शनिवार, 24 सितंबर 2011
साई सेंटर में स्थान पाने जुटे तीरंदाज
रायपुर के सेंटर में इस माह तीरंदाजी को भी शामिल किया गया है। इसके लिए बोर्डिंग में 20 सीटों तय की गई है। इन सीटों में राजनांदगांव सेंटर से यहां आए 9 खिलाड़ियों को पहले ही रखा गया है। बाकी 11 सीटों के लिए चयन ट्रायल का आयोजन किया गया। इस ट्रायल में बस्तर के दो बालक, पथरिया की 5 बालिकाएं और 7 बालक, सिलतराई के सात बालक, रायपुर के 7 बालक और चार बालिकाओं ने भाग लिया। ट्रायल में शामिल खिलाड़ियों में राष्ट्रीय स्कूली खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली टीम की खिलाड़ी लक्ष्मी बंदे, चांदनी बघेल और पिंकी कोसले भी शामिल हुर्इं। इन खिलाड़ियों ने राजनांदगांव की स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।
सेंटर के प्रभारी एसएस भदोरिया ने बताया कि ट्रायल के बाद सूची भोपाल भेज रहे हैं, वहां से पात्रता के आधार पर खिलाड़ियों की अंतिम सूची आते ही खिलाड़ियों को सेंटर में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि पात्रता में राष्ट्रीय स्पर्धा में पदक जीतने वालों के साथ राज्य स्पर्धा में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाती है। खिलाड़ियों का ट्रायल साई की एनआईएस कोच एएस मरसी ने लिया। इस अवसर पर प्रदेश तीरंदाजी संघ के सचिव कैलाश मुरारका के साथ अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
खेल निखरेगा, पदक जीतेंगे: मुरारका
प्रदेश संघ के कैलाश मुरारका ने कहा कि साई में तीरंदाजी को शामिल करने से यह तय है कि अब प्रदेश के खिलाड़ियों का खेल निखरेगा और हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत सकेंगे। उन्होंने कहा कि बहुत समय से हमारी मांग थी कि साई में तीरंदाजी को शामिल किया जाए। संघ ने केन्द्रीय मंत्री अजय माकन को इसके लिए पत्र भी लिखा था।
शनिवार, 27 अगस्त 2011
बालिका फुटबॉलरों ने दिया ट्रायल
स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के साई सेंटर में शुक्रवार को बालिका फुटबॉल के डे-बोर्डिंग और तीरंदाजी के बोर्डिंग के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। फुटबॉल मे 30 खिलाड़ी ट्रायल देनी आई। इन खिलाड़ियों को एनआईएस कोच सरिता कुजूर ने ट्रायल लिया और पात्र खिलाड़ियों की सूची सेंटर के प्रभारी एसएस भदोरिया को सौंप दी। तीरंदाजी में छह बालिका और पांच बालक खिलाड़ियों के ट्रायल दिया। इन खिलाड़ियों में से भी चुने गए पात्र खिलाड़ियों के नाम भोपाल के क्षेत्रीय कार्यालय को भेजे जा रहे हैं।
सेंटर के प्रभारी एसएस भदोरिया ने बताया कि बालिका फुटबॉल में 16 खिलाड़ियों को रखा जाएगा। तीरंदाजी के लिए संख्या तय नहीं है जितने भी पात्र खिलाड़ी होंगे उनको शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजनांदगांव के सेंटर में जो खिलाड़ी हैं उनको भी रायपुर शिफ्ट किया जाएगा।
बुधवार, 24 अगस्त 2011
साई सेंटर में बालिका फुटबॉलरों के लिए 12 सीटें
क्षेत्रीय कार्यालय के निदेशक आरके नायडु ने बताया कि रायपुर के सेंटर में बालिका फुटबॉल को शामिल करने की मांग लगातार आ रही थी। उनको जानकारी दी गई है कि बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ की टीम को राष्ट्रीय स्तर पर पदक भी मिल चुका है। इसी के साथ यहां की दो खिलाड़ी निकिता स्विसपन्ना और सुप्रिया कुकरेती दो बार भारतीय टीम से खेल चुकी हैं। इसके अलावा पांच और खिलाड़ी भारत की संभावित टीम में शामिल रही हैं। उन्होंने बताया कि रायपुर सेंटर के प्रभारी एसएस भदोरिया से एक दर्जन खिलाड़ियों की जानकारी एकत्रित करने कहा गया है। वहां से जानकारी जैसे ही भोपाल कार्यालय आएगी, रायपुर में इन खिलाड़ियों को डे-बोर्डिंग में प्रवेश दे दिया जाएगा।
श्री नायडु ने बताया कि रायपुर के सेंटर में तीरंदाजी को भी शामिल किया गया है। इसके लिए राजनांदगांव की कोच का रायपुर तबादला भी कर दिया गया है। राजनांदगांव के खिलाड़ियों को भी रायपुर के सेंटर में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि सेंटर के कयाकिंग खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ियों को बोर्डिंग में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर और किसी खेल में राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता मिलेंगे तो उस खेल को भी शामिल करने का प्रयास किया जाएगा।
मंगलवार, 23 अगस्त 2011
साई सेंटर के नए प्रभारी आज लेंगे प्रभार
रायपुर के साई सेंटर में पहले प्रभारी के रुप में बैडमिंटन के कोच शाहनवाज खान ने काम प्रारंभ किया था। कुछ समय बाद ही पारिवारिक परेशानी के कारण उन्होंने यहां से तबादले का आग्रह भोपाल क्षेत्रीय कार्यालय के निदेशक आरके नायडु ने किया। श्री खान के स्थान पर वालीबॉल के कोच एसएस भदोरिया को रायपुर भेजा गया। उन्होंने रायपुर आने के बाद कोच के साथ प्रभारी के रुप में काम तो 15 दिन पहले ही प्रारंभ कर दिया था, लेकिन अधिकृत रुप से उनको अब तक प्रभार नहीं मिला है। श्री खान सोमवार को यहां प्रभार सौंपने आए तो श्री भदोरिया यहां नहीं थे। वे मंगलवार को भोपाल से आएंगे तब उनको प्रभार सौंपा जाएगा।
बैडमिंटन टीम कल जाएगी
अंतर साई बैडमिंटन में खेलने के लिए रायपुर सेंटर के बालकों की टीम यहां से 24 अगस्त को धार के लिए रवाना होगी। कोच ज्योति ठाकुर ने बताया कि धार में 25 अगस्त से चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। इसमें खेलने जाने वाले खिलाड़ी लगातार अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी टीम पहली बार जा रही है, हमारे खिलाड़ी जिस तरह से तैयारी कर रहे हैं, उससे उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी जोन की टीम में स्थान बनाने में सफल होंगे।
रविवार, 21 अगस्त 2011
अंतर साई जूडो-वालीबॉल राजधानी में
सेंटर जोन की अंतर साई स्पर्धा की मेजबानी रायपुर के सेंटर को मिली है। सेंटर के प्रभारी एसएस भदोरिया ने बताया कि रायपुर में जूडो के मुकाबले 30 और 31 अगस्त को होंगे। इन मुकाबलों में रायपुर सेंटर के साथ भोपाल सेंटर के बालक और बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे। जबलपुर सेंटर में जूडो न होने के कारण वहां से कोई खिलाड़ी नहीं आएगा। वालीबॉल के मुकाबले 31 अगस्त से होंगे। इसमें रायपुर और भोपाल सेंटर की बालक और बालिकाओं की एक-एक टीम, जबलपुर सेंटर से बालक वर्ग में एक टीम और बालिका वर्ग में दो टीमें खेलेंगी। यहां होने वाले मुकाबलों के बाद टीम का चयन किया जाएगा। टीम का प्रशिक्षण शिविर रायपुर के सेंटर में लगेगा। यहां से टीम अंतर साई राष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने जाएगी।
मंगलवार, 9 अगस्त 2011
साई के खिलाड़ियों की मिले पदक
साई सेंटर रायपुर के खिलाड़ी सफलता की राह पर चल पड़े हैं। सेंटर की दो बालिका खिलाड़ियों को जहां जूडो में स्वर्ण पदक मिले हैं, वहीं बैडमिंटन खिलाड़ी वैभव तांबे ने राज्य का चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया है। सेंटर के फुटबॉल खिलाड़ी स्कूली खेलों में कमाल दिखा रहे हैं।
सेंटर के प्रभारी एसएस भदोरिया ने बताया कि सेंटर की कोच नरेन्द्र कम्बोज से प्रशिक्षण ले रही बालिका खिलाड़ी बरखा गुप्ता ने सब जूनियर राज्य चैंपियनशिप में 48 किलो से ज्यादा वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। एक और खिलाड़ी ज्योति रानी साहू ने 44 किलो से कम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। रायपुर में खेली गई जूनियर राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप में वैभव तांबे ने अंडर 19 वर्ग में एकल खिताब जीतने के साथ युगल वर्ग का फाइनल खेला और उपविजेता रहे। बैडमिंटन का प्रशिक्षण ज्योति ठाकुर दे रही हैं। श्री भदोरिया ने बताया कि सेंटर के फुटबॉल खिलाड़ी लगातार सफलता प्राप्त करके जिले और जोन की टीम में स्थान बनाने में सफल हो रहे हैं।
सेंटर के प्रभारी ने बताया कि 10 अगस्त से होने वाली अंतर साई जूडो स्पर्धा भी स्थगित कर दी गई है। इसके पहले वालीबॉल स्पर्धा भी स्थगित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि संभवत: अगले सप्ताह सभी स्पर्धाओं की नई तिथियां घोषित हो जाएगीं।
मंगलवार, 2 अगस्त 2011
अंतर साई वालीबॉल स्थगित
साई सेंटर रायपुर की मेजबानी में होने वाले अंतर साई वालीबॉल स्पर्धा स्थगित कर दी गई। यह स्पर्धा 3 अगस्त से होने वाली थी। नई तिथि साई सेंटर भोपाल द्वारा तय की जाएगी। इसी के साथ बैडमिंटन की स्पर्धा भी स्थगित की गई है। जूडो का आयोजन यथावत होगा।
साई सेंटर रायपुर के नए प्रभारी एसएस भदोरिया ने बताया कि भोपाल साई सेंटर से जानकारी दी गई है कि राष्ट्रीय स्तर पर वालीबॉल और बैडमिंटन की स्पर्धा में बदलाव किए जाने के कारण फिलहाल दोनो खेलों की अंतर साई स्पर्धा स्थगित की गई है। इनमें से एक खेल वालीबॉल की मेजबानी रायपुर सेंटर को मिली थी। जूडो की अंतर साई स्पर्धा 10 अगस्त से होगी।
कोचिंग प्रारंभ: सेंटर के नए प्रभारी और वालीबॉल के कोच एसएस भदोरिया ने सोमवार से खिलाड़ियों को सुबह के सत्र से प्रशिक्षण देना प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को अंतर साई स्पर्धा के लिए तैयार किया जा रहा है, ताकि स्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि वालीबॉल का आयोजन रायपुर की मेजबानी में होने से खिलाड़ियों को अपने मैदान में खेलने का फायदा मिलेगा।सोमवार, 1 अगस्त 2011
साई रायपुर को दो खेलों की मेजबानी
सेंट्रल जोन की अंतर साई सेंटर खेल चैंपियनशिप में रायपुर के सेंटर को दो खेलों वालीबॉल और जूडो की मेजबानी मिली है। ये खेल अगले माह होंगे। इधर सेंटर के नए प्रभारी एसएस भदोरिया आ तो गए हैं, पर वे प्रभारी का जार्च पुराने प्रभारी शाहनवाज खान के आने के बाद लेंगे। वैसे वे सोमवार से वालीबॉल खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने का काम प्रारंभ करेंगे।
सेंट्रल जोन में आने वाले तीन सेंटर रायपुर, भोपाल और जबलपुर के खिलाड़ियों के बीच रायपुर में 3 अगस्त से मुकाबले होंगे। सबसे पहले 3 से 5 अगस्त तक वालीबॉल में बालक और बालिका खिलाड़ियों के बीच मैच होंगे। इन मैचों से चुनी गई सेंट्रल जोन की टीम का 6 से 12 अगस्त तक प्रशिक्षण शिविर लगेगा, इसके बाद टीम राष्ट्रीय साई चैंपियनशिप में खेलने जाएगी। जूडो के मुकाबले 10 से 12 अगस्त को होंगे। इसमें चुने जाने वाले खिलाड़ियों को 13 से 19 तक प्रशिक्षण शिविर में रखा जाएगा।
रायपुर के सेंटर में नए प्रभारी एसएस भदोरिया पहुंचे। फिलहाल वे प्रभारी का काम दो जरूर देखेंगे, लेकिन उनको जार्च पुराने प्रभारी शाहनवाज खान के आने के बाद मिलेंगे। श्री भदोरिया ने बताया कि वे इसके पहले भोपाल के सेंटर में पांच साल तक प्रभारी रहने के साथ वहां वालीबॉल के कोच थे। 1982 में एनआईएस करने के बाद 1983 से वे साई में कार्यरत हैं।
रविवार, 31 जुलाई 2011
साई सेंटर में बालिका फुटबॉल भी जल्द
राजधानी के साई सेंटर में बालिका फुटबॉल को शामिल करने पर क्षेत्रीय निदेशक आरके नायडु सहमत हो गए हैं। बहुत जल्द बालिका फुटबॉल के साथ तीरंदाजी के खिलाड़ियों को भी सेंटर में मौका मिलेगा। साई सेंटर भोपाल के क्षेत्रीय निदेशक आरके नायडु का कहना है कि उनको इस बात की जानकारी मिली है छत्तीसगढ़ में बालिका फुटबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाली खिलाड़ी हैं, इसी के साथ सात खिलाड़ी भारतीय की संभावित टीम में रही हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी खेल में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को साई सेंटर में स्थान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसे ही रायपुर के सेंटर से बालिका फुटबॉल को शामिल करने के लिए वहां से पात्र खिलाड़ियों के बारे में जानकारी आएगी इसको शामिल कर लिया जाएगा।
श्री नायडु ने बताया कि रायपुर के सेंटर में तीरंदाजी के खिलाड़ियों को भी शामिल करने की योजना है। इस खेल में जो भी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुके हैं उनको सीधे प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेंटर में बालिका कबड्डी खिलाड़ियों को रखने की योजना थी, लेकिन इस खेल में राष्ट्रीय स्तर पर बालिका खिलाड़ियों ने कोई पदक नहीं जीता है इसलिए फिलहाल इस खेल पर विचार नहीं किया जा रहा है। कयाकिंग के डे-बोर्डिंग वाले खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ियों को बोर्डिंग में रखा जाएगा।
शुक्रवार, 29 जुलाई 2011
साई सेंटर के नए प्रभारी आज आएंगे
राजधानी के साई सेंटर के नए प्रभारी और वालीबॉल के कोच एसएस भदोरिया शुक्रवार को रायपुर आएंगे। वे बैडमिंटन के कोच और सेंटर के प्रभारी शाहनवाज खान का स्थान लेंगे। इधर सेंटर की बालिका खिलाड़ियों को इंडोर में शिफ्ट कर दिया गया है। साई ने अपना खेल कैलेंडर भी जारी कर दिया है।
स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के साई सेंटर के प्रभारी शाहनवाज खान को वापस भोपाल बुला लिया गया है। इस बारे में श्री खान ने बताया कि पारिवारिक कारणवश उन्होंने ही क्षेत्रीय निदेशक आरके नायडु ने आग्रह किया था कि उनको रायपुर के प्रभार से मुक्त किया जाए। उन्होंने बताया कि उनका स्थान लेने के लिए वालीबॉल के कोच एसएस भदोरिया 29 जुलाई को रायपुर पहुंच जाएंगे और अपना कार्यभार संभाल लेंगे। श्री खान ने बताया कि श्री भदोरिया के आने से वालीबॉल खिलाड़ियों को प्रशिक्षक भी मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके जाने से फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि बैडमिंटन के लिए कोच ज्योति ठाकुर आ गई हैं, अब वही खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगी। इधर इंडोर में बालिका खिलाड़ियों को शिफ्ट कर दिया गया है। आउटडोर में जब तक सीवर लाइन ठीक नहीं होती है, खिलाड़ी वहीं रहेंगी।
खेल कैलेंडर जारी
साई ने अंतर साई खेलों का कैलेंडर जारी कर दिया है। रायपुर के साई सेंटरों के खेलों के हिसाब ने यहां जानकारी भेजी गई है। एथलेटिक्स बालक-बालिका रनिंग एवेंट एलएनसीपीई में 15 से 17 सितंबर एथलेटिक्स टीम एवेंट पूणे में 5 से 7 अक्टूबर, बैडमिंटन लखनऊ में 15 से 17 अगस्त, फुटबॉल अंडर 17 दिल्ली में 2 से 8 अक्टूबर, जूडो गांधीनगर गुजरात में 22 से 27 अगस्त, वालीबॉल बेंगलुरु में 16 से 19 अगस्त और भारोत्तोलन गांधीनगर में 15 से 17 सितंबर तक।