गुरुवार, 15 जुलाई 2010
रिले मार्ग ८ जोन में बांटा गया
बैटन रिले के लिए तय मार्ग को आज बैठक में आठ जोन में बांटने के साथ इन जोनों के लिए कॉलेजों के क्रीड़ा अधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है। नेताजी स्टेडियम में के मुख्यालय में हुई बैठक में पहले जोन के लिए डॉ. अतुल शुक्ला, अनिल दीवान, प्रेमशंकर, दूसरे के लिए विपिन शर्मा, बीएस चंदेल, आशा बेलसरे, तीसरे के लिए रूपेन्द्र सिंह चौहान, प्यारेलाल साहू, असीम कादरी, चौथे के लिए प्रमोद मेने, विजय शर्मा, रेबेका बेन, पांचवें के लिए रामानंद यदु, एयाज अहमद, छटे के लिए सेवराम साहू, राजेश जंघेल, सातवें के लिए आलोक दुबे, रिंकू तिवारी और आठवें के लिए विष्णु श्रीवास्तव, ममता साहू और कुलदीप दुबे को प्रभारी बनाया गया है। राजधानी के वरिष्ठ खेल अधिकारी राजेन्द्र डेकाटे ने बताया इन प्रभारियों को खेल संघों और स्कूलों के साथ तालमेल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। ये सभी प्रभारी पाइंटों का निरीक्षण करेंगे और कमी होगी तो उसकी जानकारी देंगे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें