विप्र ट्रॉफी अंतर कॉलेज फुटबॉल के रोमांचक खिताबी मुकाबले में सेंट पैलोटी कॉलेज ने छत्तीसगढ़ कॉलेज को टाईब्रेकर में 5-4 से परास्त कर खिताब जीत लिया।
विप्र कॉलेज के मैदान में खेला गया फाइनल मैच कांटे का रहा। मैच का पहला गोल छत्तीसगढ़ कॉलेज ने सियाराम पटेल ने खेल के 34वें मिनट में किया। इसके बाद बराबरी पाने पैलोटी ने पूरा जोर लगा दिया। पैलोटी को खेल समाप्त होने के पांच मिनट पहले सफलता मिली और विपिन कुजूर ने गोल करके अपनी टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया। इसके बाद मैच का फैसला करने टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। इसमें पैलोटी की तरफ से विपिन कुजूर, संजय रिचर्ड, बिनय तिग्गा और रवि कुजूर ने गोल किए। छत्तीसगढ़ के लिए रानूराम, वीरेन्द्र तिग्गा और आभूषण केरकेटा ही गोल कर सके। पैलोटी ने मैच 5-4 से जीतने के साथ खिताब जीत लिया। फाइनल मैच के बाद विधायक कुलदीप जुनेजा ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्ष कॉलेज शिक्षण समिति के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने की। कॉलेज के प्राचार्य मेघेष तिवारी ने बताया कि फुटबॉल को बढ़ाने के लिए कॉलेज की तरफ से ट्राफी प्रदान की जाती है, वैसे उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से टीमों को इनाम देने का प्रावधान नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें