राज्य सब जूनियर बालिका फुटबॉल में रायपुर की टीम ने आशा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए राजनांदगांव को सेमीफाइनल में 6-0 से रौंदते हुए फाइनल में स्थान बना लिया। विजेता टीम के लिए भारतीय टीम के संभावितों में शामिल रही वंदना ध्रुव ने हैट्रिक बनाते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। रायपुर की खिताबी भिड़ंत एक बार से दुर्ग से कल होगी।
डोंगरगढ़ में मौजूदा चैंपियन रायपुर का सेमीफाइनल में राजनांदगांव से मुकाबला हुआ। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से सजी रायपुर की टीम ने यह मैच एकतरफा जीता। रायपुर की खिलाड़ी वंदना ध्रुव ने दनादन गोल दागते हुए हैट्रिक बनाई। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुप्रिया कुकरेती ने एक अभिलाषा और चांदनी ने भी एक-एक गोल किया। रायपुर टीम के सामने राजनांदगांव की खिलाड़ी ठहर ही नहीं सकी और हार गई। अब विजेता रायपुर का मुकाबलाफाइनल में कल दुर्ग से होगा। पिछले साल भी रायपुर ने दुर्ग को मात देकर खिताब जीता था। इस बार टीम की खिलाड़ियों ने खेलने जाने से पहले कहा था कि उनका इरादा अपना खिताह बचाते हुए एक बार फिर से खिताब जीतने का है। खिलाड़ी उम्मीद पर ख्ररी उतरती हुई फाइनल में पहुंच गई है। अब उसके लिए खिताब एक जीत ही दूर रह गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें