राजधानी रायपुर में इस माह के अंत में फुटबॉल का जोरदार घमासान होने वाला है। इसके लिए अभी से तैयारी प्रारंभ हो गइ है। चार वर्गों में होने वाली स्पर्धा में १२६ टीमों के बीच मुकाबला होगा। इस बार यह मुकाबला राज्य स्तर का होगा।
यह जानकारी देते हुए शेरा क्लब के संस्थापक मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि पिछले साल उनके क्लब ने शहीद वीके चौबे स्मृति अंतर शालेय फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन जिला स्तर पर किया था। इस स्पर्धा में बालक वर्ग में अंडर १४, १७ और १९ साल में १२० टीमों ने भाग लिया था। इसी के साथ बालिका वर्ग के भी मुकाबले हुए थे जिसमें चार टीमें खेली थीं। इस बार स्पर्धा को बड़े पैमाने पर करवाने का फैसला किया गया है। इस बार का आयोजन राज्य स्तर का होगा। २८ जुलाई से प्रारंभ होने वाली स्पर्धा में तीनों वर्गों में ४०-४० टीमों को प्रवेश दिया जाएगा। इसी के साथ बालिका वर्ग में छह टीमों को प्रवेश दिया जाएगा। बालिका वर्ग के मुकाबलों के लिए खिलाडिय़ों की उम्र सीमा में छूट रहेगी। इसमें किसी भी उम्र की खिलाड़ी टीम से खेल सकती हंै। यह इसलिए कि अभी राज्य में बालिका फुटबॉल का इतना क्रेज नहीं है। उन्होंने बताया कि करीब दो लाख बजट वाली इस स्पर्धा में ५० हजार से ज्यादा की पुरस्कार राशि बांटी जाएगी। स्पर्धा में टीमों में सात-सात खिलाड़ी होंगे क्योंकि स्पर्धा सेवन ए साइ़ होगी। स्पर्धा के प्रायोजक छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्टर ओनर एसोसिएशन हैं। स्पर्धा में खेलने की इच्छुक टीमें शेरा क्लब सप्रे स्कूल में अपना पंजीयन करवा सकती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें