गुरुवार, 15 जुलाई 2010
पदक जीतकर ही लौंटे
विश्व जंप रोप में खेलने जा रहे छत्तीसगढ़ के तीन खिलाडिय़ों राजदीप सिंग हरगोत्रा, पूजा हरगोत्रा के साथ श्वेता कुर्रे से खेलमंत्री लता उसेंडी ने कहा कि वे जरूर वहां से अपने देश और राज्य के लिए पदक लेकर लौंटे। विश्व जंप में जाने से पहले मेरठ में लगने वाले प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने जाने से पहले इन खिलाडिय़ों ने खेलमंत्री से मुलाकात करके उनको अपनी तैयारियों के बारे में जब जानकारी दी तो खेलमंत्री ने इनकी तैयारियों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनको भी यह उम्मीद है कि हमारे राज्य के ये खिलाड़ी जरूर विश्व कप में छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने इनका प्रदर्शन यहां पर विश्व रिकॉर्ड २४ घंटे में ३६ सिटी माल में देखा है, वास्तव में अपने राज्य के खिलाडिय़ों में बहुत दम है। उन्होंने खिलाडिय़ो से कहा कि वे शिविर में खूब मेहनत करें ताकि पदक मिल सके।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें