शेरा क्लब द्वारा आयोजित शहीद वीके चौबे स्मृति राज्य फुटबॉल का आयोजन अब 30 जुलाई के किया जाएगा। पूर्व में यह स्पर्धा 28 जुलाई से होनी थी। स्पर्धा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शेरा क्लब के खिलाड़ी मैदान बनाने में लगे हैं।
राजधानी की सबसे पुरानी फुटबॉल संस्था शेरा क्लब ने पिछले साल से शहीद वीके चौबे की स्मृति में जिला स्तर की फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन प्रारंभ किया है। इस बार से इसे राज्य स्तर पर किया जा रहा है। स्पर्धा में अंडर 14, 17 और 19 साल वर्ग में बालकों की टीमों के मुकाबले होंगे। इसी के साथ बालिका खिलाड़ियों के लिए उम्र सीमा न रखते हुए इस वर्ग में 12 टीमों को प्रवेश देते हुए लीग मैच करवाए जाएंगे। क्लब के संस्थापक मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि स्पर्धा में पहले दिन छह मैच खेले जाएंगे। अंडर 14 में विवेकानंद बनाम जैन पब्लिक स्कूल, सालेम इंग्लिश स्कूल बनाम संत ज्ञानेश्वर। अंडर 17 में शिशु निकेतन बनाम जैन पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ बनाम हरिनाथ अकादमी। अंडर 19 में जेएन पांडे बनाम सिंधी स्कूल, ज्ञानोदय बनाम एन्जाल्स स्कूल।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें