विदर्भ के साथ पहले लीग मैच में छत्तीसगढ़ को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
नागपुर में चल रहे पहले लीग मैच के बारे में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ टेस्ट संघ के अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया ने बताया कि तीसरे दिन छत्तीसगढ़ की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 185 रन बनाकर आॅल आउट हो गई और विदर्भ के सामने 113 रनों का आसान सा लक्ष्य रखा। छत्तीसगढ़ की ओर से सतनाम सिंह ने 56 रन और हरीत सिंह ने 39 रन बनाए । जवाब में विदर्भ की टीम ने निर्धारित लक्ष्य 4 खोकर ही प्राप्त कर लिया। छत्तीसगढ़ की ओर से अतुल शर्मा ने 2 व हरीत सिंह ने 1 विकेट लिया।
टीम ए व टीम बी के मध्य चयन ट्रायस के मैच में टीम-ए ने अपनी पहली पारी में 337 रन 8 विकेट पर बना लिए हैं। करणदीप सग्गू ने सर्वाधिक 108 रन व अभ्युदय कांत ने 50 रन बनाए। टीम बी की ओर से सन्नी दास ने 3 व संजीव मित्रा ने 3 विकेट लिए। दिन का खेल खत्म होने तक टीम ए ने अपनी पहली पारी में 243 रनों की महत्वपूर्ण बढ़न बना ली है। गुलाब निषाद 74 रन व विशाल विश्वकर्मा 21 रन पर खेल रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें