साई सेंटर रायपुर की मेजबानी में होने वाले अंतर साई वालीबॉल स्पर्धा स्थगित कर दी गई। यह स्पर्धा 3 अगस्त से होने वाली थी। नई तिथि साई सेंटर भोपाल द्वारा तय की जाएगी। इसी के साथ बैडमिंटन की स्पर्धा भी स्थगित की गई है। जूडो का आयोजन यथावत होगा।
साई सेंटर रायपुर के नए प्रभारी एसएस भदोरिया ने बताया कि भोपाल साई सेंटर से जानकारी दी गई है कि राष्ट्रीय स्तर पर वालीबॉल और बैडमिंटन की स्पर्धा में बदलाव किए जाने के कारण फिलहाल दोनो खेलों की अंतर साई स्पर्धा स्थगित की गई है। इनमें से एक खेल वालीबॉल की मेजबानी रायपुर सेंटर को मिली थी। जूडो की अंतर साई स्पर्धा 10 अगस्त से होगी।
कोचिंग प्रारंभ: सेंटर के नए प्रभारी और वालीबॉल के कोच एसएस भदोरिया ने सोमवार से खिलाड़ियों को सुबह के सत्र से प्रशिक्षण देना प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को अंतर साई स्पर्धा के लिए तैयार किया जा रहा है, ताकि स्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि वालीबॉल का आयोजन रायपुर की मेजबानी में होने से खिलाड़ियों को अपने मैदान में खेलने का फायदा मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें