स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति अंतर शालेय, अंतर कॉलेज फुटबॉल में सप्रे स्कूल ने बीएसएस माना को 3-0 से परास्त कर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। विवेकानंद विद्यापीठ और जेएन पांडे की टीम पहले ही अंतिम चार में स्थान बना चुकी है। कॉलेज वर्ग के मैचों में साइंस कॉलेज और मैट्स ने अपने-अपने मैच जीते।
सप्रे मैदान में चल रही स्पर्धा में पहले मैच में सप्रे स्कूल के लिए नवीन ने छठे मिनट में गोल किया। इसके बाद कुलदीप टोपो ने 15वें और 25वें मिनट में गोल किए। कॉलेज वर्ग के पहले मैच में साइंस कॉलेज ने रूंगटा कॉलेज को 2-0 से हराया। डुलु और प्राज्जल ने एक-एक गोल किया। तीसरा मैच विप्र कॉलेज और मैट्स के बीच कांटे का रहा। मैच का फैसला टाईब्रेकर से किया गया। इसमें मैट्स को 3-1 से जीत मिली। विजेता टीम के लिए अनुराग, मनमंत और कालको ने गोल किए। पराजित टीम के लिए विजय ने गोल किया।
शेरा क्लब के मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि 13 और 14 सितंबर को स्कूल और कॉलेज वर्ग का एक-एक सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले 15 सितंबर को होंगे।
अंतर कॉलेज फुटबॉल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अंतर कॉलेज फुटबॉल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रविवार, 11 सितंबर 2011
शनिवार, 10 सितंबर 2011
महंत कॉलेज 4-1 से जीता
स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति अंतर शालेय, अंतर कॉलेज फुटबॉल में महंत लक्ष्मीनारायण कॉलेज ने एकतरफा मुकाबले में अग्रसेन कॉलेज को 4-1 से मात दी।
सप्रे मैदान में चल रही स्पर्धा में रिमझिम बारिश के बीच पहला मैच महंत और अग्रसेन कॉलेज के बीच खेला गया। मैच में पहला गोल सातवें मिनट में प्रेम तांड़ी ने किया। अग्रसेन को 13वें मिनट में रेवाक के गोल से बराबरी मिल गई। 27वें और 30वें मिनट में गोल करके सतीश दीप ने महंत कॉलेज को 3-1 से आगे कर दिया। 45वें मिनट में महंत के लिए शाहबाज खान ने गोल किया।
सप्रे मैदान में चल रही स्पर्धा में रिमझिम बारिश के बीच पहला मैच महंत और अग्रसेन कॉलेज के बीच खेला गया। मैच में पहला गोल सातवें मिनट में प्रेम तांड़ी ने किया। अग्रसेन को 13वें मिनट में रेवाक के गोल से बराबरी मिल गई। 27वें और 30वें मिनट में गोल करके सतीश दीप ने महंत कॉलेज को 3-1 से आगे कर दिया। 45वें मिनट में महंत के लिए शाहबाज खान ने गोल किया।
शुक्रवार, 9 सितंबर 2011
विप्र कॉलेज ने की गोलों की बारिश
स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति अंतर शालेय, अंतर कॉलेज फुटबॉल में गुरुवार को कॉलेज के मैचों में विप्र कॉलेज ने गोलों की बारिश करते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार को 7-0 से परास्त किया। स्कूल वर्ग के मैचों में होलीक्रास बैरनबाजार और जेएन पांडे स्कूल ने अपने-अपने मैच जीत लिए।
बारिश के कारण दो दिनों से रुक हुए फुटबॉल के मुकाबले गुरुवार को प्रारंभ हुए। पहला मैच होलीक्रास बैरनबाजार बी और खालसा स्कूल के बीच खेला गया। मैच का पहला पहले ही मिनट में खालसा स्कूल के अमनदीप ने किया। इसके चार मिनट बाद ही तन्य ने बराबरी का गोल मार दिया। 15वें मिनट में एक और गोल करके तन्य ने होलीक्रास को 2-1 से आगे कर दिया। इसके बाद कोई स्कोर नहीं हो सका और होलीक्रास ने मैच जीत लिया। दूसरे मैच में जेनएपांडे ने मुकुल बुंदेल के 25वें मिनट में किए गए गोल की मदद से शिशु निकेतन को 1-0 से परास्त किया।
कॉलेज वर्ग में विप्र कॉलेज ने एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज की। मैच में मो. रफीक ने तीसरे, 20वें, 24वें और 26वें मिनट में गोल किए। विकास ने 15वें और 38वें मिनट में गोल दागे। एक गोल पप्पू ने 12वें मिनट में किया।
बारिश के कारण दो दिनों से रुक हुए फुटबॉल के मुकाबले गुरुवार को प्रारंभ हुए। पहला मैच होलीक्रास बैरनबाजार बी और खालसा स्कूल के बीच खेला गया। मैच का पहला पहले ही मिनट में खालसा स्कूल के अमनदीप ने किया। इसके चार मिनट बाद ही तन्य ने बराबरी का गोल मार दिया। 15वें मिनट में एक और गोल करके तन्य ने होलीक्रास को 2-1 से आगे कर दिया। इसके बाद कोई स्कोर नहीं हो सका और होलीक्रास ने मैच जीत लिया। दूसरे मैच में जेनएपांडे ने मुकुल बुंदेल के 25वें मिनट में किए गए गोल की मदद से शिशु निकेतन को 1-0 से परास्त किया।
कॉलेज वर्ग में विप्र कॉलेज ने एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज की। मैच में मो. रफीक ने तीसरे, 20वें, 24वें और 26वें मिनट में गोल किए। विकास ने 15वें और 38वें मिनट में गोल दागे। एक गोल पप्पू ने 12वें मिनट में किया।
मंगलवार, 6 सितंबर 2011
विवेकानंद, मैट्स जीते
स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति अंतर शालेय, अंतर कॉलेज फुटबॉल में स्कूल वर्ग का पहला मैच विवेकानंद स्कूल ने होलीक्रास बैरनबाजार बी को एक गोल से मात देकर जीता। कॉलेज वर्ग के नाकआउट मुकाबले भी प्रारंभ हुए। पहला मैच मैट्स ने एक गोल से जीता।
सप्रे मैदान में खेली जा रही स्पर्धा में विवेकानंद और होलीक्रास के बीच काफी संघर्षपूर्ण मैच हुआ। 10वें मिनट में विवेकानंद के लिए मनीष ने गोल किया। इसके बाद होलीक्रास ने बराबरी पाने पूरा जोर लगाया, पर उसके खिलाड़ी विवेकानंद की रक्षापंक्ति को भेद नहीं सके और अंत में उसे हार का सामना करना पड़ा।
दूसरा मैच कॉलेज वर्ग में खेला गया। सोमवार से ही इस वर्ग के नाकआउट मुकाबले प्रारंभ हुए। पहला मैच मैट्स और विप्स धरसीवां के बीच खेला गया। मैच का पहला हॉफ गोलरहित बराबरी पर छूटा। दूसरे हॉफ में दोनों ंटीमों ने गोल करने के प्रयास किए, इसमें मैट्स को सफलता मिली और उसने 35वें मिनट में सुबोजीत द्वारा किए गए गोल की मदद से मैच जीत लिया। तीसरा मैच हिदायताउल्ला लॉ विवि और प्रगति कॉलेज के बीच खेला गया। कांटे के मुकाबले के बाद जब निर्धारित समय में मैच 1-1 से बराबर रहा टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। प्रगति के लिए अब्बास और लॉ विवि के लिए अपमन ने गोल किया। टाईब्रेकर में प्रगति कॉलेज को 5-4 से जीत मिली। विजेता टीम के लिए पीयूष, प्रतीक, कोनेन्द्र और दीपू ने गोल किए। पराजित टीम के लिए अमन, शोभित और हर्ष ने गोल किए।
सप्रे मैदान में खेली जा रही स्पर्धा में विवेकानंद और होलीक्रास के बीच काफी संघर्षपूर्ण मैच हुआ। 10वें मिनट में विवेकानंद के लिए मनीष ने गोल किया। इसके बाद होलीक्रास ने बराबरी पाने पूरा जोर लगाया, पर उसके खिलाड़ी विवेकानंद की रक्षापंक्ति को भेद नहीं सके और अंत में उसे हार का सामना करना पड़ा।
दूसरा मैच कॉलेज वर्ग में खेला गया। सोमवार से ही इस वर्ग के नाकआउट मुकाबले प्रारंभ हुए। पहला मैच मैट्स और विप्स धरसीवां के बीच खेला गया। मैच का पहला हॉफ गोलरहित बराबरी पर छूटा। दूसरे हॉफ में दोनों ंटीमों ने गोल करने के प्रयास किए, इसमें मैट्स को सफलता मिली और उसने 35वें मिनट में सुबोजीत द्वारा किए गए गोल की मदद से मैच जीत लिया। तीसरा मैच हिदायताउल्ला लॉ विवि और प्रगति कॉलेज के बीच खेला गया। कांटे के मुकाबले के बाद जब निर्धारित समय में मैच 1-1 से बराबर रहा टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। प्रगति के लिए अब्बास और लॉ विवि के लिए अपमन ने गोल किया। टाईब्रेकर में प्रगति कॉलेज को 5-4 से जीत मिली। विजेता टीम के लिए पीयूष, प्रतीक, कोनेन्द्र और दीपू ने गोल किए। पराजित टीम के लिए अमन, शोभित और हर्ष ने गोल किए।
रविवार, 4 सितंबर 2011
जीवोदया ने लगाई गोलों की झड़ी
स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति अंतर शालेय, अंतर कॉलेज फुटबॉल में जीवोदया अभनपुर ने गोलों की झड़ी लगाते हुए मॉर्डन स्कूल को 7-0 से पीट दिया। जीवोदया को जीत दिलाने में विजय की हैट्रिक ने अहम भूमिका निभाई।
सप्रे मैदान में चल रही स्पर्धा में जीवोदय के लिए पहला गोल 15वें मिनट में पवन ने किया। दूसरा गोल भी पवन ने किया, यह गोल 18वें मिनट में हुआ। 20वें मिनट में अमोष के बाद के बाद विजय ने लगातार तीन गोल 22, 25 और 32वें मिनट में करके जहां अपनी हैट्रिक पूरी की, वहीं टीम के गोलों की संख्या 6 कर दी। मैच का सातवां और अंतिम गोल जॉन ने 35वें मिनट में किया। इस जीत के साथ ही जीवोदया की टीम लीग में पहुंच गई है। दूसरे मैच में तिल्दा ने वामनराव लाखे स्कूल को 2-1 से हराया। विजेता टीम के लिए दोनों गोल डागेश्वर ने किए। ये गोल 15वें और 27वें मिनट में हुए। लाखे के लिए एक गोल सिद्धार्थ तांडी ने 12वें मिनट में किया। तीसरे मैच विवेकानंद विद्या पीठ और खालसा स्कूल के बीच लीग खेला गया। यह मैच विवेकानंद ने 4-0 से जीता। संजू ने 22 और 30वें मिनट में दो गोल, ढालचंद (28वें मिनट) और भानु (39वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।
सप्रे मैदान में चल रही स्पर्धा में जीवोदय के लिए पहला गोल 15वें मिनट में पवन ने किया। दूसरा गोल भी पवन ने किया, यह गोल 18वें मिनट में हुआ। 20वें मिनट में अमोष के बाद के बाद विजय ने लगातार तीन गोल 22, 25 और 32वें मिनट में करके जहां अपनी हैट्रिक पूरी की, वहीं टीम के गोलों की संख्या 6 कर दी। मैच का सातवां और अंतिम गोल जॉन ने 35वें मिनट में किया। इस जीत के साथ ही जीवोदया की टीम लीग में पहुंच गई है। दूसरे मैच में तिल्दा ने वामनराव लाखे स्कूल को 2-1 से हराया। विजेता टीम के लिए दोनों गोल डागेश्वर ने किए। ये गोल 15वें और 27वें मिनट में हुए। लाखे के लिए एक गोल सिद्धार्थ तांडी ने 12वें मिनट में किया। तीसरे मैच विवेकानंद विद्या पीठ और खालसा स्कूल के बीच लीग खेला गया। यह मैच विवेकानंद ने 4-0 से जीता। संजू ने 22 और 30वें मिनट में दो गोल, ढालचंद (28वें मिनट) और भानु (39वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।
शनिवार, 3 सितंबर 2011
जीवोदया अभनपुर जीता
स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति अंतर शालेय, अंतर कॉलेज फुटबॉल में जीवोदया अभनपुर ने द्रोणाचार्य को 4-1 और जेएनपांडे रायपुर ने आदर्श टाटीबंध को 2-1 से परास्त किया।
सप्रे मैदान में खेली जा रही स्पर्धा में पहले मैच में जेएन पांडे के लिए मुकुल बुंदेल ने पहला गोल पांचवें मिनट में किया। मैच का दूसरा गोल 32वें मिनट में सागर दुर्गा ने किया। आदर्श के लिए एकमात्र गोल गुरुदत्त सिंह ने 34वें मिनट में किया। दूसरे मैच में जीवोदया अभनपुर ने द्रोणाचार्य को एकतरफा मुकाबले में 4-1 परास्त किया। पहला गोल तीसरे मिनट में पवन यादव, दूसरा विजय कुमार ने 9वें मिनट में, तीसरा जॉन ने 16 और चौथा रानू ने 36वें मिनट में किया। द्रोणाचार्य के लिए 56वें मिनट में अरुप श्रीवास्तव ने गोल किया। आदर्श मोवा की टीम के न आने पर वामनराव लाखे स्कूल को वाकओवर मिला।
सप्रे मैदान में खेली जा रही स्पर्धा में पहले मैच में जेएन पांडे के लिए मुकुल बुंदेल ने पहला गोल पांचवें मिनट में किया। मैच का दूसरा गोल 32वें मिनट में सागर दुर्गा ने किया। आदर्श के लिए एकमात्र गोल गुरुदत्त सिंह ने 34वें मिनट में किया। दूसरे मैच में जीवोदया अभनपुर ने द्रोणाचार्य को एकतरफा मुकाबले में 4-1 परास्त किया। पहला गोल तीसरे मिनट में पवन यादव, दूसरा विजय कुमार ने 9वें मिनट में, तीसरा जॉन ने 16 और चौथा रानू ने 36वें मिनट में किया। द्रोणाचार्य के लिए 56वें मिनट में अरुप श्रीवास्तव ने गोल किया। आदर्श मोवा की टीम के न आने पर वामनराव लाखे स्कूल को वाकओवर मिला।
शुक्रवार, 2 सितंबर 2011
सप्रे ने सेंटपाल को 5-0 से पीटा
स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति अंतर शालेय, अंतर कॉलेज फुटबॉल में सप्रे स्कूल ने सेंटपॉल चर्च को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से मात दी। एक अन्य मैच में राजकुमार कॉलेज ने होलीक्रास कांपा बी को 4-0 से हराया।
सप्रे मैदान में चल रही स्पर्धा में पहले मैच में सप्रे स्कूल के लिए शिवभजन ने 5वें मिनट में पहला गोल किया। इसके चार मिनट बाद प्रीतम यादव ने गोला दागा। दो गोल कुलदीप ने 11वें और 17वें मिनट में किए। एक गोल राजादीप ने 32वें मिनट में किया। दूसरे मैच में देशबन्धु स्कूल के न आने पर विवेकानंद विद्यापीठ को वाकओवर दिया गया।
तीसरे मैच में राजकुमार कॉलेज के लिए पहला गोल 14वें मिनट में नेल्सन ने किया। इसके बाद 17वें और 38वें मिनट में माधव शर्मा ने गोल किए। चौथा गोल 39वें मिनट में दिलीप तायल ने किया।
सप्रे मैदान में चल रही स्पर्धा में पहले मैच में सप्रे स्कूल के लिए शिवभजन ने 5वें मिनट में पहला गोल किया। इसके चार मिनट बाद प्रीतम यादव ने गोला दागा। दो गोल कुलदीप ने 11वें और 17वें मिनट में किए। एक गोल राजादीप ने 32वें मिनट में किया। दूसरे मैच में देशबन्धु स्कूल के न आने पर विवेकानंद विद्यापीठ को वाकओवर दिया गया।
तीसरे मैच में राजकुमार कॉलेज के लिए पहला गोल 14वें मिनट में नेल्सन ने किया। इसके बाद 17वें और 38वें मिनट में माधव शर्मा ने गोल किए। चौथा गोल 39वें मिनट में दिलीप तायल ने किया।
गुरुवार, 1 सितंबर 2011
होलीक्रास की दोहरी जीत
स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति अंतर शालेय, अंतर कॉलेज फुटबॉल में होलीक्रास बैरनबाजार ने दोहरी जीत दर्ज की। पहले मैच में ए टीम ने रायपुर कांवेंट को 5-0 और दूसरे मैच में बी टीम ने लिटिल फ्लावर को टाईब्रेकर में 3-2 से मात दी।
सप्रे मैदान में चल रही स्पर्धा में पहले मैच में होलीक्रास बैरनबाजार की ए टीम के लिए पहला गोल 10वें मिनट में अभिषेक ने किया। इसके बाद गोलों की झड़ी लग गई। दूसरा गोल राकेश ने 15वें मिनट में किया। राकेश ने ही दो और गोल 27वें और 30वें मिनट में किए। एक गोल संदीप ने 25वें मिनट में किया।
दूसरे मैच में होलीक्रास की बी टीम का लिटिल फ्लावर के साथ कांटे का मुकाबला हुआ। निर्धारित समय में दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं। मैच का फैसले करने टाईब्रेकर का सहार लिया गया। इसमें विजेता टीम के लिए भास्कर, मेवा राम और प्रभजोत सिंह ने गोल किए। पराजित टीम के लिए एकमात्र गोल लोकनाथ ने किया। तीसरा मैच में होलीक्रास कांपा ने गोलों की बारिश करते हुए रायपुर कांवेंट को 8-0 से परास्त किया। अभिषेक ने हैट्रिक के साथ चार गोल किए। ये चारों गोल दूसरे हॉफ में 40, 47, 48 और 50वें मिनट में हुए। इसके पहले विकास (15, 17वें मिनट) ने दो, आडिल (सातवें मिनट) और सौरभ (21वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।
सप्रे मैदान में चल रही स्पर्धा में पहले मैच में होलीक्रास बैरनबाजार की ए टीम के लिए पहला गोल 10वें मिनट में अभिषेक ने किया। इसके बाद गोलों की झड़ी लग गई। दूसरा गोल राकेश ने 15वें मिनट में किया। राकेश ने ही दो और गोल 27वें और 30वें मिनट में किए। एक गोल संदीप ने 25वें मिनट में किया।
दूसरे मैच में होलीक्रास की बी टीम का लिटिल फ्लावर के साथ कांटे का मुकाबला हुआ। निर्धारित समय में दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं। मैच का फैसले करने टाईब्रेकर का सहार लिया गया। इसमें विजेता टीम के लिए भास्कर, मेवा राम और प्रभजोत सिंह ने गोल किए। पराजित टीम के लिए एकमात्र गोल लोकनाथ ने किया। तीसरा मैच में होलीक्रास कांपा ने गोलों की बारिश करते हुए रायपुर कांवेंट को 8-0 से परास्त किया। अभिषेक ने हैट्रिक के साथ चार गोल किए। ये चारों गोल दूसरे हॉफ में 40, 47, 48 और 50वें मिनट में हुए। इसके पहले विकास (15, 17वें मिनट) ने दो, आडिल (सातवें मिनट) और सौरभ (21वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।
लेबल:
अंतर कॉलेज फुटबॉल,
अंतर शालेय
मंगलवार, 30 अगस्त 2011
पैलोटी की खिताब पर कब्जा
विप्र ट्रॉफी अंतर कॉलेज फुटबॉल के रोमांचक खिताबी मुकाबले में सेंट पैलोटी कॉलेज ने छत्तीसगढ़ कॉलेज को टाईब्रेकर में 5-4 से परास्त कर खिताब जीत लिया।
विप्र कॉलेज के मैदान में खेला गया फाइनल मैच कांटे का रहा। मैच का पहला गोल छत्तीसगढ़ कॉलेज ने सियाराम पटेल ने खेल के 34वें मिनट में किया। इसके बाद बराबरी पाने पैलोटी ने पूरा जोर लगा दिया। पैलोटी को खेल समाप्त होने के पांच मिनट पहले सफलता मिली और विपिन कुजूर ने गोल करके अपनी टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया। इसके बाद मैच का फैसला करने टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। इसमें पैलोटी की तरफ से विपिन कुजूर, संजय रिचर्ड, बिनय तिग्गा और रवि कुजूर ने गोल किए। छत्तीसगढ़ के लिए रानूराम, वीरेन्द्र तिग्गा और आभूषण केरकेटा ही गोल कर सके। पैलोटी ने मैच 5-4 से जीतने के साथ खिताब जीत लिया। फाइनल मैच के बाद विधायक कुलदीप जुनेजा ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्ष कॉलेज शिक्षण समिति के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने की। कॉलेज के प्राचार्य मेघेष तिवारी ने बताया कि फुटबॉल को बढ़ाने के लिए कॉलेज की तरफ से ट्राफी प्रदान की जाती है, वैसे उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से टीमों को इनाम देने का प्रावधान नहीं है।
विप्र कॉलेज के मैदान में खेला गया फाइनल मैच कांटे का रहा। मैच का पहला गोल छत्तीसगढ़ कॉलेज ने सियाराम पटेल ने खेल के 34वें मिनट में किया। इसके बाद बराबरी पाने पैलोटी ने पूरा जोर लगा दिया। पैलोटी को खेल समाप्त होने के पांच मिनट पहले सफलता मिली और विपिन कुजूर ने गोल करके अपनी टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया। इसके बाद मैच का फैसला करने टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। इसमें पैलोटी की तरफ से विपिन कुजूर, संजय रिचर्ड, बिनय तिग्गा और रवि कुजूर ने गोल किए। छत्तीसगढ़ के लिए रानूराम, वीरेन्द्र तिग्गा और आभूषण केरकेटा ही गोल कर सके। पैलोटी ने मैच 5-4 से जीतने के साथ खिताब जीत लिया। फाइनल मैच के बाद विधायक कुलदीप जुनेजा ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्ष कॉलेज शिक्षण समिति के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने की। कॉलेज के प्राचार्य मेघेष तिवारी ने बताया कि फुटबॉल को बढ़ाने के लिए कॉलेज की तरफ से ट्राफी प्रदान की जाती है, वैसे उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से टीमों को इनाम देने का प्रावधान नहीं है।
शनिवार, 27 अगस्त 2011
साइंस-पैलोटी सेमीफाइनल में
विप्र ट्रॉफी अंतर कॉलेज फुटबॉल में साइंस कॉलेज के साथ पैलोटी कॉलेज ने सेमीफाइनल में स्थान बना लिया है। सेमीफाइनल मैच शनिवार और फाइनल मैच रविवार को होगा।
विप्र कॉलेज में पहले मैच में साइंस कॉलेज ने महंत कॉलेज को 4-1 से मात दी। दुलु ने दो, विष्णु और आलोक ने एक-एक गोल किया। महंत के लिए एकमात्र गोल सतीश ने किया। दूसरे मैच में पैलोटी ने प्रगति को 5-0 से हराया। विपिन ने तीन, रवि और संजय ने एक-एक गोल किया। तीसरे मैच में पिछले साल की विजेता विप्र कॉलेज को छत्तीसगढ़ कॉलेज ने टाईब्रेकर में 4-1 से परास्त किया। पहला सेमीफाइनल मैच छत्तीसगढ़ का साइंस कॉलेज से और दूसरा अग्रसेन कॉलेज का पैलोटी कॉलेज से होगा।
विप्र कॉलेज में पहले मैच में साइंस कॉलेज ने महंत कॉलेज को 4-1 से मात दी। दुलु ने दो, विष्णु और आलोक ने एक-एक गोल किया। महंत के लिए एकमात्र गोल सतीश ने किया। दूसरे मैच में पैलोटी ने प्रगति को 5-0 से हराया। विपिन ने तीन, रवि और संजय ने एक-एक गोल किया। तीसरे मैच में पिछले साल की विजेता विप्र कॉलेज को छत्तीसगढ़ कॉलेज ने टाईब्रेकर में 4-1 से परास्त किया। पहला सेमीफाइनल मैच छत्तीसगढ़ का साइंस कॉलेज से और दूसरा अग्रसेन कॉलेज का पैलोटी कॉलेज से होगा।
शुक्रवार, 26 अगस्त 2011
टाईब्रेकर में जीता प्रगति कॉलेज
विप्र ट्रॉफी अंतर कॉलेज फुटबॉल में प्रगति कॉलेज ने कड़े मुकाबले के बाद टाईब्रेकर में दुर्गा कॉलेज को 5-3 से मात दी। एक अन्य मैच में महाराजा अग्रसेन कॉलेज ने धमतरी को 3-1 से हराया।
विप्र कॉलेज के मैदान में गुरुवार से प्रारंभ हुए अंतर कॉलेज फुटबॉल में पहला मैच अग्रसेन कॉलेज और धमतरी के बीच खेला गया। इस मैच में पहला गोल धमतरी के मुकेश ने किया। इसके बाद अग्रसेन के लिए गौरव ने दो और जगबीर सिंह ने एक गोल करके अपनी टीम को अगले चक्र में स्थान दिला दिया। दूसरे मैच में प्रगति कॉलेज और दुर्गा कॉलेज के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। निर्धारित समय में मैच का फैसला न होने पर गोल दागे, लेकिन दुर्गा कॉलेज के खिलाड़ी तीन गोल ही कर सके। मैचों के निर्णायक तरूण फूटॉन, भूषण टेंडी, अभिजीत डे थे। इसके पहले स्पर्धा का उद्घाटन उच शिक्षा विभाग के अपर संचालक अंजनी शुक्ला ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद ज्ञानेश शर्मा ने की। कॉलेज के प्राचार्य मेघेष तिवारी ने बताया कि स्पर्धा में विजेता और उपविजेता टीम को कॉलेज की तरफ से ट्रॉफी दी जाएगी।
विप्र कॉलेज के मैदान में गुरुवार से प्रारंभ हुए अंतर कॉलेज फुटबॉल में पहला मैच अग्रसेन कॉलेज और धमतरी के बीच खेला गया। इस मैच में पहला गोल धमतरी के मुकेश ने किया। इसके बाद अग्रसेन के लिए गौरव ने दो और जगबीर सिंह ने एक गोल करके अपनी टीम को अगले चक्र में स्थान दिला दिया। दूसरे मैच में प्रगति कॉलेज और दुर्गा कॉलेज के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। निर्धारित समय में मैच का फैसला न होने पर गोल दागे, लेकिन दुर्गा कॉलेज के खिलाड़ी तीन गोल ही कर सके। मैचों के निर्णायक तरूण फूटॉन, भूषण टेंडी, अभिजीत डे थे। इसके पहले स्पर्धा का उद्घाटन उच शिक्षा विभाग के अपर संचालक अंजनी शुक्ला ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद ज्ञानेश शर्मा ने की। कॉलेज के प्राचार्य मेघेष तिवारी ने बताया कि स्पर्धा में विजेता और उपविजेता टीम को कॉलेज की तरफ से ट्रॉफी दी जाएगी।
बुधवार, 15 सितंबर 2010
खैरागढ़-भिलाई की आसान जीत
स्वर्गीय नीरज अग्रवाल अंतर शालेय-अंतर कॉलेज फुटबॉल में खैरागढ़ के साथ सेंट थामस भिलाई ने अपने-अपने मैच आसानी से जीत लिए। एक अन्य मैच में छत्तीसगढ़ कॉलेज ने विप्र कॉलेज को १-० से मात दी।
शेरा क्लब द्वारा आयोजित स्पर्धा में पहला मैच छत्तीसगढ़ कॉलेज और विप्र कॉलेज के बीच खेला गया। इस मैच में छत्तीसगढ़ कॉलेज ने सियाराम के एक गोल की मदद से जीत प्राप्त की।
दूसरे मैच में सेंट थामस भिलाई से मेडिकल कॉलेज रायपुर को ३-० से हराया। इस मैच में आशुतोष ने तीसरे, पारस ने ११वें और शंशाक ने किया। तीसरे मैच में खैरागढ़ कॉलेज ने डी-मैट को आसानी से ४-१ से मात दी। इस मैच में पहला गोल सुभम ने खेल के १०वें मिनट में किया। इसके बाद हेम सिंह ने लगातार तीन गोल मारकर अपनी हैट्रिक पूरी की। उसने ये गोल खेल के १५वें, २१वें और ३४वें मिनट में किए। पराजित टीम के लिए एक मात्र गोल शोएब ने खेल के १८वें मिनट में किया। मैच में पूरे समय खैरागढ़ का दबदबा रहा।
आज के मैच - शेरा क्लब के संस्थापक मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि स्पर्धा में बुधवार को कॉलेज वर्ग के तीन मैच होंगे। पहला मैच डीमैट का पैलोटी से दोपहर एक बजे, दूसरा विप्र कॉलेज का मेडिकल कॉलेज से दो बजे, और तीसरा मैच एनआईटी रायपुर का खैरागढ़ से तीन बजे होगा। स्पर्धा का फाइनल मुकाबले १८ सितंबर को होंगे।
शेरा क्लब द्वारा आयोजित स्पर्धा में पहला मैच छत्तीसगढ़ कॉलेज और विप्र कॉलेज के बीच खेला गया। इस मैच में छत्तीसगढ़ कॉलेज ने सियाराम के एक गोल की मदद से जीत प्राप्त की।
दूसरे मैच में सेंट थामस भिलाई से मेडिकल कॉलेज रायपुर को ३-० से हराया। इस मैच में आशुतोष ने तीसरे, पारस ने ११वें और शंशाक ने किया। तीसरे मैच में खैरागढ़ कॉलेज ने डी-मैट को आसानी से ४-१ से मात दी। इस मैच में पहला गोल सुभम ने खेल के १०वें मिनट में किया। इसके बाद हेम सिंह ने लगातार तीन गोल मारकर अपनी हैट्रिक पूरी की। उसने ये गोल खेल के १५वें, २१वें और ३४वें मिनट में किए। पराजित टीम के लिए एक मात्र गोल शोएब ने खेल के १८वें मिनट में किया। मैच में पूरे समय खैरागढ़ का दबदबा रहा।
आज के मैच - शेरा क्लब के संस्थापक मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि स्पर्धा में बुधवार को कॉलेज वर्ग के तीन मैच होंगे। पहला मैच डीमैट का पैलोटी से दोपहर एक बजे, दूसरा विप्र कॉलेज का मेडिकल कॉलेज से दो बजे, और तीसरा मैच एनआईटी रायपुर का खैरागढ़ से तीन बजे होगा। स्पर्धा का फाइनल मुकाबले १८ सितंबर को होंगे।
बुधवार, 8 सितंबर 2010
होलीक्रास की एकतरफा जीत
स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति अंतर शालेय एवं अंतर कॉलेज फुटबॉल में स्कूल वर्ग में होलीक्रास बैरनबाजार ने एकतरफा मुकाबले में दिशा जूनियर कॉलेज को ४-० से पीट दिया। एक अन्य मैच में राजकुमार कॉलेज का होलीक्रास कांपा का मुकाबला एक-एक से बराबर रहा। कॉलेज वर्ग में मेडिकल कॉलेज ने महंत कॉलेज को मात दी।
शेरा क्लब द्वारा आयोजित स्पर्धा में पहला मैच होलीक्रास बैरनबाजार का दिशा जूनियर कॉलेज के साथ खेला गया। इस मैच में खेल के १९वें मिनट में सार्थक ने पहला गोल किया। इसके चार मिनट बाद रोहित ने दूसरा गोल दागा। तीसरा गोल ३२वें मिनट में पीटर ने और चौथा गोल अशोक ने ३९वें मिनट में किया।
दूसरे मैच में राजकुमार कॉजेल का होलीक्रास कांपा के साथ रोमांचक मुकाबला हुआ। इस मैच में खेल के सातवें मिनट में होलीक्रास के देवाशीष तिग्गा ने गोल मारकर अपनी टीम को १-० से आगे कर दिया। खेल के १७वें मिनट में श्रेयांस ने बराबरी का गोल दाग दिया। इसके बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई तो लीग मैच में दोनों टीमों के बीच अंक बाट दिए गए।
कॉलेज वर्ग में एक मात्र मैच मेडिकल कॉलेज और महंत कॉलेज के बीच खेला गया। इस मैच में खेल के चौथे मिनट में मेडिकल कॉलेज के ललित ने पहला गोल किया। १२वें मिनट में अभिजीत ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल दागा। पहले हॉफ में मेडिकल कॉलेज की टीम २-० से आगे थी। दूसरे हॉफ में अपना दूसरा और मैच का तीसरा गोल ललित ने खेल के ३९वें मिनट में किया। इसके दो मिनट बाद ही महंत कॉलेज के तरूण ने एक गोल किया। लेकिन इसके बाद महंत कॉलेज के खिलाड़ी स्कोर नहीं कर सके।
शेरा क्लब द्वारा आयोजित स्पर्धा में पहला मैच होलीक्रास बैरनबाजार का दिशा जूनियर कॉलेज के साथ खेला गया। इस मैच में खेल के १९वें मिनट में सार्थक ने पहला गोल किया। इसके चार मिनट बाद रोहित ने दूसरा गोल दागा। तीसरा गोल ३२वें मिनट में पीटर ने और चौथा गोल अशोक ने ३९वें मिनट में किया।
दूसरे मैच में राजकुमार कॉजेल का होलीक्रास कांपा के साथ रोमांचक मुकाबला हुआ। इस मैच में खेल के सातवें मिनट में होलीक्रास के देवाशीष तिग्गा ने गोल मारकर अपनी टीम को १-० से आगे कर दिया। खेल के १७वें मिनट में श्रेयांस ने बराबरी का गोल दाग दिया। इसके बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई तो लीग मैच में दोनों टीमों के बीच अंक बाट दिए गए।
कॉलेज वर्ग में एक मात्र मैच मेडिकल कॉलेज और महंत कॉलेज के बीच खेला गया। इस मैच में खेल के चौथे मिनट में मेडिकल कॉलेज के ललित ने पहला गोल किया। १२वें मिनट में अभिजीत ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल दागा। पहले हॉफ में मेडिकल कॉलेज की टीम २-० से आगे थी। दूसरे हॉफ में अपना दूसरा और मैच का तीसरा गोल ललित ने खेल के ३९वें मिनट में किया। इसके दो मिनट बाद ही महंत कॉलेज के तरूण ने एक गोल किया। लेकिन इसके बाद महंत कॉलेज के खिलाड़ी स्कोर नहीं कर सके।
रविवार, 29 अगस्त 2010
अंतर शालेय फुटबॉल आज से
स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति अंतर शालेय और अंतर कॉलेज फुटबॉल का आगाज रविवार से स्पोट्र्स काम्पलेक्स के आउटडोर स्टेडियम में होगा। पहले दिन स्कूल स्तर के दो मैच खेले जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए आयोजन शेरा क्लब के संस्थापक मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि पहली बार स्पर्धा सप्रे स्कूल से निकल कर आउटडोर स्टेडियम में हो रही है। स्पर्धा के पहले दिन स्कूल स्तर का पहला मैच संत ङाानेश्वर और पद्मावती स्कूल के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच जेएन पांडे और खालसा स्कूल के बीच खेला जाएगा। इसके पहले स्पर्धा का उद्धाटन विधायक कुलदीप जुनेजा दोपहर को ३.३० बजे करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के सभापति संजय श्रीवास्तव करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में अपार आयुक्त अनुराग लाल, सिटी एसपी लाल उमेन्द्र सिंह, पार्षद मनोज कंदोई, सूर्यकांत राणे, सुभाष तिवारी, सतनाम पराग उपस्थित रहेंगे।
यह जानकारी देते हुए आयोजन शेरा क्लब के संस्थापक मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि पहली बार स्पर्धा सप्रे स्कूल से निकल कर आउटडोर स्टेडियम में हो रही है। स्पर्धा के पहले दिन स्कूल स्तर का पहला मैच संत ङाानेश्वर और पद्मावती स्कूल के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच जेएन पांडे और खालसा स्कूल के बीच खेला जाएगा। इसके पहले स्पर्धा का उद्धाटन विधायक कुलदीप जुनेजा दोपहर को ३.३० बजे करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के सभापति संजय श्रीवास्तव करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में अपार आयुक्त अनुराग लाल, सिटी एसपी लाल उमेन्द्र सिंह, पार्षद मनोज कंदोई, सूर्यकांत राणे, सुभाष तिवारी, सतनाम पराग उपस्थित रहेंगे।
शनिवार, 28 अगस्त 2010
पैलोटी फाइनल में
विप्र टॉफी अंतर कॉलेज फुटबॉल में पैलोटी कॉलेज ने पहले सेमीफाइनल में मैक कॉलेज को मात देकर फाइनल में स्थान बना लिया।
विप्र कॉलेज के मैदान में खेले गए सेमीफाइनल मैच में पहले हॉफ में तो कोई टीम स्कोर नहीं कर सकी, लेकिन दूसरे हॉफ में पैलोटी के खिलाडिय़ों ने गोल बरसाने प्रारंभ किए। मैच का पहला गोल ३६वें मिनट में संजय ने किया। इसके दो मिनट बाद ही अरविंद ने गोल कर दिया। तीसरा गोल खेल के ४८वें मिनट में विपिन ने किया।
इसके पहले चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में प्रगति कॉलेज ने छत्तीसगढ़ कॉलेज को कड़े मुकाबले में टाईब्रेकर में ४०२ से मात दी। निर्धारित समय में कोई गोल न होने पर मैच का फैसला टाईब्रेकर से किया गया। विजेता टीम के लिए प्रीयेष, डेनियल बाघ, दीपू और परवीन्दर सिंह ने गोल किए। छत्तीसगढ़ कॉलेज के लिए सुमंत और शिवशंकर ने गोल मारे। स्पर्धा में कल सेमीफाइनल और फाइनल मैच होगा।
विप्र कॉलेज के मैदान में खेले गए सेमीफाइनल मैच में पहले हॉफ में तो कोई टीम स्कोर नहीं कर सकी, लेकिन दूसरे हॉफ में पैलोटी के खिलाडिय़ों ने गोल बरसाने प्रारंभ किए। मैच का पहला गोल ३६वें मिनट में संजय ने किया। इसके दो मिनट बाद ही अरविंद ने गोल कर दिया। तीसरा गोल खेल के ४८वें मिनट में विपिन ने किया।
इसके पहले चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में प्रगति कॉलेज ने छत्तीसगढ़ कॉलेज को कड़े मुकाबले में टाईब्रेकर में ४०२ से मात दी। निर्धारित समय में कोई गोल न होने पर मैच का फैसला टाईब्रेकर से किया गया। विजेता टीम के लिए प्रीयेष, डेनियल बाघ, दीपू और परवीन्दर सिंह ने गोल किए। छत्तीसगढ़ कॉलेज के लिए सुमंत और शिवशंकर ने गोल मारे। स्पर्धा में कल सेमीफाइनल और फाइनल मैच होगा।
बुधवार, 16 सितंबर 2009
आरकेसी-एनआईटी चैंपियन
स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति अंतर शालेय, अंतर कॉलेज फुटबॉल में आरकेसी और एनआईटी ने फाइनल मैच जीतकर खिताब जीत लिया। कॉलेज वर्ग में एनआईटी ने सेंट थामस भिलाई को २-१ से और स्कूल वर्ग में आरकेसी ने होलीक्रास को २-० से मात दी।
शेरा क्रीड़ा समिति द्वारा सप्रे शाला मैदान में आयोजित स्पर्धा में पहला फाइनल मैच कॉलेज वर्ग का खेला गया। एनआईटी और सेंट थामस कॉलेज भिलाई के बीच खेला गया यह मैच काफी रोमांचक रहा। मैच का पहला गोल एनआईटी के महिपाल ने खेल के ४६ वें मिनट में किया। महिपाल ने ही दूसरा गोल खेल के ६२ वें मिनट में किया। सेंट थामस के लिए एक मात्र गोल खेल समाप्त होने के चार मिनट पहले चरणजीत ने किया।
स्कूल वर्ग के फाइनल में आरकेसी और होलीक्रास के बीच खेला गया मैच एक तरफा रहा। इस मैच में पहला गोल Ÿोयांस ने खेल के १३वें मिनट में किया। इसके एक मिनट बाद ही अनुराग डागा ने एक गोल करके अपनी टीम को २-० से आगे कर दिया। मैच में होलीक्रास की टीम ने गोल करने के सारे जतन किए, पर उसके फारवर्ड आरकेसी की रक्षापंक्ति को भेद नहीं सके।
फाइनल मैचों के बाद हुए पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि खेल मंत्री सुश्री लता उसेंडी ने विजेता टीमों को पुरस्कार बांटे। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार खेल और खिलाडिय़ों को बढ़ाने के लिए सारे प्रयास कर रही है। सरकार पाइका योजना से ग्रामीण खिलाडिय़ों को भी निखारने का काम कर रही है। सरकार ने प्रदेश के खिलाडिय़ों को नौकरी देने के लिए उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित करने का काम किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मैदानों की कमी भी दूर करने के लिए सरकार काम कर रही है। इस अवसर पर ओलंपियन अशोक ध्यानचंद ने खिलाडिय़ों से सफलता पाने के लिए जी-जान से मेहनत करने की बात कही और उन्होंने शेरा क्लब की तारीफ की कि वह अंतर स्कूल और अंतर कॉलेज की स्पर्धाओं का आयोजन करके खिलाडिय़ों की प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रहा है। पुरस्कार वितरण के अवसर पर खेल संचालक जीपी सिंह के साथ कई और अतिथि मौजूद थे। इसके पहले शाम को कार्यक्रम के विशेष अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी आए और उन्होंने करीब एक घंटे तक मैदान में बैठकर कॉलेज वर्ग का मैच देखा। उसी समय महापौर सुनील सोनी भी आए थे। उन्होंने भी कॉलेज वर्ग का फाइनल पूरा देखा।
लेबल:
अंतर कॉलेज फुटबॉल,
अंतर शालेय
मंगलवार, 15 सितंबर 2009
होलीक्रास-आरकेसी में खिताबी भिड़ंत
स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति अंतर शालेय, अंतर कॉलेज फुटबॉल में स्कूल वर्ग में होलीक्रास की राजकुमार कॉलेज यानी आरकेसी से खिताबी भिड़ंत मंगलवार को होगी। कॉलेज का फाइनल एनआईटी और सेंट थामस कॉलेज भिलाई के बीच खेला जाएगा। स्कूल वर्ग में होलीक्रास ने कड़े मुकाबले में लाखे स्कूल को टाईब्रेकर में ५-४ से से मात दी। कॉलेज वर्ग में सेंट थामस ने प्रगति कॉलेज को २-० से हराया।
शेरा क्रीड़ा समिति द्वारा सप्रे स्कूल में आयोजित स्पर्धा के दूसरे सेमीफाइनल में आज होलीक्रास का सामना वामनराव लाखे स्कूल से हुआ। यह मैच बेहद रोमांचक रहा। मैच का पहला गोल होलीक्रास के अंशु ने खेल के ११वें मिनट में किया। पहले हॉफ में होलीक्रास की टीम १-० से आगे रही। दूसरे हॉफ के ५वें मिनट में लाखे स्कूल को प्रेम तांड़ी से बराबरी दिलाई। इस गोल के बाद जब और कोई स्कोर नहीं हुआ तो मैच का फैसला करने के लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। यहां पर होलीक्रास के लिए प्रवीण तिर्की, रोहित, राकेश तिर्की और प्रमोद ने गोल किए। लाखे के लिए सतीश दीप, नीलकंठ और दीपक जाल ही गोल कर सके।
कॉलेज वर्ग में सेमीफाइनल मैच सेंट थामस भिलाई और प्रगति कॉलेज के बीच खेला। यह मैच एक तरफा रहा और सेंट थामस ने आसानी से ३-० से जीत लिया। मैच का पहला गोल खेल के २७वें मिनट में भूपेन्द्र हिरवानी ने और दूसरा ३१वें मिनट में विपिन ने किया। एक और गोल भूपेन्द्र ने खेल के ४७वें मिनट में किया।
शेरा क्रीड़ा समिति द्वारा सप्रे स्कूल में आयोजित स्पर्धा के दूसरे सेमीफाइनल में आज होलीक्रास का सामना वामनराव लाखे स्कूल से हुआ। यह मैच बेहद रोमांचक रहा। मैच का पहला गोल होलीक्रास के अंशु ने खेल के ११वें मिनट में किया। पहले हॉफ में होलीक्रास की टीम १-० से आगे रही। दूसरे हॉफ के ५वें मिनट में लाखे स्कूल को प्रेम तांड़ी से बराबरी दिलाई। इस गोल के बाद जब और कोई स्कोर नहीं हुआ तो मैच का फैसला करने के लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। यहां पर होलीक्रास के लिए प्रवीण तिर्की, रोहित, राकेश तिर्की और प्रमोद ने गोल किए। लाखे के लिए सतीश दीप, नीलकंठ और दीपक जाल ही गोल कर सके।
कॉलेज वर्ग में सेमीफाइनल मैच सेंट थामस भिलाई और प्रगति कॉलेज के बीच खेला। यह मैच एक तरफा रहा और सेंट थामस ने आसानी से ३-० से जीत लिया। मैच का पहला गोल खेल के २७वें मिनट में भूपेन्द्र हिरवानी ने और दूसरा ३१वें मिनट में विपिन ने किया। एक और गोल भूपेन्द्र ने खेल के ४७वें मिनट में किया।
लेबल:
अंतर कॉलेज फुटबॉल,
अंतर शालेय
सोमवार, 14 सितंबर 2009
राजकुमार कॉलेज फाइनल में
स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति अंतर शालेय, अंतर कॉलेज फुटबॉल में स्कूल वर्ग में राजकुमार कॉलेज की टीम ने कसडोल की टीम का विजयक्रम रोकते हुए उसे २-१ से मात देकर फाइनल में स्थान बना लिया। कॉलेज वर्ग के पहले सेमीफाइनल में एनआईटी और खैरागढ़ के बीच हुए मैच में एनआईटी ने टाईब्रेकर में ३-१ से बाजी मारी।
शेरा क्रीड़ा समिति द्वारा सप्रे स्कूल में आयोजित स्पर्धा के पहले सेमीफाइनल में राजकुमार कॉलेज का मुकाबला कसडोल की उस टीम से हुआ जिस टीम ने राजधानी सप्रे, सालेम और विवेकानंद जैसी टीम को मात देकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया था। इस रोमांचक मैच में पहला गोल राजकुमार कॉलेज के धमेन्द्र सिंह ने खेल के १४वें मिनट में किया। इसके एक मिनट बाद ही कसडोल को पुरन ने गोल मारकर बराबरी दिला दी। पहले हॉफ में मुकाबला १-१ से बराबर रहा। दूसरे हॉफ में राजकुमार कॉलेज ने प्रारंभ से ही तेज हमले किए जिसके परिणाम स्वरूप उसे ३८वें मिनट में बढ़त मिल गई। टीम के लिए दूसरा गोल भी धमेन्द्र सिंह ने किया। इस गोल के बाद कसडोल ने बराबरी पाने के लिए पूरा जोर लगाया, पर उसके फारवर्ड राजकुमार कॉलेज की रक्षापंक्ति तो भेद नहीं सके और अंत में राजकुमार कॉलेज ने मैच २-१ से जीतकर फाइनल में स्थान बना लिया।
दूसरा सेमीफाइनल मैच कॉलेज वर्ग में एनआईटी और खैरागढ़ में रोमांचक मुकाबला हुआ। काफी प्रयासों के बाद भी कोई टीम जब गोल नहीं कर सकी तो मैच का फैसला करने के लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया।
यहां पर एनआईटी ने अपने गोलकीपर के कमाल के कारण मैच जीत लिया। विजेता टीम के लिए पुष्पेन्द्र, विमल और सुमन ने गोल किए जबकि पराजित टीम खैरागढ़ के लिए एक मात्र गोल आदित्य ने ही किया।
शेरा क्रीड़ा समिति द्वारा सप्रे स्कूल में आयोजित स्पर्धा के पहले सेमीफाइनल में राजकुमार कॉलेज का मुकाबला कसडोल की उस टीम से हुआ जिस टीम ने राजधानी सप्रे, सालेम और विवेकानंद जैसी टीम को मात देकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया था। इस रोमांचक मैच में पहला गोल राजकुमार कॉलेज के धमेन्द्र सिंह ने खेल के १४वें मिनट में किया। इसके एक मिनट बाद ही कसडोल को पुरन ने गोल मारकर बराबरी दिला दी। पहले हॉफ में मुकाबला १-१ से बराबर रहा। दूसरे हॉफ में राजकुमार कॉलेज ने प्रारंभ से ही तेज हमले किए जिसके परिणाम स्वरूप उसे ३८वें मिनट में बढ़त मिल गई। टीम के लिए दूसरा गोल भी धमेन्द्र सिंह ने किया। इस गोल के बाद कसडोल ने बराबरी पाने के लिए पूरा जोर लगाया, पर उसके फारवर्ड राजकुमार कॉलेज की रक्षापंक्ति तो भेद नहीं सके और अंत में राजकुमार कॉलेज ने मैच २-१ से जीतकर फाइनल में स्थान बना लिया।
दूसरा सेमीफाइनल मैच कॉलेज वर्ग में एनआईटी और खैरागढ़ में रोमांचक मुकाबला हुआ। काफी प्रयासों के बाद भी कोई टीम जब गोल नहीं कर सकी तो मैच का फैसला करने के लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया।
यहां पर एनआईटी ने अपने गोलकीपर के कमाल के कारण मैच जीत लिया। विजेता टीम के लिए पुष्पेन्द्र, विमल और सुमन ने गोल किए जबकि पराजित टीम खैरागढ़ के लिए एक मात्र गोल आदित्य ने ही किया।
रविवार, 13 सितंबर 2009
कसडोल अंतिम ४ में
स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति अंतर शालेय, अंतर कॉलेज फुटबॉल में कसडोल स्कूल की टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए विवेकानंद को २-१ से मात देकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। यहां अब उसका मुकाबला आरकेसी से होगा। आरकेसी ने आज भारत माता स्कूल को परास्त कर सेमीफाइनल में स्थान बनाया है। एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में होलीक्रास ए ने अपने ही स्कूल की बी टीम को मात देकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया।
शेरा क्रीड़ा समिति द्वारा सप्रे स्कूल में आयोजित स्पर्धा में पहला क्वार्टर फाइनल मैच कसडोल का विवेकानंद विद्या पीठ से हुआ। इस मैच में पहला गोल कसडोल के कुलेश्वर ने खेल के १८ वें मिनट में किया। दूसरा गोल २७ वें मिनट में प्रवीण ने किया। पराजित टीम के लिए एक मात्र गोल निहालिक ने खेल के ३४ वें मिनट में किया।
दूसरे मैच में आरकेसी ने भारत माता स्कूल को एकतरफा मुकाबले में ३-० से मात दी। मैच का पहला गोल खेल के २३वें मिनट में धमेन्द्र सिंह ने किया। उन्होंने ही दूसरा गोल ३५वें मिनट में किया। तीसरा गोल प्रतीक टांक ने ४१वें मिनट में किया। इस मैच में पूरी तरह से आरकेसी का दबदबा रहा। तीसरे मैच में होलीक्रास की ए टीम ने बी टीम को २-० से मात देकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। पहला गोल तो आत्मघाती हुआ और दूसरा गोल रोहित ने किया।
शेरा क्रीड़ा समिति द्वारा सप्रे स्कूल में आयोजित स्पर्धा में पहला क्वार्टर फाइनल मैच कसडोल का विवेकानंद विद्या पीठ से हुआ। इस मैच में पहला गोल कसडोल के कुलेश्वर ने खेल के १८ वें मिनट में किया। दूसरा गोल २७ वें मिनट में प्रवीण ने किया। पराजित टीम के लिए एक मात्र गोल निहालिक ने खेल के ३४ वें मिनट में किया।
दूसरे मैच में आरकेसी ने भारत माता स्कूल को एकतरफा मुकाबले में ३-० से मात दी। मैच का पहला गोल खेल के २३वें मिनट में धमेन्द्र सिंह ने किया। उन्होंने ही दूसरा गोल ३५वें मिनट में किया। तीसरा गोल प्रतीक टांक ने ४१वें मिनट में किया। इस मैच में पूरी तरह से आरकेसी का दबदबा रहा। तीसरे मैच में होलीक्रास की ए टीम ने बी टीम को २-० से मात देकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। पहला गोल तो आत्मघाती हुआ और दूसरा गोल रोहित ने किया।
शुक्रवार, 11 सितंबर 2009
लाखे सेमीफाइनल में
नीरज अग्रवाल स्मृति अंतर शालेय, अंतर कॉलेज फुटबॉल में वामनराव लाखे स्कूल ने क्वार्टर फाइनल में सप्रे स्कूल को एक मात्र गोल की मदद से मात देकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। अन्य मैचों में आरकेसी बी को होलीक्रास बी ने २-१ से हराया। कॉलेज वर्ग में पिछले साल की विजेता सेंट थामस कॉलेज भिलाई से हिदायतउल्ला ला कॉलेज को २-० से हराया।
शेरा क्रीड़ा समिति द्वारा सप्रे शाला के मैदान में खेली जा रही स्पर्धा में पहला मैच होलीक्रास बी और आरकेसी बी के बीच खेला गया। इस मैच में मैच का पहला गोल तो आरकेसी के सूर्यवीर सिंह ने मैच के दूसरे मिनट में किया। खेल के १५वें मिनट में रिजीत नेे अपनी टीम को बराबरी दिला दी। लाखे के लिए दूसरा गोल दीपांशू ने खेल के ३२वें मिनट में गोल किया। यही गोल विजयी गोल साबित हुआ। दूसरे मैच में जो कि क्वार्टर फाइनल मैच था, इसमें लाखे स्कूल ने दीपक जाल के एक मात्र गोल की मदद से सप्रे स्कूल को मात देकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया।
कॉलेज वर्ग में पहला मैच मौजूदा चैंपियन भिलाई के सेंट थामस कॉलेज और हिदायतउल्ला कॉलेज के बीच खेला गया। इस मैच में पहला गोल नरेन्द्र ने और पारस ने किया। दूसरे मैच मे एनआईटी ने साईनाथ कॉलेज परसतराई को मात दी।
शेरा क्रीड़ा समिति द्वारा सप्रे शाला के मैदान में खेली जा रही स्पर्धा में पहला मैच होलीक्रास बी और आरकेसी बी के बीच खेला गया। इस मैच में मैच का पहला गोल तो आरकेसी के सूर्यवीर सिंह ने मैच के दूसरे मिनट में किया। खेल के १५वें मिनट में रिजीत नेे अपनी टीम को बराबरी दिला दी। लाखे के लिए दूसरा गोल दीपांशू ने खेल के ३२वें मिनट में गोल किया। यही गोल विजयी गोल साबित हुआ। दूसरे मैच में जो कि क्वार्टर फाइनल मैच था, इसमें लाखे स्कूल ने दीपक जाल के एक मात्र गोल की मदद से सप्रे स्कूल को मात देकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया।
कॉलेज वर्ग में पहला मैच मौजूदा चैंपियन भिलाई के सेंट थामस कॉलेज और हिदायतउल्ला कॉलेज के बीच खेला गया। इस मैच में पहला गोल नरेन्द्र ने और पारस ने किया। दूसरे मैच मे एनआईटी ने साईनाथ कॉलेज परसतराई को मात दी।
लेबल:
अंतर कॉलेज फुटबॉल,
अंतर शालेय
सदस्यता लें
संदेश (Atom)