अंतर साई जूडो में मुकाबलों की खानापूर्ति करने के बाद सेंट्रल जोन की टीम तय की गई। अब यह टीम बिना प्रशिक्षण के ही कांजीवली मुंबई में होने वाली राष्ट्रीय साई स्पर्धा में खेलने शुक्रवार को रवाना होगी।
रायपुर के साई सेंटर को पहली बार अंतर साई जूडो की मेजबानी मिली थी। स्पर्धा में खेलने भोपाल के 12 खिलाड़ियों के साथ जबलपुर साई के 9 खिलाड़ी आए थे। मेजबान रायपुर के पास 23 खिलाड़ी हैं। टीम का चयन करने के लिए स्पर्धा के स्थान पर महज ट्रायल के मुकाबलों की खानापूर्ती करके टीम बनाई गई। इस टीम में रायपुर और भोपाल 12-12 खिलाड़ियों के साथ जबलपुर के चार खिलाड़ियों को रखा गया है। टीम का चयन करने के बाद शाम को खेल संचालक जीपी सिंह के किट का वितरण भी कराया गया।
टीम के बारे में सेंटर के प्रभारी एसएस भदोरिया ने बताया कि यह टीम अब शुक्रवार को राष्ट्रीय साई स्पर्धा में खेलने जाएगी। उन्होंने पूछने पर बताया कि टीम का प्रशिक्षण शिविर इसलिए नहीं लगाया गया क्योंकि समय नहीं है। पूर्व में यह आयोजन 30 अगस्त से होना था, पर आयोजन नहीं हो सका। उस समय प्रशिक्षण शिविर कराने की बात की गई थी।
रायपुर के साई सेंटर को पहली बार अंतर साई जूडो की मेजबानी मिली थी। स्पर्धा में खेलने भोपाल के 12 खिलाड़ियों के साथ जबलपुर साई के 9 खिलाड़ी आए थे। मेजबान रायपुर के पास 23 खिलाड़ी हैं। टीम का चयन करने के लिए स्पर्धा के स्थान पर महज ट्रायल के मुकाबलों की खानापूर्ती करके टीम बनाई गई। इस टीम में रायपुर और भोपाल 12-12 खिलाड़ियों के साथ जबलपुर के चार खिलाड़ियों को रखा गया है। टीम का चयन करने के बाद शाम को खेल संचालक जीपी सिंह के किट का वितरण भी कराया गया।
टीम के बारे में सेंटर के प्रभारी एसएस भदोरिया ने बताया कि यह टीम अब शुक्रवार को राष्ट्रीय साई स्पर्धा में खेलने जाएगी। उन्होंने पूछने पर बताया कि टीम का प्रशिक्षण शिविर इसलिए नहीं लगाया गया क्योंकि समय नहीं है। पूर्व में यह आयोजन 30 अगस्त से होना था, पर आयोजन नहीं हो सका। उस समय प्रशिक्षण शिविर कराने की बात की गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें