राज्य टेबल टेनिस स्पर्धा के सीनियर वर्ग में रायपुर के विनय बैसवाड़े ने खिताब जीत लिया। महिला एवं यूथ वर्ग में प्रियल गोरे ने खिताब जीता।
प्रदेश संघ के साथ खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महासमुन्द में खेली गई स्पर्धा में सीनियर वर्ग में रायपुर के विनय बैसवाड़े ने दुर्ग के इमरान चरनीया को सीधे सेटों में 4-0 से मात दी। महिला वर्ग में रायपुर की प्रियल गोरे ने फाइनल में दुर्ग की निशा झा को कड़े मुकाबले में 4-2 से हराया। यूथ वर्ग में प्रियल ने सुरभि मोदी को कड़े मुकाबले में 4-3 से मात देकर दोहरा खिताब अपने नाम कर लिया। यूथ बालक वर्ग में रायपुर के आदित्य कुलकर्णी ने बिलासपुर के के साई प्रशांत को सीधे सेटों में 4-0 से हराया। जूनियर बालक वर्ग में रायपुर के भावेश आप्टे ने रायपुर के ही दिव्यम पेढनकर को 4-0 से हराकर खिताब जीता। बालिका वर्ग में दुर्ग की सृष्टि तिवारी ने अपने ही जिले की रेणुका साहू को 4-0 से हराया। सब जूनियर वर्ग में बस्तर के पवन जैन ने बिलासपुर के वी, विशाल को हराया। बालिका वर्ग में बिलासपुर की गार्गी मुखर्जी ने रायपुर की सागरिका दास गुप्ता को हराया। कैडेट वर्ग में रायपुर के सूरज तिवारी ने धमतरी के आदित्य को हराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें