भारत की संभावित सब जूनियर बास्केटबॉल बालिका टीम में छत्तीसगढ़ की पांच खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। इसी के साथ तीन बालक खिलाडिय़ों का भी चयन किया गया है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश संघ के चेयरमैन सोनमणी बोरा ने बताया कि चित्तौडग़ढ़ में खेली गई राष्ट्रीय स्पर्धा में जोरदार प्रदर्शन करने वाली छत्तीसगढ़ की पांच खिलाडिय़ों ए. कविता. शरणजीत कौर, संगीता कौर, संगीता दास, पूजा अंबिष्ट को २० खिलाडिय़ों की संभावित टीम में रखा गया है। इस टीम का प्रशिक्षण शिविर २६ जुलाई से भोपाल में प्रारंभ होगा।
इधर बालकों की संभावित टीम में छत्तीसगढ़ के तीन खिलाडिय़ों दिनेश मिश्रा, तारेन्द्र यादव और संजीव कुमार का चयन किया गया है। भारत की बालक टीम के कोच आरएस गौर बनाए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें