स्वर्गीय नीरज अग्रवाल राज्य फुटबॉल में राजकुमार कॉलेज और एनआईटी की टीमें फाइनल में पहुंच गई हैं। राजकुमार कॉलेज का जीवोदया अभनपुर और एनआईटी का पैलोटी कॉलेज के गुरुवार को खिताबी मुकाबला होगा। फाइनल मैचों के बाद खेलमंत्री लता उसेंडी पुरस्कार वितरण करेंगी।
सप्रे मैदान में चल रही स्पर्धा में दूसरा सेमीफाइनल मैच राजकुमार कॉलेज का विवेकानंद विद्या पीठ के साथ हुआ। मैच में पहला गोल राजकुमार कॉलेज के नेल्शन मराड़ी ने 26वें मिनट में किया। विवेकानंद को 45वें मिनट में ढालचंद के गोल से बराबरी मिल गई। लेकिन इसके एक मिनट बाद ही नील ने गोल करके राजकुमार कॉलेज को 2-1 से आगे कर दिया। इसी स्कोर पर मैच समाप्त हुआ।
कॉलेज वर्ग से सेमीफाइनल में एनआईटी ने प्रगति कॉलेज को 2-0 से हराया। पहला गोल सिद्धार्थ ने 16वें मिनट में और दूसरा नितेश ने 40वें मिनट में किया।
शेरा क्लब के मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि गुरुवार को पहला फाइनल मैच स्कूल वर्ग का दोपहर 2 बजे प्रारंभ होगा। इसके बाद कॉलेज वर्ग फाइनल मैच होगा। मैचों के बाद शाम को पांच बजे पुरस्कार वितरण होगा।
सप्रे मैदान में चल रही स्पर्धा में दूसरा सेमीफाइनल मैच राजकुमार कॉलेज का विवेकानंद विद्या पीठ के साथ हुआ। मैच में पहला गोल राजकुमार कॉलेज के नेल्शन मराड़ी ने 26वें मिनट में किया। विवेकानंद को 45वें मिनट में ढालचंद के गोल से बराबरी मिल गई। लेकिन इसके एक मिनट बाद ही नील ने गोल करके राजकुमार कॉलेज को 2-1 से आगे कर दिया। इसी स्कोर पर मैच समाप्त हुआ।
कॉलेज वर्ग से सेमीफाइनल में एनआईटी ने प्रगति कॉलेज को 2-0 से हराया। पहला गोल सिद्धार्थ ने 16वें मिनट में और दूसरा नितेश ने 40वें मिनट में किया।
शेरा क्लब के मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि गुरुवार को पहला फाइनल मैच स्कूल वर्ग का दोपहर 2 बजे प्रारंभ होगा। इसके बाद कॉलेज वर्ग फाइनल मैच होगा। मैचों के बाद शाम को पांच बजे पुरस्कार वितरण होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें