सुपर सीरीज लॉन टेनिस के युगल में सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ की आयुशी चौहान को हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ उनकी युगल में भी चुनौती समाप्त हो गई।
गुवाहाटी में चल रही स्पर्धा के बारे में जानकारी देते हुए आयुशी के कोच और पिता रुपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि आयुशी ने अपनी साथी खिलाड़ी प्रोतिक्षा शर्मा के साथ शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में कल एंजल रमन और डी. ललिता की जोड़ी को आसानी से ८-२ से मात दी थी। आज सेमीफाइनल में आयुशी और प्रोतिमा की जोड़ी का सामना तमिलनाडु की जोड़ी एस. प्रणिता और ए. दीपिका से हुआ। इस जोड़ी के अनुभव के सामने आयुशी और प्रोतिमा की मात खा गई। इस हार के साथ ही आयुशी की चुनौती समाप्त हो गई। इसके पहले आयुशी का अंडर १४ साल के एकल वर्ग में प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें