शनिवार, 16 अक्टूबर 2010

दानी का खिताब पर कब्जा

अंतर शालेय वालीबॉल के खिताबी मुकाबले में दानी स्कूल ने सीधे सेटों में नवीन सरस्वती कन्या विद्यालय पुरानी बस्ती को मात देकर खिताब जीत लिया।
सिटी स्पोट्र्स क्लब द्वारा आयोजित स्पर्धा के बालिका वर्ग के फाइनल में दानी स्कूल ने २५-१४, २५-७ से जीत प्राप्त की। दानी स्कूल के सामने सरस्वती स्कूल की टीम ठहर ही नहीं सकी।
बालक वर्ग का खिताबी मुकाबला वामनराव लाखे और विवेकानंद विद्यापीठ के बीच खेला गया। इस मैच में लाखे स्कूल ने जोरदार खेल दिखाते हुए २५-२१, २५-१३ से मैच के साथ खिताब भी जीत लिया। फाइनल मैचों के बाद सांसद रमेश बैस ने विजेता टीमों को पुरस्कार बांटे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में