राज्य फुटबॉल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राज्य फुटबॉल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 16 सितंबर 2011

आरकेसी-पैलोटी की खिताबी जीत

सप्रे मैदान में भारी बारिश के बीच भी खिलाड़ियों ने हौसला दिखाते हुए फाइनल मैच खेला। स्कूल वर्ग के फाइनल में आरकेसी ने जीवोदया को 1-0 से मात देकर खिताब उड़ाया। कॉलेज वर्ग का खिताब रोमांचक मुकाबले में पैलोटी कॉलेज ने जीता।
स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति राज्य फुटबॉल में स्कूल वर्ग का फाइनल मैच प्रारंभ होते ही बारिश भी शुरू हो गई। लेकिन बारिश के बाद भी खेल नहीं रोका गया और आरकेसी और जीवोदया का मैच चलते रहा। मैच में पहला गोल आरकेसी के माधव शर्मा ने 33वें मिनट में किया। इस गोल की मदद से आरकेसी ने खिताब अपने नाम किया।
कॉलेज वर्ग के मैच में पैलोटी ने एनआईटी को कांटे के मुकाबले में 2-1 से मात दी। मैच का पहला गोल विपिन ने 15वें मिनट में करके पैलोटी को 1-0 से आगे कर दिया। इसके 6 मिनट बाद मनोज ने एनआईटी को बराबरी दिला दी। इसके बाद प्रारंभ हुआ जोरदार संघर्ष दोनों टीमों ने गोल करने पूरी जान लगा दी, मैदान बारिश से खराब होने के कारण परेशानी हो रही थी, लेकिन पैलोटी के खिलाड़ियों ने बुलंद हौसलों के आगे एनआईटी को हार माननी पड़ी। विपिन ने पैलोटी के लिए 49 वें मिनट में गोल करके अपनी टीम की जीत तय कर दी।
मैचों के बाद हुए पुरस्कार वितरण के मुुख्यअतिथि रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुनील सोनी ने कहा कि शासन और निगम को राजधानी में मैदानों का सरंक्षण करने के साथ और मैदान बनाने चाहिए। हमने इंडोर और आउटडोर स्टेडियम की सौगात राजधानी के खेल प्रेमियों को दी है। इस अवसर पर सीआईडी के आईजी पीएन तिवारी, पार्षद ज्ञानेश शर्मा सहित खेलों से जुड़े लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुश्ताक अली प्रधान ने किया।

गुरुवार, 15 सितंबर 2011

खिताबी मुकाबले आज

स्वर्गीय नीरज अग्रवाल राज्य फुटबॉल में राजकुमार कॉलेज और एनआईटी की टीमें फाइनल में पहुंच गई हैं। राजकुमार कॉलेज का जीवोदया अभनपुर और एनआईटी का पैलोटी कॉलेज के गुरुवार को खिताबी मुकाबला होगा। फाइनल मैचों के बाद खेलमंत्री लता उसेंडी पुरस्कार वितरण करेंगी।
सप्रे मैदान में चल रही स्पर्धा में दूसरा सेमीफाइनल मैच राजकुमार कॉलेज का विवेकानंद विद्या पीठ के साथ हुआ। मैच में पहला गोल राजकुमार कॉलेज के नेल्शन मराड़ी ने 26वें मिनट में किया। विवेकानंद को 45वें मिनट में ढालचंद के गोल से बराबरी मिल गई। लेकिन इसके एक मिनट बाद ही नील ने गोल करके राजकुमार कॉलेज को 2-1 से आगे कर दिया। इसी स्कोर पर मैच समाप्त हुआ।
कॉलेज वर्ग से सेमीफाइनल में एनआईटी ने प्रगति कॉलेज को 2-0 से हराया। पहला गोल सिद्धार्थ ने 16वें मिनट में और दूसरा नितेश ने 40वें मिनट में किया।
शेरा क्लब के मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि गुरुवार को पहला फाइनल मैच स्कूल वर्ग का दोपहर 2 बजे प्रारंभ होगा। इसके बाद कॉलेज वर्ग फाइनल मैच होगा। मैचों के बाद शाम को पांच बजे पुरस्कार वितरण होगा।

मंगलवार, 13 सितंबर 2011

प्रगति-साइंस कॉलेज सेमीफाइनल में

स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति राज्य फुटबॉल में प्रगति और साइंस कॉलेज ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। मंगलवार को स्कूल और कॉलेज वर्ग का एक-एक सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।
सप्रे मैदान में चल रही स्पर्धा में पहला मैच प्रगति कॉलेज और मैट्स के बीच खेला गया। यह मैच एकतरफा रहा। मैच में पहला गोल प्रगति के पीयूष ने 15वें मिनट में किया। इसके चार मिनट बाद मैट्स के अंकुर के गोल से मैच बराबरी पर आ गया। 22वें और 28वें मिनट में अब्बास द्वारा किए गए गोलों की मदद से प्रगति से मैच 3-1 से जीता। दूसरे मैच में छत्तीसगढ़ कॉलेज और साइंस कॉलेज के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। पहला गोल छत्तीसगढ़ कॉलेज के सियाराम ने 19वें मिनट में किया। सोहन उसेंडी ने 39वें मिनट में अपनी टीम को बराबरी दिलाई। इसके बाद स्कोर न होने पर मैच का फैसला टाईब्रेकर में किया गया जिसमें साइंस कॉलेज ने 6-5 से जीत प्राप्त की।
शेरा क्लब के मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि मंगलवार को पहला सेमीफाइनल मैच स्कूल वर्ग में जीवोदया और जेएन पांडे के बीच खेला जाएगा। कॉलेज वर्ग का पहला सेमीफाइनल मैच पैलोटी का साइंस कॉलेज से होगा।

गुरुवार, 12 अगस्त 2010

एमजीएम जीता

वीके चौबे स्मृति अंतर शालेय राज्य फुटबॉल में एमजीएम ने आदर्श विद्यालय टाटीबांध को आसानी से ३-० से मात दी। अन्य मैचों में लाखे और भारतमाता स्कूल ने भी अपने-अपने मैच जीत लिए। स्पर्धा में कल बैटन रिले के कारण कोई मैच नहीं होगा।
सप्रे स्कूल में बुधवार को पहला मैच अंडर १४ साल वर्ग में वामनराव लाखे और होलीक्रास बैरनबाजार बी के बीच खेला गया। इस मैच में लाखे स्कूल ने २-१ से जीत प्राप्त की। मैच का पहला गोल खेल हेमंत और दूसरा अतुल ने मारा। पराजित टीम के लिए मिर्जा ने गोल किया।
अंडर १७ साल के पहले मैच में एमजीएम ने आदर्श विद्यालय टाटीबंध को ३-० से मात दी। इस मैच में पहला गोल खेल के सातवें मिनट में तुषांत ने किया। दूसरा गोल २५वें मिनट में अश्वनी श्रीवास्तव ने और तीसरा गोल २८वें मिनट मे अमित शंकर ने किया।
अंडर १७ साल का दूसरा मैच राजकुमार कॉलेज और भारता माता के बीच खेला गया। यह मैच रोमांचक और कांटे का रहा। मैच में पहला गोल खेल के १८वें मिनट में राजकुमार कॉलेज के सहानी ने किया। इसके एक मिनट बाद ही पार्थ ने भारत माता को बराबरी दिला दी। भारत माता के लिए विजयी गोल २५वें मिनट में देवेन्द्र ने किया।
अंडर १९ साल में पहला मैच हिन्दू हाई स्कूल और आदर्श स्कूल टाटीबंध के बीच खेला गया। यह मैच बेहद रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहा। मैच का फैसला टाईब्रेकर में हुआ। इसमें हिन्दू हाई स्कूल की टीम २-१ से जीती। विजेता टीम के लिए खगेश्वर और भाटो ने गोल किए जबकि पराजित टीम के लिए एकमात्र गोल श्रीकांत ने किया।
आयोजक शेरा क्लब के मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि गुरुवार को राजधानी में बैटन रिले का अयोजन होने की वजह से कोई मैच नहीं रखा गया है। अगले मैच १३ अगस्त को होंगे। १५ अगस्त को भी कोई मैच नहीं होगा। स्पर्धा का फाइनल १८ अगस्त को होगा।

बुधवार, 28 जुलाई 2010

राज्य फुटबॉल अब 30 से

शेरा क्लब द्वारा आयोजित शहीद वीके चौबे स्मृति राज्य फुटबॉल का आयोजन अब 30 जुलाई के किया जाएगा। पूर्व में यह स्पर्धा 28 जुलाई से होनी थी। स्पर्धा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शेरा क्लब के खिलाड़ी मैदान बनाने में लगे हैं।
राजधानी की सबसे पुरानी फुटबॉल संस्था शेरा क्लब ने पिछले साल से शहीद वीके चौबे की स्मृति में जिला स्तर की फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन प्रारंभ किया है। इस बार से इसे राज्य स्तर पर किया जा रहा है। स्पर्धा में अंडर 14, 17 और 19 साल वर्ग में बालकों की टीमों के मुकाबले होंगे। इसी के साथ बालिका खिलाड़ियों के लिए उम्र सीमा न रखते हुए इस वर्ग में 12 टीमों को प्रवेश देते हुए लीग मैच करवाए जाएंगे। क्लब के संस्थापक मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि स्पर्धा में पहले दिन छह मैच खेले जाएंगे। अंडर 14 में विवेकानंद बनाम जैन पब्लिक स्कूल, सालेम इंग्लिश स्कूल बनाम संत ज्ञानेश्वर। अंडर 17 में शिशु निकेतन बनाम जैन पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ बनाम हरिनाथ अकादमी। अंडर 19 में जेएन पांडे बनाम सिंधी स्कूल, ज्ञानोदय बनाम एन्जाल्स स्कूल।

शनिवार, 29 अगस्त 2009

चरौदा ने की गोलों की बारिश

राज्य फुटबॉल चैंपियनशिप के पहले मैच में चरौदा ने गोलों की बारिश करते हुए कांकेर को १०-० से रौंद दिया। इस मैच में प्रवीण ने हेट्रिक सहित चार गोल किए। एक अन्य मैच में डोंगरगढ़ ने कांपा को कड़े मुकाबले के बाद टाईब्रेकर में ४-२ से पीटा।
शंकर नगर मैत्री क्लब द्वारा गास मेमोरियल मैदान में आयोजित चैंपियनशिप में पहला मैच बीएमवाई चरौदा और कांकेर के बीच खेला गया। यह मैच पूरी तरह से एकतरफा रहा। मैच में शुरू से ही चरौदा के खिलाड़ी छाए रहे। चरौदा के लिए पहला गोल खेल के ८वें मिनट में क्लेफट ने किया। इसके बाद गोलों की ङाड़ी लग गई। प्रवीण ने २५, २६ और ३५ वें मिनट में गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी की। प्रवीण ने एक और गोल ५९ वें मिनट में किया। मध्यांतर तक विजेता टीम ४०-० से आगे थी। दूसरे हॉफ में टीम ने ६ गोल किए। इस हॉफ में राजा ने ३८ वें और ५७ वें, क्लेफट ने ६० और ७७ वें, प्रवीण ने ५९वें और सुरेश ने ७९वें मिनट में गोल किए।

दूसरे मैच में डोंगरगढ़ ने कांपा को टाईब्रेकर में ४-२ से मात दी। इस मैच में निर्धारित समय तक कोई टीम गोल नहीं कर सकी। टाईब्रेकर में कांपा के लिए चित्रांस और गोरव मंघानी ने और विजेता टीम के लिए हितेश, विनय, प्रवीण और राजकुमार ने गोल किए। इसके पहले चैंपियनशिप का उद्घाटन त्रिलोक बरडिय़ा और विधायक कुलदीप जुनेजा ने किया।

मंगलवार, 25 अगस्त 2009

राज्य फुटबॉल राजधानी में आज से

शंकर नगर मैत्री क्लब द्वारा सुगनी देवी स्मृति राज्य फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन २५ अगस्त से गास मेमोरियल मैदान में किया गया है। विजेता टीम को १० हजार की नगद राशि दी जाएगी।

यह जानकारी देते हुए कल्ब के सचिव अंकित सिंह ने बताया कि इस राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में इस बार मेजबान रायपुर के साथ भिलाई, चरौदा, बिलासपुर, दल्ली रजहरा, धमतरी, कांकेर, कोरबा, जगदलपुर, रायगढ़, कोरिया की टीम भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि २५ अगस्त को दोपहर दो बजे होने वाले उद्घाटन समारोह के मुख्यअतिथि त्रिलोकचन्द बरडिय़ा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक कुलदीप जुनेजा करेंगे। चैंपियनशिप में विजेता टीम को १० हजार रुपए नकद के साथ १० ग्राम सोने का सिक्का, उपविजेता टीम को पांच हजार एख रुपए के साथ पांच ग्राम सोने का सिक्का, तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को दो हजार एक रुपए और दो-दो ग्राम सोने का सिक्का दिया जाएगा।

रविवार, 23 अगस्त 2009

राज्य फुटबॉल २९ से राजधानी में

शेरा क्रीड़ा समिति द्वारा राजधानी में करवाई गई सेवन-ए-साइड फुटबॉल चैंपियनशिप के बाद अब अंतर स्कूल एवं अंतर कॉलेज राज्य चैंपियनशिप का आयोजन खेल दिवस २९ अगस्त से किया जाएगा। इसी के साथ क्लब ने अपने साल भर के आयोजन का कैलेंडर भी जारी किया है।

यह जानकारी देते हुए क्लब के मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि क्लब ने इस साल के खेल कैलंडर में २९ अगस्त से १५ सिंतबर तक राज्य स्तरीय अंतर स्कूल के साथ अंतर कॉलेज चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। २९ अगस्त को खेल दिवस के दिन चैंपियनशिप के उद् घाटन के बाद दो मैच खेले जाएंगे। चैंपियनशिप में स्कूलों की ३५ और कॉलेज की १६ टीमें शामिल होंगी। अब तक स्कूलों की २० और कॉलेज की १२ टीमों का पंजीयन हो गया है।

श्री प्रधान ने बताया कि एक जनवरी से फरवरी तक प्रदेश में होने वाली फुटबॉल की अखिल भारतीय स्पर्धाओं में भी क्लब की टीम खेलने जाएगी। उन्होंने बताया कि फिर से अगले साल १० अप्रैल से लेकर ३० जून तक ८२ दिनों का प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। अगले साल एक बार फिर से ज्यादा खिलाडिय़ों को रखने का लक्ष्य रखेंगे।

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में