शनिवार, 10 सितंबर 2011

पदक जीतने की तैयारी में जुटे खिलाड़ी

राष्ट्रीय सब जूनियर बास्केटबॉल में खेलने जाने वाले प्रदेश की टीमें पदक जीतने की तैयारी में जुटी है। संभावितों टीमों को प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है। टीमें यहां से 13 सितंबर को लकनऊ के लिए रवाना होगी।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश संघ के सचिव और बालिका टीम के कोच राजेश पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय स्पर्धा का आयोजन 16 सितंबर से लखनऊ में किया गया है। इसमें खेलने जाने वाली टीम की संभावित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर खेल एवं युवा कल्याण विभाग की मदद से भिलाई में चल रहा है। शिविर का निरीक्षण संघ के अध्यक्ष राजीव जैन ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ शिविर के बारे में जानकारी ली।
राजेश पटेल ने बताया कि हमारी दोनों वर्गो की टीमें अच्छी है। इस साल भी उम्मीद है कि टीमें के फ ाइनल में खेलेंगी। पिछले साल बालिका टीम से स्वर्ण और बालक टीम ने रजत जीता था।
संभावित बालिका खिलाड़ी- रिया वर्मा, पी दिव्या, रागीनी झा, रमी वानखेड़े, वंदना आर्य, मनीषा गुर्जर, के राजलक्ष्मी, टी दिव्या, रेमी साहु सभी भिलाई इस्पात संयंत्र, अनामिका लकड़ा सरगुजा, स्वाति साहू, डोलभी साहू राजनादंगाव, ज्योति गुप्ता, विमला इक्का, मनीषा, लक्ष्मी श्रवन्ती, गुलब्जा बानो दुर्ग।
संभावित बालक टीम- पी राजेश कुमार, ए गणेश, अमित यादव, कन्हैया सभी भिलाई इस्पात संयंत्र, मिथुन दास, अरविंद रजक, सुगम यादव सभी राजनांदगाव, कृष्णा कुमार, राजवीर सिह, एम हितेश, ई भार्गव सभी दुर्ग, सुभम गुप्ता कवर्धा जिला, कैलाश साहू भाटापारा, प्रकाश रायपुर , चंद्रसेन जांजगीर, सुगम बस्तर। टीम के कोच आरएस गौर हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में