शनिवार, 10 सितंबर 2011

खेलवृत्ति के लिए 11 जिलों को 9 लाख मिले

प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने राज्य के 11 जिलों के लिए 9 लाख 9 हजार दो सौ बीस रुपए की राशि खेलवृत्ति के लिए जारी कर दी है। जिन जिलों को राशि नहीं दी गई है, उन जिलों के आवेदनों की जांच का काम पूरा नहीं हुआ है। सबसे ज्यादा दुर्ग के 177 खिलाड़ियों को चार लाख 22 हजार 910 रुपए की खेलवृत्ति दी गई है।
खेल संचालक जीपी सिंह ने बताया कि विभाग प्रदेश के खिलाड़ियों को जिला स्तर से लेकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने पर खेलवृत्ति देता है। इस बार बिलासपुर के 109 खिलाड़ियों के लिए दो लाख 58 हजार 870 रुपए, दंतेवाड़ा के 12 खिलाड़ियों के लिए 29 हजार 760 रुपए, दुर्ग के 177 खिलाड़ियों के लिए 4 लाख 22 हजार 910 रुपए, जगदलपुर के 23 खिलाड़ियों के लिए 43 हजार 890 रुपए, कांकेर के चार खिलाड़ियों के लिए 8 हजार 520 रुपए, कोरबा के 24 खिलाड़ियों के लिए 52 हजार, 920 रुपए, राजनांदगांव के 29 खिलाड़ियों के लिए 68 हजार 20 रुपए, सरगुजा के 6 खिलाड़ियों के लिए 13 हजार 980 रुपए, जांजगीर-चांपा के 4 खिलाड़ियों के लिए 8 हजार 520 रुपए, धमतरी के एक खिलाड़ी के लिए एक हजार 830 रुपए, कुल 389 खिलाड़ियों के लिए 9 लाख 9 हजार दो सौ बीस रुपए की राशि दी गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में