भारत की संभावित जूनियर बास्केटबॉल टीम में छत्तीसगढ़ के चार खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। इन खिलाडिय़ों का प्रशिक्षण शिविर २२ जुलाई से लुधियाना में प्रारंभ हो गया है। शिविर में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी रवाना हो गए हैं। छत्तीसगढ़ के इन चार खिलाडिय़ों श्याम सुंदर, अजय फरताप सिंह, अंकित पाणिग्रही के साथ समीर राय का चयन ६०वीं राष्ट्रीय स्पर्धा में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। भारत की संभावित टीम में २५ खिलाड़ी रखे गए हैं। इनका शिविर २१ दिनों तक चलेगा।
1 टिप्पणी:
बहुत बढिया!
एक टिप्पणी भेजें