अंतर साई वालीबॉल में बालिका वर्ग के मुकाबलों में मेजबान रायपुर के साथ जबलपुर की खिलाड़ियों ने जोरदार खेल दिखाते हुए अपने-अपने मैच जीत लिए। इसी के साथ रायपुर और जबलपुर की खिलाड़ियों ने जोन की टीम में स्थान बनाने की अपनी दावेदारी भी मजबूत कर ली।
इंडोर स्टेडियम में चल रहे मुकाबलों में सुबह के सत्र में जबलपुर की ए टीम ने रायपुर को आसानी से सीधे सेटों में 25-12, 25-15, 25-17 से परास्त किया। जबलपुर की बी टीम ने भोपाल को 25-19, 25-17, 25-13 से हराया। जबलपुर की ए टीम ने अपना विजयक्रम जारी रखते हुए भोपाल को कड़े मुकाबले में 25-14, 25-21, 21-25, 25-23 से मात दी। शाम के सत्र में पहले मैच में मेजबान रायपुर ने भोपाल को सीधे सेटों में 25-28, 25-23, 25-18 से हराया। तीसरे सेट में रायपुर की टीम ने 5-10 से पीछे होने के बाद वापसी की और सेट के साथ मैच जीत लिया।
साई सेंटर के प्रभारी एसएस भदोरिया ने बताया कि मैचों में प्रदर्शन के आधार पर 12 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयन सूची शुक्रवार को जारी करने के बाद शनिवार से प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। बालक वर्ग में रायपुर और भोपाल की टीम ही होने के कारण इनके बीच मैच कराया गया। बालकों की सूची भी कल जारी होगी।
इंडोर स्टेडियम में चल रहे मुकाबलों में सुबह के सत्र में जबलपुर की ए टीम ने रायपुर को आसानी से सीधे सेटों में 25-12, 25-15, 25-17 से परास्त किया। जबलपुर की बी टीम ने भोपाल को 25-19, 25-17, 25-13 से हराया। जबलपुर की ए टीम ने अपना विजयक्रम जारी रखते हुए भोपाल को कड़े मुकाबले में 25-14, 25-21, 21-25, 25-23 से मात दी। शाम के सत्र में पहले मैच में मेजबान रायपुर ने भोपाल को सीधे सेटों में 25-28, 25-23, 25-18 से हराया। तीसरे सेट में रायपुर की टीम ने 5-10 से पीछे होने के बाद वापसी की और सेट के साथ मैच जीत लिया।
साई सेंटर के प्रभारी एसएस भदोरिया ने बताया कि मैचों में प्रदर्शन के आधार पर 12 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयन सूची शुक्रवार को जारी करने के बाद शनिवार से प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। बालक वर्ग में रायपुर और भोपाल की टीम ही होने के कारण इनके बीच मैच कराया गया। बालकों की सूची भी कल जारी होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें