शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2010

तीन नए जिला खेल अधिकारी मिलेंगे

प्रदेश के खेल विभाग को अब एक-दो दिनों में तीन नए जिला खेल अधिकारी मिल जाएंगे। तृतीय श्रेणी के चार वरिष्ठ कर्मचारियों ने परीक्षा दी है जिनमें से तीन के पास होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। इस परीक्षा के नतीजे २८ अक्टूबर को आने की बात खेल विभाग के अधिकारी कह रहे हैं।
प्रदेश के खेल विभाग में जिला खेल अधिकारियों का टोटा है। वैसे तो विभाग में स्टाफ भी बहुत कम है और विभाग ने ३३० कर्मचारियों के नए सेटअप को शासन के पास मंजूरी के लिए भेजा है। इस सेटअप के मंजूर होने के बाद ही विभाग का काम सही तरीके से हो पाएगा। अभी विभाग के पास महज ८२ कर्मतारियों का अमला है।
जिलों की बात की जाए तो कई जिलों में जिला खेल अधिकारियों के स्थान पर प्रभारी के भरोसे काम चलाया जा रहा है। ऐसे में खेल संचालक जीपी सिंह ने शासन से अनुमति लेकर पात्र चार तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों की परीक्षा ली है। इस परीक्षा के परिणामों की जांच चल रही है और कल तक इसके नजीते घोषित कर दिए जाएंगे। वैसे तीन कर्मचारियों के पास होने की खबर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में