परिक्षेत्र स्तरीय टेबल टेनिस में विवेकानंद कॉलेज ने खिताब पर कब्जा कर लिया। इसी के साथ राज्य स्पर्धा के लिए टीम घोषित कर दी गई है।
संस्कृत कॉलेज की मेजबानी में हुई इस स्पर्धा में जहां विवेकानंद कॉलेज की टीम विजेता बनी, वहीं प्रगति कॉलेज को फाइनल में मात खाने के कारण उपविेजोता का खिताब मिला। स्पर्धा में ट्रायल के बाद राज्य स्पर्धा के लिए पुरुष और महिला टीम बना ली गई है। पुरुष टीम में अंशुमन राय, आदित्य कुलकर्णी, स्वाप्निल राय, परमिंदर सिंह खुराना, दीपक पी. पौलुष। महिला वर्ग में शल्किी श्रीवास्तव, रीतिका जोशी, जशमीन मेस, दीपिका मुदलियार को रखा गया है। आयोजक संस्कृत कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी प्रमोद मेने ने बताया कि स्पर्धा का उद्घाटन प्राचार्य श्रीमती मुक्ति मिश्रा ने किया था। रूपेन्द्र चौहान मुख्य निर्णायक थे। राज्य स्पर्धा २५ जुलाई को सीएमडी कॉलेज बिलासपुर में होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें