राजधानी रायपुर में होने वाली बैटन रिले के लिए धावकों के नामों का खुलासा एक-दो दिन में हो जाएगा। खेल विभाग खिलाडिय़ों के नामों को अंतिम रूप देने में लगा है। ३० जुलाई को होने वाले रिहर्सल से पहले नाम घोषित कर दिए जाएंगे। खेल संघों ने खिलाडिय़ों ने नाम खेल विभाग को भेज दिए हैं।
कामनवेल्थ की बैटन का आगमन छत्तीसगढ़ की राजधानी में ११ अगस्त को होने के बाद १२ अगस्त को शहीद भगत सिंह चौक से बैटन रिले का प्रारंभ होगा। दो बजे प्रारंभ होने वाली रिले का समापन ४.३० बजे सप्रे स्कूल में होगा। इस बीच धावकों को छह किलोमीटर का सफर तय करना होगा। इस छह किलोमीटर के रास्ते में किन धावकों को बैटन लेकर दौडऩे का मौका मिलने वाला है इसका खुलासा खेल विभाग करेगा। पूर्व में रायपुर के खाते में महज ५० धावकों का कोटा आने के कारण कम खिलाडिय़ों को मौका मिलने वाला था, लेकिन अब कोटा ८० होने के कारण ५० खिलाडिय़ों को मौका दिया जाएगा। इन खिलाडिय़ों के नाम तय करने के लिए खेल विभाग में कवायद चल रही है। सभी खेल संघों ने अपने-अपने संघों के खिलाडिय़ों के नाम भेज दिए हैं। रायपुर में जहां तक दावेदारों का सवाल है तो यहां भी ५० के कोटे के लिए ९५ दावेदार हैं। इनमें से ७१ रायपुर के राज्य के पुरस्कार के सम्मानित खिलाडिय़ों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में खेलने वाले हैं। इसके अलावा २४ खिलाड़ी दूसरे जिलों के हैं। खेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक-दो दिनों में धावकों की सूची जारी कर दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें