्कूल को २५-२३, २५-१८ से और नवीन सरस्वती कन्या स्कूल पुरानी बस्ती ने संत कंवरराम स्कूल कटौरातालाब को २५-१९, २५-११से हराकर फाइनल में स्थान बनाया।
बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में विवेकानंद विद्यापीठ ने संत ज्ञानेश्वर को २५-२२, २५-२० से मात दी। दूसरे सेमीफाइनल में वामनराव लाखे स्कूल ने महर्षि विद्या मंदिर टाटीबंध को २५-१५, २५-१८ से हराया। दोनों वर्गों के फाइनल मुकाबले गुरुवार की शाम को पांच बजे होंगे। इसके बाद होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्यअतिथि सांसद रमेश बैस होंगे। अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज करेंगे।

बुधवार, 13 अक्टूबर 2010

दानी स्कूल ने निवेदिता को दी मात

अंतर शालेय वालीबॉल में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में दानी स्कूल की टीम ने निवेदिता स्कूल को माद दी। सिटी स्पोट्र्स क्लब द्वारा आयोजित स्पर्धा के बालिका वर्ग में दानी स्कूल ने निवेदिता स्कूल को २५-७, २५-१९, सरस्वती नवीन कन्या शाला ने संत ज्ञानेश्वर को २५-६, २५-१५, सालेम स्कूल ने संत ज्ञानेश्वर ए को २६-२४, २५-१२, संत कंवरराम कटोरातालाब ने संत ज्ञानेश्वर को २५-५, २५-७ से हराया। बालक वर्ग के मुकाबलों में कालीबाड़ी स्कूल ने सरस्वती शिशु मंदिर रोहणीपुरम को २५-८, २५-१०, वामनराव लाखे स्कूल ने विवेकानंद विद्यापीठ बी को २५-१०, २५-१२, आदर्श स्कूल टाटीबंध ने कालीबाड़ी स्कूल को कड़े मुकाबले मे ंतीन सेटों तक चले मुकाबले में २५-१५, २३-२५, १५-१४ से हराया। अन्य मैचों में संत ज्ञानेश्वर ने मॉडल स्कूल को २५-१३, २५-१० और विवेकानंद विद्यापीठ ने माना को २५-१४, २५-१९ से परास्त किया।

मंगलवार, 12 अक्टूबर 2010

खम्हरिया ने सरस्वती विहार को हराया

अंतर शालेय वालीबॉल में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में ग्रामीण क्षेत्र की टीम खम्हरिया ने रोमांचक मुकाबले में शहरी टीम सरस्वती विहार को कड़े मुकाबले में २-१ से मात दी। वालीबॉल संघ द्वारा मलेरिया मैदान में खेली जा रही स्पर्धा में बालक वर्ग का पहला केपीएस देवपुरी का कालीबाड़ी से हुआ। इसमें केपीएस की टीम सीधे सेटों में २५-२३, २५-१२ से जीती। दूसरे मैच में खम्हरिया स्कूल की टीम ने कड़े मुकाबले में सरस्वती विहार को २१-२५, २५-१२, १५-१३ से मात दी। स्पर्धा में लीग मैच हो रहे हैँ। अन्य मैचों में विवेकानंद विद्यापीठ ने शासकीय स्कूल को २५-६, २५-२०, माना ने संत ज्ञानेस्वर को २५-२३, २५-२३, आदर्श विद्या मंदिर ने सर्वोदय भाटागांव को २५-६, २५-२२ से हराया। बालिका वर्ग में नवीन कन्या पुरानी बस्ती ने सालेम को २५-१५, २५-२३, कटोरातालाब ने निवेदिता को २५-१७, २४-२६, १५-१० से हराया।

रविवार, 13 सितंबर 2009

दानी की खिताबी तिकड़ी

रश्मि मिश्रा स्मृति अंतर शालेय वालीबॉल में बालिका वर्ग के खिताबी मुकाबले में एक सेट गंवाने के बाद दानी स्कूल ने श्याम नगर स्कूल को २-१ से मात देकर लगातार तीसरी बार खिताब जीत लिया। बालक वर्ग का खिताब लाखे स्कूल ने महर्षि को सीधे सेटों में मात देकर जीता।

सिटी स्पोट्र्स क्लब द्वारा मलेरिया मैदान में आयोजित बालिका वर्ग के फाइनल में मौजूदा चैंपियन दानी स्कूल का मुकाबला श्याम नगर की उस टीम से हुआ जिसने शुक्रवार को उटलफेर करके सेंटपाल चर्च को मात दी थी। पहले सेट में श्याम नगर की टीम ने कड़े मुकाबले में २५-२३ से बाजी मार ली। दूसरे सेट में दानी स्कूल ने वापसी करते हुए सेट २५-१९ से जीतकर १-१ की बराबरी प्राप्त कर ली। तीसरे और निर्णायक सेट में दानी स्कूल ने आसानी से १५-६ से सेट जीतकर खिताब जीत लिया। यह लगातार तीसरे साल दानी स्कूल ने खिताब जीता है। बालक वर्ग के फाइनल में लाखे स्कूल ने महर्षि को मात देकर खिताब जीता। विजेता खिलाडिय़ों को कृषि मंत्री चन्द्रशेखर साहू ने पुरस्कार बांटे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज ने की। विशेष अतिथि खेल संचालक जीपी सिंह और आरडीए के पूर्व अध्यक्ष श्याम बैस थे।

शनिवार, 12 सितंबर 2009

आज होंगे फाइनल मुकाबले

रश्मि मिश्रा स्मृति अंतर शालेय वालीबॉल में बालिका वर्ग के सेमीफाइनल मैचों के साथ बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। स्पर्धा में शनिवार की सुबह बालक वर्ग के सेमीफानल मैचों के बाद शाम के सत्र में फाइनल मुकाबले होंगे इसके बाद पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम होगा।

सिटी स्पोट्र्स क्लब द्वारा मलेरिया मैदान में खेली जा रही इस स्पर्धा में शाम के सत्र में बालिका वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच दानी स्कूल का नवीन सरस्वती कन्या शाला के साथ खेला गया। यह मैच सीधे सेटों में दानी स्कूल ने २५-६, २५-४ से जीता। दूसरे सेमीफाइनल में सेंटपाल ने श्याम नगर स्कूल को २५-१०, २५-११ से मात दी।

बालक वर्ग के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में वामनराव लाखे स्कूल ने संत ज्ञानेश्वर को २५-११, २५-१० से मात दी। दूसरे क्वार्टर फाइनल में भारत माता स्कूल ने सुंदर लाल शर्मा स्कूल को कड़े मुकाबले में २-१ से मात दी। पहला सेट भारत माता ने १४-२५ से गंवाया, इसके बाद उसने २५-२३ और १५-६ से दो सेट जीतकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया।

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में