राष्ट्रीय जूनियर बालिका फुटबॉल में खेलने जाने वाले प्रदेश की टीम तय कर दी गई है। २० सदस्यों वाली यह टीम यहां से १२ जुलाई को चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी। वहां पर १५ जुलाई से स्पर्धा प्रारंभ होगी। अभी टीम का यहां पर प्रशिक्षण शिविर चल रहा है।
यह जानकारी देते हुए जिला फुटबॉल संघ के दिवाकर थिटे के साथ मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि चंडीगढ़ में होने वाली स्पर्धा के लिए प्रदेश की टीम को तैयार करने का काम यहां पर २५ जून से चल रहा है। इस टीम को प्रशिक्षण देने का काम एनआईएस कोच सरिता कुजूर कर रही है। प्रशिक्षण शिविर के लिए २५ खिलाडिय़ों का चयन किया गया था जिसमें से दो खिलाड़ी नहीं आ पाई थी। २३ खिलाडिय़ों में से तीन खिलाडिय़ों को टीम में स्थान नहीं मिल सका है, बाकी २० खिलाड़ी टीम के लिए चुनी गई हैं। टीम इस प्रकार है- कल्याणी महापात्र, दिव्या दीप, सुमन वर्मा, ज्योति पांडे, दीक्षा वर्मा, प्रतिभा चन्द्राकर, जागेश्वरी यादव, सरिता यादव, शालिनी यादव, पूनम दीप, देवयंती निषाद, नेहा निषाद, (सभी रायपुर), बाम्लेश , खिलेश्वरी नेताम (कांकेर), सुमन राज (कोरबा), प्रांशु प्रिया, तनुजा कुजूर (जशपुर), सरिता शिंदेस अर्चना और पूजा सिंह (दुर्ग)। टीम की कोच सरिता कुजूर और मैनेजर शीरिष यादव हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें