राजधानी रायपुर में होने वाली बैटन रिले का कारवां अब छह किलोमीटर का होगा। पूर्व में यह कारवां सात किलो मीटर का था, लेकिन मार्ग में थोड़ा बदलाव करने के बाद यह कारवां एक किलो मीटर छोटा हो गया है। इधर बैठकों के दौर के बाद स्कूली संस्थाओं, खेल संघों के साथ खेल शिक्षकों की पाइंट पर जिम्मेदारियां तक कर दी गई हैं। अब तक २३ पाइंट तय किए गए हैं।
कामनवेल्थ की बैटन का आगमन रायपुर में ११ अगस्त को होने के बाद १२ अगस्त को यहां पर रिले का आयोजन किया गया है। इसके पहले ३० जुलाई को एक रिहर्सल होगी। शहीद भगत सिंह चौक से प्रारंभ होकर सप्रे स्कूल में समाप्त होने वाली इस रिले को अब छह किलो मीटर का सफर तय करना है। इस सफर के लिए बनाए गए शुरुआत से लेकर समापन के पाइंट तक की सारी जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं। जिम्मेदारियां तय करने के लिए ही बैटन के मुख्यालय नेताजी स्टेडियम में लगातार बैठकों का दौर चला। पहले स्कूली संस्थाओं के प्रमुख, फिर खेल संघों के पदाधिकारी फिर खेल शिक्षक और अंत में कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारियों के साथ बैठकें करके सबको उनका काम सौंप दिया गया है।
शुरुआत में होंगे २२०० स्कूली बच्चे
बैटन की शुरुआत शहीद भगत सिंह चौक से होगी। इस चौक में छह स्कूलों के २२०० छात्र-छात्राएं रहेंगे। शांतिनगर और रविग्राम स्कूल के ५००-५००, बीटीआई और एमजीएम स्कूल के ४००-४००, विद्या मंदिर शंकर नगर और आदर्श विद्यालय तेलीबांधा के २००-२०० विद्यार्थी रहेंगे। इस पाइंट में सभी खेल संघों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा सेक्टर प्रभारी अतुल शुक्ला, अनिल दीवान, प्रेमशंकर के साथ प्रशासनिक अधिकारी अपर कलेक्टर रमेश शर्मा रहेंगे। आगे के पाइंट में गांधी उद्यानन चौक में कटौरा तालाब और होलीक्रास स्कूल के ५००-५०० विद्यार्थी, तीरंदाजी, थांग-ता और छत्तीसगढ़ क्लब के पदाधिकारी, खेल शिक्षकों में अमित कुमार चन्द्राकर, कनक कुमार बोदले (खेल शिक्षक) फेबकेयर के पास हिन्दु हाई स्कूल, गुजराती स्कूल के ५००-५०० विद्यार्थी, जिला फुटबॉल संघ, शेरा क्रीड़ा समिति, वीआईपी क्लब के पदाधिकारी, संजय गायकवाड़, गौतम चंद ठाकुर (खेल शिक्षक)। पीएचक्यू के सामने डागा शाला के २०० और बालाजी स्कूल के ३०० विद्यार्थी, आदर्श कुमार मिश्रा और अरविंद कुजूर (खेल शिक्षक)। संस्कृति विभाग गेट के सामने सालेम अंग्रेजी स्कूल के ५०० और सालेम हिन्दी स्कूल के ४०० विद्यार्थी, छत्तीसगढ़ और जिला वालीबॉल संघ के साथ सिटी स्पोट्र्स क्लब के पदाधिकारी, रूपेश कुमार और अरूण कुमार ध्रुव(खेल शिक्षक)। घड़ी चौक में राष्ट्रीय विद्यालय के ३००, खालसा स्कूल के ५०० विद्यार्थी, छत्तीसगढ़ और जिला म्यूथाई संघ, जिला जूडो संघ के पदाधिकारी, चौलेश शंकर साहू वीर नारायण ठाकुर (खेल शिक्षक), इन सभी पाइंट के प्रभारी विपिन चन्द्र शर्मा, बीएस चंदेल, श्रीमती आशा बेलथरे हैं।
शास्त्री चौक के आगे मंदिर के पास- शा. उमा विद्यालय रायपुर के ५००, उर्दू कन्या शाला के ३०० विद्यार्थी, छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ, लायंस क्लब और प्रगति क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समिति के पदाधिकारी, प्रदीप कुमार, रश्मि संध्या तिर्की, बांस टाल चौक में शहीद स्मारक के १५०, माता सुंदरी के २०० और बीपी पुजारी स्कूल के ३०० विद्यार्थी, जिला हॉकी संघ, एथलेटिक क्लब, महिला हॉकी संघ, रग्बी संघ के पदाधिकारी, विनोद कुमार वर्मा, जयंत कुमार ठाकुर ()। पैराडाईज शो रूम के सामने-लाखे स्कूल के ४००, होलीहार्ट के ५०० विद्यार्थी,साफ्टबॉल, नेटबॉल और बॉडी बिल्डिंग संघ के पदाधिकारी, शकुंलता पटेल, हरीशचन्द्र निषाद (खेल शिक्षक)। इन पाइंट के प्रभारी रूपेन्द्र चौहान, प्यारेलाल साहू और असीम कादरी हैं।
शारदा चौक होटल के पास- कालीबाड़ी स्कूल, होलीक्रास और लक्ष्मी नारायण स्कूल के ५००-५०० विद्यार्थी, ट्रायथलान संघ, स्कवैश संघ, हैंडबॉल और तैराकी संघ के पदाधिकारी, पंच राम, योगेश काटाईल्हा (खेल शिक्षक)। नवीन मार्केट में-निवेदिता और आरके सिंधी स्कूल के ५००-५०० विद्यार्थी, जिला एथलेटिक्स संघ, जिला पावरलिफ्टिंग संघ के पदाधिकारी, वरूण कुमार और अन्नपूर्णा रावत (खेल शिक्षक)। तात्यापारा में सरस्वती स्कूल के ४००, कुसुम ताई दाबके स्कूल के १५० विद्यार्थी, छत्तीसगढ़ और जिला टेबल टेनिस संघ, साफ्ट टेनिस संघ, जिला बैडमिंटन संघ के पदाधिकारी, बुधलाल नेगी, भारती रजाक (खेल शिक्षक)। आजाद चौक गार्डन के सामने- आरडी तिवारी स्कूल के २००, देशबन्धु स्कूल के ३०० विद्यार्थी, जिला बास्केटबॉल संघ, जिला जिम्नास्टिक संघ के पदाधिकारी, बुद्धेव्सवरी मालागार, नूतन लाल साहू (खेल शिक्षक)। नि पाइंट के प्रभारी प्रमोद मेने, विजय शर्मा और रेबिका बेन हैं।
आमापारा चौक में शासकीय उमा शाला चौबे कालोनी के ५००, शा. हाई स्कूल रायपुर के १००, शाउमा शाला रायपुर के ५०० विद्यार्थी, छत्तीसगढ़ कैरम संघ, जिला कैरम संघ के पदाधिकारी, रधुनाथ प्रसाद यदु, रोमन साहू (खेल शिक्षक)। सारथी चौक बिंदरा बाई सोनकर स्कूल के ५०० और शा. हाई स्कूल आमापारा के २०० विद्यार्थी, केनोइंग-क्याकिंग संघ, छत्तीसगढ़ एडवोकेट क्रिकेट संघ के पदाधिकारी, आलोक मिश्रा, चंद कुमार वर्मा, अंजली बरमाल (खेल शिक्षक)। लाखेनगर चौक मंदिर के सामने- सरस्वती स्कूल के ३००, खो-खो पारा स्कूल के २०० विद्यार्थी, भारोत्तोलन संघ और हिन्द स्पोर्टिंग के पदाधिकारी, तिलोतमा वर्मा, छोटे लाल देवांगन, राकेश कुमार प्रधान (खेल शिक्षक)। किलकारी अस्पताल के सामने -मदर प्राईड सुंदर नगर के और सुंदर लाल शर्मा स्कूल के २००-२०० विद्यार्थी, जिला वूशू संघ के पदाधिकारी, याश्मीन अफरोज, प्रेमनाथ पाठक अरूण कुमार ध्रुव (खेल शिक्षक)। लोहार चौक में गनपत सिंधी स्कूल और रविवि परिसर स्कूल के ५००-५०० विद्यार्थी, कुश्ती संघ और न्यू स्टार क्रिकेट अकादमी के पदाधिकारी, प्रमीला गौतम, पीआर बंजारे, पीएस शर्मा (खेल शिक्षक)। इन पाइंट के प्रभारी सेवा राम साहू और राजेश जंघेल हैं।
पुरानी बस्ती थाने के पहले - नूतन स्कूल और टिकरापारा स्कूल के २००-२०० विद्यार्थी, खेल पत्रकार संघ, जिला कराते संघ और छत्तीसगढ़ जंप रोप संघ के पदाधिकारी, निशा यदु, बीआर साहू (खेल शिक्षक)। बूढेश्वर मंदिर चौक सरस्वती स्कूल पुरानी बस्ती के ५०० विद्यार्थी, टेनीक्वाइट संघ के पदाधिकारी, पंचराम, योगेश काटाईल्हा (खेल शिक्षक)। आउटडोर स्टेडियम के सामने मठपारा स्कूल के १००, रायपुरा स्कूल के १५० विद्यार्थी, छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ, रिजाय क्रिकेट अकादमी के पदाधिकारी, वरूण कुमार और अन्नपूर्णा रावत (खेल शिक्षक)। इन पांइट के प्रभारी आलोक दुबे, रिंकू तिवारी, आर बोस हैं।
गणेश मंदिर चौक- आदिश्वर जैन स्कूल के २००, शिशु शिक्षा मंदिर के १०० विद्यार्थी, फारेस्ट क्लब के खिलाड़ी, बुधलाल नेगी, भारती रजाक (खेल शिक्षक)। समापन स्थल सप्रे स्कूल में- सप्रे स्कूल, जेआर दानी, होलीक्रास पेंशनबाड़ा, जैन पब्लिक स्कूल के ५००-५००, छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल, द्रोणाचार्य, जेएन पांडेय स्कूल के २००-२०० और डाल्फिन और सुंदर लाल शर्मा स्कूल के १५०-१५० विद्यार्थी, सभी खेल संघों के पदाधिकारी और प्रभारी डॉ. विष्णु श्रीवास्तव, ममता साहू और कुलदीप दुबे रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें