राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ के चार खिलाडिय़ों सहित देश के २० जंप रोप खिलाड़ी २४ घंटे विश्व रिकॉर्ड में ३६ सिटी माल में कल शाम को ५.३० बजे प्रदर्शन करेंगे। इसके पहले इसका उद्घाटन खेलमंत्री लता उसेंजी करेंगी। इस स्पर्धा का वेबकैम से पूरे विश्व में सीधा प्रसारण किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जंप रोप संघ के सचिव अखिलेश दुबे ने बताया कि जंप रोप को पूरे विश्व में पहचान देने के लिए इस तरह का आयोजन भारत के साथ बेल्जियम, आस्ट्रिया, ब्राजील, हांगकांग, सिंगापुर, स्वीडन और यूएसए में किया गया है। इन देशों के खिलाड़ी अपने -अपने देश में ही इस स्पर्धा में हिस्सा लेंगे जिसका प्रसारण होगा। छत्तीसगढ़ में जो प्रदर्शन होगा उसमें प्रदेश के राजदीप सिंह हरगोत्रा, पूजा हरगोत्रा, श्वेता कुर्रे शामिल हैं। इसी के साथ देश के दूसरे राज्यों से आए १६ खिलाड़ी और शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें