शेरा क्लब द्वारा राजधानी रायपुर में ४५ दिनों तक फुटबॉल का घमासान करवाने की तैयारी प्रारंभ हो गई है। एक स्पर्धा का आगाज ३० जुलाई से हो रहा है। इसके समाप्त होते ही दूसरी और दूसरी के समाप्त होते ही तीसरी स्पर्धा प्रारंभ हो जाएगी।
शेरा क्लब जहां एक तरफ राजधानी में सबसे लंबा ८२ दिनों का फुटबॉल का प्रशिक्षण शिविर चलाता है, वहीं उसने इस बार सबसे लंबी ४५ दिनो की स्पर्धा करवाने का फैसला किया है। क्लब के संस्थापक मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि सबसे पहले तो ३० जुलाई से वीके चौबे स्मृति अंतर शालेय स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। इस स्पर्धा में बहुत ज्यादा टीमें प्रवेश लेने आ रही हैँ। अंडर १४, अंडर १७ के साथ अंडर १९ साल वर्ग में यह स्पर्धा होगी। इसी के साथ महिला वर्ग में १० टीमों को प्रवेश देकर स्पर्धा करवाई जा रही है। इस स्पर्धा का समापन १४ अगस्त को होने के बाद ओपन वर्ग की फाइव ए साइड स्पर्धा का आयोजन १६ या १७ अगस्त से किया जाएगा। इस स्पर्धा में सभी वर्गों की टीमों को खेलने की पात्रता रहेगी। पहली बार फाइव ए साइड के मैच होंगे। इसके लिए मैदान छोटा किया जाएगा। फाइव ए साइड के बाद स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति अंतर शालेय और अंतर कॉलेज राज्य स्तरीय स्पर्धा का आगाज हमेशी की तरह खेल दिवस के दिन यानी २९ अगस्त को किया जाएगा। यह स्पर्धा १५ सिंतबर तक चलेगी। यह स्पर्धा बड़े मैदान में होगी। एक साथ तीन स्पर्धाओं का लगातार आयोजन पहली बार किया जा रहा है। विश्व कप फुटबॉल का खुमार उतरा नहीं है और यहां फुटबॉल के महाकुंभ का आगाज हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें