स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति अंतर शालेय, अंतर कॉलेज फुटबॉल में जीवोदया अभनपुर ने गोलों की झड़ी लगाते हुए मॉर्डन स्कूल को 7-0 से पीट दिया। जीवोदया को जीत दिलाने में विजय की हैट्रिक ने अहम भूमिका निभाई।
सप्रे मैदान में चल रही स्पर्धा में जीवोदय के लिए पहला गोल 15वें मिनट में पवन ने किया। दूसरा गोल भी पवन ने किया, यह गोल 18वें मिनट में हुआ। 20वें मिनट में अमोष के बाद के बाद विजय ने लगातार तीन गोल 22, 25 और 32वें मिनट में करके जहां अपनी हैट्रिक पूरी की, वहीं टीम के गोलों की संख्या 6 कर दी। मैच का सातवां और अंतिम गोल जॉन ने 35वें मिनट में किया। इस जीत के साथ ही जीवोदया की टीम लीग में पहुंच गई है। दूसरे मैच में तिल्दा ने वामनराव लाखे स्कूल को 2-1 से हराया। विजेता टीम के लिए दोनों गोल डागेश्वर ने किए। ये गोल 15वें और 27वें मिनट में हुए। लाखे के लिए एक गोल सिद्धार्थ तांडी ने 12वें मिनट में किया। तीसरे मैच विवेकानंद विद्या पीठ और खालसा स्कूल के बीच लीग खेला गया। यह मैच विवेकानंद ने 4-0 से जीता। संजू ने 22 और 30वें मिनट में दो गोल, ढालचंद (28वें मिनट) और भानु (39वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें