बुधवार, 31 अगस्त 2011

बास्केटबॉल खिलाड़ियों को मिले 8 लाख

खेल विभाग के नकद राशि पुरस्कार में बास्केटबॉल के 45 खिलाड़ियों को 8 लाख से ज्यादा की राशि मिली। बास्केटबॉल में भी सबसे ज्यादा पदक राष्ट्रीय स्तर पर मिल रहे हैं।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश संघ के सचिव राजेश पटेल ने बताया कि सब जूनियर बालिका टीम को स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर टीम के प्रत्येक 12 खिलाड़ियों को दस हजार की राशि दी गई। सब जूनियर बालक टीम ने पिछले वर्ष कांगडा हिमाचल प्रदेश में 37वीं राष्ट्रीय सब जूनियर स्पर्धा में रजत पदक जीता था। टीम के प्रत्येक को पांच-पांच हजार की राशि मिली। प्रदेश की महिला टीम ने रांची झारखंड के राष्ट्रीय ख्ोल में रजत पदक जीता था। टीम की हर खिलाड़ी को बीस हजार रुपए प्रदान किए गए। प्रदेश की महिला टीम ने पिछले साल राजनांदगाव में राष्ट्रीय महिला खेल में स्वर्ण पदक जीता था। टीम की खिलाड़ियो को पंद्रह-पंद्रह हजार की राशि दी गई। यह राशि खिलाड़ियों को खेल विभाग द्वारा नकद राशि पुरस्कार में दी गई।

खालसा ने दी सालेम को मात

स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति अंतर शालेय- अंतर कॉलेज फुटबॉल के पहले मैच में खालसा स्कूल ने एकतरफा मुकाबले में सालेम स्कूल को 3-0 से मात दी। एक अन्य मैच में शिशु निकेतन ने केपीएस को 1-0 से हराया।
सप्रे स्कूल में चल रही स्पर्धा के पहले मैच में खालसा स्कूल ने आशा के विपरित सालमे स्कूल को हरा दिया। मैच में पहला और दूसरा गोल नीरज नायक ने किया। तीसरा गोल राकेश ने दागा। खालसा स्कूल के सामने सालेम स्कूल के खिलाड़ी ठहर ही नहीं सके और आसानी से हार गए। मैच में ज्यादातर समय बॉल पर खालसा स्कूल के खिलाड़ियों का कब्जा रहा। दूसरे मैच में केपीएस और शिशु निकेतन के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में पहला हॉफ गोलरहित बराबरी पर छूटा। दूसरे हॉफ में 27वें मिनट में मनीष के गोल की मदद से शिशु निकेतन ने मैच जीता।

अंतर साई वालीबॉल आज से

राजधानी में पहली बार अंतर साई वालीबॉल का आयोजन किया गया है। स्पर्धा में मेजबान रायपुर के साथ तीन टीमें भाग लेंगी। बालक और बालिका वर्ग के मुकाबलों के बाद सेंट्रल जोन की टीम का चयन किया जाएगा जो राष्ट्रीय साई चैंपियनशिप में खेलने जाएगी। स्पर्धा के लिए इंडोर स्टेडियम को तैयार किया गया है।
इंडोर स्टेडियम में मंगलवार की शाम वालीबॉल का कोर्ट तैयार करने का काम एनआईएस कोच एवं साई सेंटर के प्रभारी एसएस भदोरिया से मार्गदर्शन में कोच रवीन्द्र और अभय के साथ खिलाड़ियों ने किया। कोर्ट तैयार होने के बाद रायपुर सेंटर के बालक और बालिका खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया। दोनों टीमों को एसएस भदोरिया के साथ भारोत्तोलन के एनआईएस कोच गजेन्द्र पांडे ने किट दी और खिलाड़ियों से कहा कि बुधवार से प्रारंभ होने वाले मैच में जीतना है और रायपुर के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करके जोन की टीम में स्थान बनाना है।
स्पर्धा के बारे में श्री भदोरिया ने बताया कि स्पर्धा में रायपुर के साथ जबलपुर और भोपाल साई सेंटर की बालिका के साथ बालकों की टीम खेलने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि वैसे तो तीनों टीमों के बीच मुकाबले होंगे, लेकिन इसको हम स्पर्धा न मानकर एक तरह से ट्रायल मान रहे हैं। उन्होंने बताया कि तीन टीमों के बीच मुकाबले का मतलब नहीं होता है, जब तक स्पर्धा में चार टीमें नहीं होती हंै, पहला, दूसरा और तीसरा स्थान देना ठीक नहीं होता है। उन्होंने बताया कि 31 और 1 सितंबर को मैचों के बाद चुनी गई टीम का एक सप्ताह का प्रशिक्षण शिविर रायपुर में 3 से 10 सिंतबर लगेगा इसके बाद यहां से टीम केरल में होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने जाएगी। जूडो की टीम का चयन सात सितंबर को किया जाएगा।


हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में