राष्ट्रीय सब जूनियर स्पर्धा में खेलने जाने वाले प्रदेश की बालक और बालिका टीम के अंतिम खिलाड़ियों को घोषणा कर दी गई है। टीमें लखनऊ में 16 सितंबर से होने वाली स्पर्धा में खेलने जाएंगी।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश संघ के अध्यक्ष राजीव जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने जाने के पूर्व प्रदेश टीमों के संभावित 16 बालक एवं 16 बालिका खिलाड़ियों का 21 दिवसीय प्रािक्षण शिविर 23 अगस्त से 12 सितंबर तक भिलाई में आयोजित किया गया। शिविर के बाद सोमवार को टीमों की घोषणा की गई।
बालिका टीम- रमी वानखेड़े (कप्तान), रिया वर्मा, पी दिव्या, रागिनी झा, वंदना आर्य, मनीषा गुर्जर, के राजलक्ष्मी सभी भिलाई इस्पात संयंत्र, अनामिका लकड़ा सरगुजा, स्वाति साहू, डोलभी साहू राजनादंगाव, ज्योति गुप्ता कवर्धा, टी दिव्या दुर्ग। टीम के मुख्य प्रशिक्षक भिलाई इस्पात संयंत्र के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक राजेश पटेल, सहायक प्रशिक्षक सरजीत चक्रवर्ती, इकबाल अहमद खान दोनों बीएसपी, प्रबंधक संगीता दास दुर्ग हैं।
बालक टीम- पी राजेश कुमार, ए गणेश, अमित यादव, कन्हैया सभी भिलाई इस्पात संयंत्र, मिथुन दास, अरविंद रजक, सुगम यादव, सभी राजनांदगाव, कृष्णा कुमार, राजवीर सिंह, एम हितेश, अजय शर्मा भाटापारा, प्रकाश सिंह रायपुर। टीम के मुख्य प्रशिक्षक आरएस गौर हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें