शेरा क्रीड़ा समिति के खिलाडिय़ों का सम्मान अब १२ जुलाई को किया जाएगा। खेलमंत्री लता उसेंडी के न पाने के कारण यह कार्यक्रम स्थगित किया गया है। इधर आज लड़के और लड़कियों की संयुक्त टीमों के बीच हुए मुकाबले में यलो जर्सी वाली टीम ने रेड जर्सी वाली टीम को ३-१ से मात दी। शेरा क्रीड़ा समिति के ८२ दिनों के प्रशिक्षण शिविर के चुने गए ९५ खिलाडिय़ों का आज सम्मान होना था, लेकिन राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रचारक रामशंकर अग्निहोत्री के निधन के कारण खेलमंत्री लता उसेंडी को सारे कार्यक्रम रद्द करने पड़े। ऐसे में सम्मान समारोह स्थगित कर दिया गया है। अब यह कार्यक्रम १२ जुलाई को होगा। इस दिन के कार्यक्रम की मुख्यअतिथि खेलमंत्री लता उसेंडी होंगी।
इधर आज सप्रे स्कूल के मैदान में अंडर १९ साल की प्रदेश टीम के प्रशिक्षण शिविर में शामिल बालिका खिलाडिय़ों के साथ बालकों की संयुक्त टीम बनाकर मैच करवाया गया। इसमें यलो जर्सी की टीम ३-१ से जीती। मैच में विजेता टीम के लिए शोभा छुरा, राजादीप और खिलेश्वरी ने गोल किए। रेड जर्सी के लिए देवयंती ने गोला मारा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें